आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आएं हैं benefits of rose water यानी गुलाब जल से त्वचा को मिलने वाले 7 बड़े फ़ायदे के बारे में जानकारी। जो लड़कियां या महिलाएं अपनी त्वचा की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं उन्हें चाहिए कि वह नियमित रूप से गुलाब जल का इस्तेमाल करें। क्योंकि यह स्किन को सुंदर बनाने के लिए काफी ज्यादा असरदार होता है।
आज हम आपको बताएंगे उन खास पांच बड़े फायदों के बारे में जो आपकी स्किन को गुलाब जल का इस्तेमाल करने से मिलते हैं।
गुलाब जल से मिलने वाले 7 बड़े फायदे
S N | Rose Water Benefits |
1 | ओपन पोर्स और मुहांसों को करता है ठीक |
2 | स्किन की खोई हुई चमक वापस लाए |
3 | स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए है बेस्ट |
4 | स्किन टैनिंग को करे ठीक |
5 | त्वचा के डार्क स्पॉट करे ठीक |
6 | सनबर्न को करता है ठीक |
7 | नहाने के पानी में करें यूज |
ओपन पोर्स और मुहांसों को करता है ठीक
गुलाब जल के अंदर एस्ट्रिजेंट पाया जाता है जिसकी वजह से जब आप इसे अपनी स्किन के ऊपर इस्तेमाल करती हैं तो उससे आपके पोर्स खुलकर क्लीन हो जाते हैं और उनमें जितना भी मैल या धूल मिट्टी जमा हो चुका होगा वह सब भी साफ़ हो जाएगा।
इसके लिए आपको चाहिए कि आप इसका इस्तेमाल टोनर की तरह करें। यह बाज़ार में बिकने वाले महंगे टोनर से बेहतर तरीके से आपकी स्किन की टोनिंग कर सकता है।
स्किन की खोई हुई चमक वापस लाए
जिन लोगों की स्किन पर धूल या मिट्टी की वजह से परत जम गई है जिससे उनकी त्वचा मुरझाई हुई और बेरोनक हो गई है तो उन्हें चाहिए कि वह अपने फेस की क्लीनिंग के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें।
चेहरे की क्लीनिंग के लिए एक कॉटन बॉल लेकर उसमें गुलाब जल लगाकर अपना चेहरा अच्छी तरह से साफ करें। ऐसा आप हर दिन करेंगी तो उससे आपका चेहरा साफ भी होगा और उस पर ग्लो भी आएगा।
स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए है बेस्ट
रोजवॉटर को आप अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां आपको बता दें कि इससे ना सिर्फ आप अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज कर सकेंगी बल्कि आपका चेहरा भी खिला खिला और बेदाग बन जाएगा।
इसके लिए आप हर रात गुलाब जल में ग्लिसरीन और नारियल का तेल मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं। यह आपकी ड्राई स्किन को भी गहराई से नमी पहुंचा कर ताज़ा बनाएगा।
स्किन टैनिंग को करे ठीक
जिन लोगों को स्किन टैनिंग की समस्या है उन्हें चाहिए कि वह गुलाब जल की हेल्प से उसे दूर करें। इससे आपकी त्वचा की टैनिंग दूर होने के साथ-साथ आपके चेहरे पर ग्लो भी आएगा।
यहां आपको बता दें कि इसके लिए आपको गुलाब जल में तुलसी की पत्तियों का रस निकालकर मिला लें और इसे किसी बोतल में भरकर रख लें। अब इसको हर दिन कम से कम तीन बार अपने चेहरे पर लगाएं। तरह से चार हफ्तों में आपके चेहरे की ट्रेनिंग पूरी तरह से दूर हो जाएगी।
त्वचा के डार्क स्पॉट करे ठीक
जिन लोगों के फेस पर डार्क स्पॉट हैं तो उन्हें चाहिए कि वह सप्ताह में कम से कम 2 बार गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर उसका फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं।
यहां बता दें कि जब आप रेगुलर ली गुलाब जल को और मुल्तानी मिट्टी को अपने चेहरे पर लगाएंगे तो उससे आपके चेहरे से डार्क स्पॉट के साथ साथ एजिंग के निशान भी दूर होंगें।
सनबर्न को करता है ठीक
अगर कभी आपकी त्वचा सूरज की धूप से जल गई है या झुलस गई है तो ऐसे में वहां पर आप रोज वॉटर का यूज़ कर सकती हैं। इस तरह से आपकी स्किन ताजा भी हो जाएगी और सनबर्न से आपको छुटकारा भी मिल जाएगा।
इसके लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि एक कॉटन बॉल लेकर उसको रोजवॉटर के अंदर डुबो दीजिए और फिर अपनी उस त्वचा पर इसे लगाएं जहां पर सनबर्न की परेशानी है।
नहाने के पानी में करें यूज
रोजवॉटर को नहाते टाइम पानी में मिलाने से आपकी त्वचा को काफी ज्यादा ताजगी और ठंडक महसूस होगी। यहां बता दें कि गर्मी के उमस भरे दिनों में अगर आप गुलाब जल को पानी में डालकर नहाएंगी तो आप एकदम से खुद को रिफ्रेश महसूस करेंगीं।
साथ ही यह भी बता दें कि अगर आप चाहें तो नहाते टाइम गुलाब जल के साथ-साथ एसेंशियल ऑयल भी पानी में मिक्स कर सकती हैं। इस तरह से आप गर्मी के दिनों में भी सुबह से लेकर शाम तक खिली खिली रहेंगीं।