कोरोना वायरस जैसी बिमारी से शायद ही अब कोई अंनजान है जैसे जैसे ये बढ़ता जा रहा है लोगो को अपनी चपेट में लेता चला जा रहा है कोरोना वायरस तेज़ी से भयानक आपातकाल जैसी स्थिति में तबदील हो रहा है। अभी तक दुनिया भर में करीब 91 हज़ार से ज़्यादा लोग इस ख़तरनाक इंफेक्शन का शिकार हो चुके हैं, वहीं 3000 से ज़्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इस वायरस को फैलने के लिए बस 10 संकैड का समय लगता है ये आम खांसी जुकाम से शुरु होकर ख़तरनाक इंफेक्शन में बदल जाता है सभी सरकारो ने साफ कर दिया है अगर इस ख़तरनाक इंफेक्शन से बचना है तो घरो से बाहर ना निकले और कुछ दिनो के लिए बहार के लोगो से दुरी बना ले
इन 5 चीजों के सेवन से आप कर सकते है आपनी इम्युनिटी को मजबूत और रहे सकते है कोरोना वायरस से दूर
अब तक हजारो लोग इंफेक्शन का शिकार हो चुके हैं ऐर अपनी जान गवां चुके है उनमे से एक है अमेरिका के मशहूर स्क्रीनराइटर 81 वर्षीय टैरेंस मैकनेली जो की कोरोना वायरस का शिकार थे और 24 तारीख को टैरेंस मैकनेली मौत हो गई है। बताया जा रहा है मैकनैली ने मंगलवार को फ्लोरिडा के अस्पताल में अंतिम सांस ली । टैरेंस प्रतिष्ठित एमी और टोनी अवॉर्ड्स से सम्मानित थे. टैरेंस मैकनेली का इंडस्ट्री में 60 सालों का करियर था उनके बेहतरीन कामों में प्ले लव वैलोर कंपैशन, मास्टर क्लास के अलावा बुक किस ऑफ द स्पाइडरवुमन, रैगटाइम शामिल हैं । टैरेंस ने प्रवक्ता की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि टैरेंस लंग कैंसर के सर्वाइवर थे ।
जैसे ही सोशल मीडिया पर टैरेंस के निधन की खबर आई, फैंस और सेलेब्स दंग रह गए ब्रिटिश एक्टर और कॉमेडियन जैम्स कॉर्डन ने टैरेंस के निधन पर दुख जताते हुए लिखा- वे सच में जैंटलमैन थे. थियेटर के प्रति उनका कमिटमेंट देखने लायक था. मै उन्हें काफी मिस करुंगा । बीते साल ही उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट इन थियेटर का टोनी अवॉर्ड मिला। हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक मैकनैली 90 के दशक से ही फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज थी।
Saddened to hear of the passing of Terrence McNally. He was an absolute gentleman and his commitment to the theatre was unwavering. He will be missed by so many of us x
— James Corden (@JKCorden) March 24, 2020
source : jamescorden / twitter
इसके अलावा वे अपने नाटकों में भी समलैंगिक युवकों के बारे में खुले तौर पर लिखते थे। एक्टर जॉर्ज ताकी ने ट्वीट कर टैरेंस की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि, अगर आप अभिनेता हैं तो आपके पास शानदार मौका है कि आपने उनके साथ काम किया है।
Terrence McNally, Tony-Winning Playwright, Dies of Coronavirus Complications https://t.co/1eqLetL6lI
— Variety (@Variety) March 24, 2020
source : variety / twitter
कोरोना की चपेट में हॉलिवुड से बॉलिवुड तक के कई सितारे
इन तरीको से बचे कोरोना वायरस से :
कोरोना वायरस से बचने का बेहद आसान तरीका है कि आप बार-बार अपनी नाक, आंख और मुंह में हाथ लगाने से बचें।
यदि आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट खासकर मेट्रो और बसों में सफर कर रहे हैं तो अपने चेहरे को मास्क से ढक कर रखने की कोशिश करें।
लिहाजा इस वक्त जब कोरोना वायरस का डर देशभर में फैला हुआ है, बेहतर होगा कि आप किसी से हाथ मिलाने की बजाए उन्हें दूर से ही नमस्ते करें।
आप मुलेठी का सेवन करके अपनी इम्युनिटी को मजबूत बना सकते हैं और कोरोना वायरस के संक्रमित होने से बचे रह सकते हैं।
कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए अपनी डायट चार्ट में मशरूम को शामिल करना न भूलें। शिटेक मशरूम को बीटा-ग्लूकोन के साथ पैक किया जाता है।