कोरोना के चलते भारत के साथ साथ कई और देशो में लॉकडाउन हुआ जिसके चलते मशहूर टूरिस्ट प्लेस भी बंद कर दिए गए थे , पर अब सभी के लिए खुशी की बात यह है की उन सभी मशहूर टूरिस्ट प्लेस को खोल दिया गया है पर इन जगहो पर पहले जैसी भीड़ नहीं है साथ ही यह आने वाले लोगो के लिए कुछ सख्त नियम भी बनाए गए है ताकि कोरोना से बचा जा सके । तो चलिए बताते है कौन कौन से है वो दुनिया के मशहूर टूरिस्ट प्लेस जो अब खोल दिए गए है साथ ही कुछ टूरिस्ट प्लेस खुलने को तैयार है ।
जाने कौन से है भारत में टॉप 10 हिल स्टेशन
एक्रोपोलिस ऑफ एथेंस, ग्रीस
ग्रीस ने एथेंस और अन्य पर्यटन स्थलों को फिर से खोल दिया है। इसमें प्रमुख रूप से प्राचीन स्थल एक्रोपोलिस पर्यटक स्थल शामिल है। एथेंस का एक्रोपोलिस एक प्राचीन गढ़ है, जो एथेंस शहर के ऊपर एक चट्टानी तट पर स्थित है।

खुला स्वर्ण मंदिर
अमृतसर स्थित प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर पिछले काफी समय से बंद था। हाल ही में स्वर्ण मंदिर को आम लोगों के लिए सख्त नियमों के साथ खोला गया है।

कोटोकू -इन मंदिर, जापान
जापान की राजधानी टोक्यो के कुछ दूरी पर स्थित कामाकुरा के ‘कोटोकू -इन मंदिर’ को भी लोगों के लिए खोल दिया गया है। तस्वीर में आप एक जोड़ो को मंदिर से निकलते हुए देख सकते हैं।

भारत की 5 ऐसी जगहे जहां रहता है भूतों का बसेरा
श्री श्री राधा गोविन्द जी इस्कॉन मंदिर, अहमदाबाद
गुजरात के अहमदाबाद में स्थित श्री श्री राधा गोविन्द जी इस्कॉन मंदिर को भी लोगों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि अभी यहां काफी कम संख्या में भक्त आ रहे हैं। इस तस्वीर में एक महिला राधा और कृष्ण जी की तस्वीर को अपने फोन कैमरे में कैद करती हुई नजर आ रही है।

माचू पिचू के खंडहर, पेरू
दक्षिणी अमेरिका की एंडीज पर्वत श्रृंखला में पेरू के दक्षिणी हिस्से में स्थित माचू पिचू के खंडहरों को भी आम लोगों और सैलानियों के लिए खोलने की तैयारी चल रही है।

बैंककॉक का फेमस ग्रैंड पैलेस
बैंककॉक के फेमस ग्रैंड पैलेस को भी सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। पैलेस को देखने के लिए उमड़ी पर्यटकों की भीड़ में सुनहरी पृष्ठभूमि में रंग बिरंगे महल का लुत्फ उठाती एक युवती। यह पैलेस पिछले काफी समय से सैलानियों के लिए बंद था। खुलने के बाद यहां काफी कम संख्या में लोग आ रहे हैं।

पोम्पेई, इटली
इटली में स्थित ऐतिहासिक पोम्पेई को फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। यहां अब पर्यटकों देखा जा सकता है। इटली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी के बाद पर्यटन स्थलों को खोला गया है।

जानें यात्रा करना आपके लिए क्यों है अच्छा
एपोस्टोलिक पैलेस
वेटिकन सिटी में स्थित एपोस्टोलिक पैलेस से पोप फ्रांसिस को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती थी। इसे भी लॉकडाउन की वजह से बंद कर दिया गया था, लेकिन लोगों को इसके लिए इंतजार नहीं करना होगा।

अल-अक्सा मस्जिद, जेरूसलम
जेरूसलम में स्थित अल-अक्सा मस्जिद परिसर कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो महीने से बंद था। इस परिसर को हाल ही उपासकों और आगंतुकों के लिए फिर से खोला गया है। हालांकि खुलने के बाद से यहां आने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली है।

पैलेस ऑफ वर्सेल्स, फ्रांस
फ्रांस में लगभग 82 दिनों के लॉकडाउन का समापन होने वाला है। लॉकडाउन खुलने से एक दिन पहले पेरिस के पास स्थित पैलेस ऑफ वर्सेल्स के कोर्ट ऑफ ऑनर की सफाई की जा रही है।

जाने कौन से हैं बेस्ट 7 यात्रा बैग