Lockdown के चलते अगर आप है अपनों से दूर और आपको खाना बनाने में आती है परेशानी तब आपके पास एक ही रास्ता होता होता है और वो है ऑनलाइन खाना ऑर्डर पर कोरोना के चलते सावधानी बरतना भी बेहद जरुरी है आज हम आपको बताने जा रहे है ऑनलाइन ऑर्डर करने पर कौन सी बाते आपको अपने ध्यान में रखनी है।
अगर बचना है कोरोना के कहर से तो सुबह खाली पेट खाएं ये चीजें, हमेशा रहेंगे निरोगी, पाचन होगा बेहतर
नो कॉन्टेक्ट डिलीवरी
आजकल बहुत सी कंपनियों में ‘नो कॉन्टैक्ट डिलीवरी’ का ऑप्शन मिलता हैं। इस ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस में डिलीवरी ब्वॉय आपके द्वारा आर्डर किया गया फूड घर के बाहर छोड़ जाता है, जिसकी सूचना फोन पर नोटिफिकेशन के द्वारा मिल जाती है। ऐसे में आप किसी भी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें रहेंगे।
फूड बॉक्स को सैनिटाइज ना भुले
जिस डिब्बे में खाना आया है उसे लेने के बाद सैनिटाइज जरूर करें। असल में इसे कई हाथों द्वारा छुआ गया होता है। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा हो सकता है।
खाने को करे गर्म
ऑनलाइन आर्डर किए खाने को सीधा न खाकर उसे पहले अच्छए से ओवन या गैस पर गर्म करें। ऐसा इसलिए करना है क्योकि अगर कहीं कोरोना के कीटाणु उसपर लगें होंगे तो वो खत्म हो जाएंगे।
अगर बचना है Covid-19 के कहर से तो जरुर अपनाएं इन 6 तरीको को
फास्ट फूड ऑर्डर ना करें
फास्ट फूड ऑर्डर ना करें जब मजबूरी हो तो तभी ऑनलाइन फूड ऑर्डर करें। फास्ट फूड से दूर ही रहे जितना हो हेल्दी फूड ही खाएं
हाथ धोना न भूलें
फूड की डिलीवरी लेने और खाना खाने के बाद हाथों को सैनिटाइज या साबुन से अच्छी तरह धोना न भूलें।