किसी भी मौसम में यात्रा करते समय आपको अपने साथ कुछ ज़रूरी चीज़ों को हमेशा साथ रखना चाहिए ताकि यात्रा के दौरान आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े । तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनको अपने साथ रखने से आपको कम से कम परेशानी को सामना तो नही ही करना पडेगा साथ ही अपका सफर भी और सुहावना हो जाएगा ।
कुछ खास है ऐक्रेलिक कुर्सीयां पर सावधानिया भी है जरुरी
1 पानी की बोतल और ग्लूकोज़
यात्रा पर निकलते समय आप अपने साथ पानी की बोतल को जरूर रखें क्योंकि पानी हमारे शरीर की पहली आवश्यकता है । इसके साथ-साथ आप ग्लूकोज ड्रिंक भी रखें । इसका फ़ायदा यह होगा कि यदि आपको सफ़र के दौरान कुछ खाने को ना मिले तो ग्लूकोज ड्रिंक पीने से आपको एनर्जी मिलेगी ।
2 एनर्जी बार
यात्रा के दौरान बहुत अधिक खाना ना खाएं और हैवी खाने से भी परहेज़ करें । यदि आप बहुत अधिक मसालेदार और तले हुए भोजन को खाएंगे तो उससे आपकी तबीयत बिगड़ सकती है ।
इसलिए उचित यही होगा कि आप अपने पास एनर्जी बार रखें क्योंकि इनसे आपको ताकत मिलेगी और आपकी तबीयत भी ख़राब नहीं होगी ।
3 रिचार्जेबल टॉर्च
यदि आप ट्रैकिंग या कैंपिंग के लिए निकल रहे हैं तो आप अपने सामान में रिचार्जेबल टॉर्च रखना ना भूलें । यात्रा के दौरान अंधेरा होने पर टॉर्च आपको रास्ता दिखाने में सहायता करेगी ।
4 स्मार्ट वॉच
स्मार्ट वॉच की खासियत यह है कि यह आपको स्थान, दूरी और मौसम जैसे कई अलर्ट देता है । इससे आपको यात्रा के समय मौसम यह दूरी जैसी चीजों को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी ।
जानें कैसे रखें गर्मियों में अपने घर को ठंडा
5 वेट टिशू
यात्रा के दौरान हर समय आप को पानी नहीं मिल सकता, ऐसे में आपका चेहरा बुझा-बुझा और थकावट से भरा लगने लगता है । इसलिए आप वेट टिश्यूज़ अपने पास रखें और आवश्यकता पड़ने पर अपना चेहरा उनसे साफ कर लें ।
6 सनग्लासेस
यदि आप तपती गर्मी में यात्रा पर निकले हैं तो आप अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए सनग्लासेस का प्रयोग करें ताकि आपकी आंखें सूर्य की यूवी रेज़ से सुरक्षित रहें ।
7 सनस्क्रीन और सैनिटाइजर
सनस्क्रीन और सैनिटाइजर यह दोनों ही यात्रा में आप अपने साथ रखें । सूरज की तेज किरणों से आपके शरीर पर टैनिंग हो सकती है इसलिए कोई अच्छा सा सनस्क्रीन अपने साथ रखें और हर 2 घंटे बाद उसे अपने चेहरे पर लगा लें । इसके साथ ही आप सफर में हाइजीन मेंटेन रखें । इसके लिए आप सैनिटाइजर को अपने साथ रख सकते हैं और जब आपको इसकी आवश्यकता हो तो इस्तेमाल कर सकते हैं ।