हम सभी ने फिल्मों में भी कई बार देखा होगा कि कैसे डरावने सीन में लोग डर जाते हैं। वे जंगलों में, इमारतों में अपनी जान बचाने के प्रयास या फिर ऊपरी चक्कर को खत्म करने के लिए भाग-दौड करते हैं पर असल जिंदगी में सभी के मन में ये सवाल हमेशा से रहता है कि क्या सच में भूत होते है ? और आज तक इस सवाल का जवाब शायद ही किसी को मिल पाया है । आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी डरावनी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें कभी मजाक में नहीं लिया जा सकता क्योंकि ये ऐसे जगहें हैं जहां एक नहीं, दो नहीं, बल्कि सैकड़ों लोगों को भुतहा अनुभव हुए हैं और अगर आपको ऐसे मंजर देखने की कभी इच्छा हो तो आप इन जगाहो को देखने जा सकते है ।
जानें यात्रा करना आपके लिए क्यों है अच्छा
भानगढ़ का किला
राजस्थान के जयपुर और अलवर के बीच पड़ने वाला भानगढ़ का किला भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है इस जगह के बारे में लोगो का कहना है की रात के 12 बजे के बाद यहाँ पर भूतो का डेरा लगता है।
और यहां पर कोई भी रात नहीं गुजार सकता क्योंकि जो भी यहां पर रात के वक्त रुकता है सुबह उसकी मौत हो जाती है, या फिर वो अजीबो गरीब हरकते करने लगता है भानगढ़ के इस किले के उपर कई सारी टीवी सीरियल बन भी चुके हैं किले पर एक तांत्रिक का श्राप है ।
कैण्ट एरिया जो है भूतों का अड्डा
भारत की राजधानी दिल्ली का कैण्ट एरिया भी भूतों का अड्डा है। इस एरिया के बारे में बोला जाता है की रात के वक्त एक लड़की यहां पर लोगो से लिफ्ट मांगती है और जो कोई भी उस लड़की को लिफ्ट दे देता है उसके साथ कुछ अनहोनी हो ही जाती है ।
दिल्ली के इस इलाके में लोगो ने कई बार एक सफ़ेद साड़ी पहने हुए एक महिला को लिफ्ट मांगते हुए देखा है लोग ये भी कहते हिं कि अगर कोई उसको लिफ्ट देने से इनकार कर देता है तो वो तेज गति से उसका पीछा करने लगती है हम आपको ये भी बता दें कि कई लोगो ने देखा है ।
राज किरण होटल
राज किरण होटल जो की लोनावला में है, इस होटल का एक कमरा आत्माओ की चपेट में है और यहाँ पर कोई भी रहने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। लोगो का कहना है की रात को सोते समय कोई उनकी चादर को खींचता है और अजीबो-गरीब आवाजे भी सुनाई देती है, कभी-कभार लोगो को घायल करने की भी कोशिश की गयी है।
जाने कौन से हैं बेस्ट 7 यात्रा बैग
दमस बीच
दमस बीच गुजरात में है काफी समय पहले यहां जलती कब्र का ठिकाना था लोगो की माने तो आज भी अजीबो-गरीब आवाजे भी सुनाई देती जो काफी डरावनी भी होती है ।
रामोजी फिल्मसिटी
रामोजी फिल्मसिटी हैदराबाद में है ये एक ऐसी जगह है जहां पर पहले कब्रिस्तान था और उस कब्रिस्तान की आत्माए आज भी यहां पर भटकती है, और वो सब आत्माए मृत सैनिको की है आपको ये भी बतादे की यहां पर शूटिंग के दौरान लाइटमैन और कैमरामैन भी बहुत बुरी तरह से घायल हुए है ।