फैशन युवा लड़कियों के लिए जितना महत्वपूर्ण होता है उतना ही टीनेजर्स लड़कियों के लिए भी होता है। क्योंकि टीन में लड़कियों में भी एक ख्वाहिश होती है कि वह दूसरों से सुंदर और आकर्षक दिखें। इसीलिए टीनेजर्स लड़कियां विभिन्न प्रकार के फैशन अपनाती हैं जिसकी वजह से बहुत बार उन्हें मज़ाक का सामना भी करना पड़ता है। इसलिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि टीनेजर्स लड़कियां सही फैशन अपनाएं जिससे कि वह स्टाइलिश और खूबसूरत लगे । आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे टीनेजर्स लड़कियों के लिए है ये बेस्ट 11 फैशन टिप्स।
विंटर के लिए बेस्ट बूट्स, जो आपकी ड्रेस पर लगेंगे बहुत स्टाइलिश
1, सही अनुपात में कपड़ों का चुनाव करें
टीनेजर्स लड़कियों के लिए सबसे जरूरी है कि वह सही अनुपात में कपड़े पहनें क्योंकि अगर आप सही अनुपात में कपड़ों का चयन नहीं करती हैं तो आप फैशन के मामले में दूसरों से पीछे रह सकती हैं। इसके लिए आप मैक्सी ड्रेस के ऊपर क्रॉप्ड जैकेट, स्किनी पैंट के साथ एक लंबी टी शर्ट , पेंसिल स्कर्ट के ऊपर ट्यूनिक पहन सकती हैं। बता दें कि इस तरह के ड्रेस में टीनएजर लड़कियां बहुत स्टाइलिश लगते हैं।
इसे स्वयं करें: पुराने कपड़ो को कैसे करे नया और स्टाइलिश
2, वजन पर नहीं अपने कपड़ों की फिटिंग पर ध्यान दें
आमतौर टीनेजर्स लड़कियां अपने वजन को लेकर भी बहुत ज्यादा चिंतित रहती हैं और वजन कम करने के लिए विभिन्न तरीके भी अपनाती हैं लेकिन यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वजन कम करना फैशनेबल बनने के लिए जरूरी नहीं है।इसलिए टीनेजर्स लड़कियों को बता दें कि ट्रेंडी दिखने के लिए वजन घटाने की जरूरत नहीं होती है। इसलिए अगर आप फैशनेबल दिखना चाहती हैं और ट्रेन्ड के साथ भी चलना चाहती है तो इसके लिए आप अपने लिए ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जो आप पर फिट बैठे। इसलिए टीनेजर्स लड़कियां इस बात का ध्यान रखें कि वह जो भी कपड़े पहनें वह उनके शरीर पर पूरी तरह से फिट आने चाहिए।
इसे स्वयं करें: पुराने कपड़ो को कैसे करे नया और स्टाइलिश
3, अपने स्टाइल को सिंपल और मैक्सिमम वर्सेटाइल रखें
टीनेजर्स लड़कियों को चाहिए कि वह अपने स्टाइल को सिंपल रखने के साथ-साथ उसे काफी Versatile रखें क्योंकि इस तरह से उनकी पर्सनालिटी बहुत ही अट्रैक्टिव लगेगी। इसके लिए वह जींस पहन सकती हैं क्योंकि जींस दिन या रात किसी भी समय पहन कर स्टाइलिश लगा जा सकता है।यहां बता दें कि किसी भी कलरफुल स्किनी जींस के साथ एक सिंपल ब्लेजर बेहद आकर्षक और ट्रेंडी लगता है इसलिए स्किनी गर्ल्स के लिए यह बेहद उपयुक्त चॉइस है।अगर आप हाई हील्स पहन लेती हैं तो आपका कैजुअल ड्रेस एक पार्टी ड्रेस में बदल जाता है।
इंडियन फैशन : भारत के 6 पारंपरिक ड्रेपिंग साड़ी स्टाइल
4, सही रंगों का चयन करें
टीनेजर्स लड़कियों को चाहिए कि वह जब भी कोई ड्रेस अपने लिए खरीदे तो उसके लिए वह केवल वही रंग चुनें जो उनकी स्किनटोन के अनुसार हों।अगर आपको यह नहीं पता कि आप किस प्रकार से अपने लिए सही रंगचुनें तो यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह देखने के लिए आप उस रंग को सूरज की रोशनी में अपने चेहरे के बिल्कुल पास लगा कर देखें कि क्या आपका चेहरे और आंखोंमें चमक आ गई है और अगर ऐसा है तो वह रंग आपके लिए बेहद उपयुक्त है।इसके अलावा बता दें किजो रंग आपके चेहरे पर ग्लो नहीं लाता और आंखों के नीचे काले घेरे बना देता है वह रंग आपको कभी भी प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि वह आपकी स्किनटोन के अनुरूप नहीं होता है।
इस मानसून जरूर ट्राई करे ये 5 सुपरकूल हेयरस्टाइल्स
5, कलर फुल सनग्लासेस पहनें
अगर आप एक टीनेजर्स लड़की हैं और आप अपनी पूरी पर्सनालिटी को अपडेट करना चाहती है तो इसके लिए आप कलर फुल सनग्लासेस पहनें क्योंकि यह आपकी लुक को ट्रेंडी बनाने के अलावा आपको अट्रैक्टिव भी बनाएंगे।यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि आप केवल उन्हीं रंगों के सनग्लासेस पहने जो रंग ट्रेन्ड में हों।
अगर आप भी है आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनने के शौकीन तो दिल्ली की ये मार्केट हैं आपके लिए सबसे बेस्ट
6,स्टाइलिश हेयरस्टाइल
टीनएजर लड़कियों के लिए एक स्टाइलिश हेयर कट बहुत अधिक महत्वपूर्ण है और इसके लिए सबसे बेहतर यह है कि आप जो भी हेयर स्टाइल नया हो उसे अपनाएं या फिर किसी सेलिब्रिटी या style icon के हेयरकट को भी अपनाया जा सकता है।अकसर टीनएजर लड़कियां हेयर कट के मामले में थोड़ा सा हिचकिचाती हैं तो इसके लिए हम आपसे यही कहेंगे कि आपको बिल्कुल भी झिझकने की जरूरत नहीं है और बेफिक्र होकर कोई भी ट्रेंडी और नया हेयर स्टाइल अपनाएं।
जानिए आपकी स्किन टोन पर जंचता है कौन सा रंग
7,नई फैशन शैलियों को अपनाएं
टीनएजर लड़कियों के लिए यह जानना भी बेहद महत्वपूर्ण है कि उनके ऊपर सबसे अच्छी कौन सी चीज लगती है।अगर आप यह जानना चाहती हैं तो इसके लिए बहुत सिंपल सा तरीका है वह यह कि आप इसके लिए अलग-अलग तरह के स्टाइल को अपनाएं और जो स्टाइल आपके ऊपर सबसे ज्यादा अच्छा लगे उसी को चुनें। इसके अलावा बता दें कि आपके वार्डरोब में सिंपल कपड़ों के साथ साथ एक्सेसरीज भी होनी चाहिए जिन्हें आप को मिक्स एंड मैच करके इस्तेमाल करना आना चाहिए।
फैशन अलर्ट : क्या आप भी करते है साड़ी पहनते वक्त ये 8 गलतियां ?
8, अपनी एक लुकबुक बनाएं
जब भी आप कोई ड्रेस पहनें तो अगर आपकी सभी लोग तारीफ करें तो समझ लीजिए कि वह आउटफिट आपके लिए बेस्ट है इसलिए आपको चाहिए कि जब भी आपको तारीफ मिले तो आप अपने फोन से अपनी एक फोटो खींच लें। इसके साथ साथ आपको यह भी पता होना चाहिए कि जब भी आप लोगों के बीच में जाएं तो आपको किस प्रकार से ड्रेसअप करना चाहिए।
हर लड़की को पता होने चाहिए ये 9 लाइफ चेंजिंग ब्रा हैक्स
9, एक बेहतरीन बजट बनाएं
खुद को स्टाइलिश और ट्रेंडिंग बनाने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप अपने आउटफिट पर बहुत ज्यादा खर्च करें क्योंकि यह समझदारी नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि टीनएजर लड़कियों की लंबाई और शरीर का आकार वक्त गुजरने के साथ बदल जाता है इसलिए बहुत महंगे आउटफिट खरीदने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं होती है। इसके साथ साथ जिस तरह से बड़ी उम्र के लोग अपने कपड़ों और चीजों की देखभाल करते हैं उस तरह से टीनएजर लड़कियां नहीं कर पाती हैं। तो इसलिए बेहतर यही होगा कि कम बजट में ही एसेसरीज,बैग्स,जूते,ज्वेलरी इत्यादि को खरीदें।
जाने कौन से है 5 तरह के अंडरगारमेंट्स जो होने चाहिए हर लड़की के पास
10, क्रिएटिव बनें और मौसम के अनुसार आउटपुट चुनें
टीनेजर्स लड़कियों को चाहिए कि मौसम के अनुसार ही आउटफिट पहनें। इसलिए जब सर्दियों का मौसम आए तो उसमें उन्हें चाहिए कि वह गहरे रंगों को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। इसी प्रकार गर्मियों के मौसम में हल्के और स्टाइलिश कपड़े चुने।इसके साथ-साथ टीनएजर लड़कियों को फैशन के अनुसार आउटफिट पहनने के लिए थोड़ा सा क्रिएटिव और स्मार्ट बनना होगा ताकि अपनी क्रिएटिविटी का प्रयोग करके अपनी वार्डरोब में मौजूद चीजों से ही अलग-अलग स्टाइल क्रिएट कर सकें।
जाने कौन से है महिलाओं के लिए 5 बेस्ट सस्टेनेबल क्लोथिंग ब्रांड्स ( sustainable clothing brands)
11, स्किन का भी रखें ख्याल
टीनेजर्स लड़कियों के चेहरे पर आमतौर पर कील मुंहासों की समस्या बनी रहती है जिसके लिए उन्हें चाहिए कि वह अपनी त्वचा की देखभाल पूरी तरह से करने के साथ-साथ भरपूर मात्रा में पानी पिएं।इसके अलावा यह भी बता दें कि टीनेजर्स लड़कियों को बहुत ज्यादा मेकअप करने से भी बचना चाहिए। कई बार टीनेजर्स लड़कियां सही जानकारी नहीं होने की वजह से अपने चेहरे पर बहुत ज्यादा मेकअप कर लेती हैं जिसकी वजह से उनकी पूरी पर्सनालिटी खराब लगती है इसलिए जब भी मेकअप करें तो बहुत हल्का सा करें।