ये बात किसी से नहीं छुपी है की अक्षय कुमार बॉलीवुड का बड़ा नाम है लोग जितना उनको पसंद करते है उससे कई ज्यादा उनकी फिल्मो को प्यार देते है बीते साल अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’ के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैन्स इसको लेकर एक्साइटेड हैं। वही अब अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम को उसकी लीड हीरोइन मिल गई है मूवी में अक्षय कुमार के अपोजिट वाणी कपूर को साइन कर लिया गया है । वाणी ने इंस्टा पर ये खुशखबरी शेयर की ।
नेपोटिज्म’ को मात दे चुके है बॉलीवुड के ये 9 सितारे
क्या कहती है वाणी कपूर
वाणी कपूर ने अक्षय के साथ फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर बताया कि वे इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं । उन्हें अब बेल बॉटम की शूटिंग शुरू होने का इंतजार है । अक्षय कुमार और वाणी कपूर की केमिस्ट्री तस्वीरों में देखते ही बनती है ये पहली बार होगा जब पर्दे पर अक्षय संग वाणी की जोड़ी देखने को मिलेगी ।
इन एक्ट्रेसेज़ ने शेयर की सोशल मीडिया पर ‘नो मेकअप’ सेल्फी
2021 में रिलीज करने की तैयारी
फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग लंदन में होनी है । हालांकि वाणी के शूट से जुड़ी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। बेल बॉटम को रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट करेंगे । फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है ।मूवी को 2 अप्रैल 2021 में रिलीज किया जाएगा ।