अनन्या पांडे कभी अपने फैशन को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं तो कभी अपनी फिल्मो को लेकर चर्चा में रहती हैं।पर इस बार चंकी पांडे की बेटी किसी और वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फिल्म पति पत्नी और वो और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नज़र आईं अनन्या पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज़्म पर बात की थी। इसी के साथ इस इंटरव्यू में अनन्या पांडे के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी समेत कई न्यू कमर्स शामिल थे।पर इस इंटरव्यू में अनन्या ने कुछ ऐसा बोला जिसके बाद अनन्या पांडे का सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर छा रही है पंजाब की कटरीना कैफ
अनन्या ने बोली ये बाते
इस इंटरव्यू में अनन्या ने नेपोटिज़्म पर कहा, कि मेरे पिता ने कभी धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम नहीं किया है, ना ही वो कॉफी विद करण में आए हैं, इसलिए ये इतना आसान नहीं हैं जितना दिखता है, इस इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे ने कहा स्टारकिड होने के बाद भी उन्होंने फिल्मों में आने के लिए काफी स्ट्रगल किया फिल्मों में आना कोई आसान काम नही हैं।
हॉलीवुड की इस सिंगर को याद नहीं आखिरी बार कब नहाई थी
सिद्धांत चतुर्वेदी ने दिया जवाब
इस पर गली बॉय में नजर आ चुके सिद्धांत चतुर्वेदी ने जवाब देते हुए कहा हमारे सपने जहां पुरे होते हैं वहां से स्टारकिड का स्ट्रगल शुरु होता हैं।
source : siddhantchaturved / instagram
जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सिद्धांत चतुर्वेदी की तरीफो के पुल बांधे जा रहे हैं और मीम्स के जरिये अनन्या का मज़ाक उड़ाया जा रहा है।
अनन्या पांडे का मॉडलिंग करियर
अनन्या ने 2017 में ही पेरिस में होने वाले वेनिटी फेयर पत्रिका कार्यक्रम में भाग लिया। पुरे विश्व से में केवल 20–25 लड़कियों का चयन किया जाता है जिनकी उम्र केवल 16 से 22 के बीच की हो उस प्रतियोगिता में चयन होना भी बहुत बड़ी बात मानी जाती है ।
source : ananypanday / instagram
अनन्या ही केवल ऐसी है जो यूरोपीय डेनिम ब्रांड की ब्रांड अम्बेस्डर हैI उन्होंने लैक्मे लव लिप के लिए भी एडवेर्टीस्मेंट में काम किया है ।
सोशल मीडिया पर लोगो का रिएक्शन
अनन्या का ये वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स जमकर उनपर हंस रहे हैं इसी के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं एक यूजर ने लिखा ” सिल्वर स्पून के साथ पैदा हुईं, धीरू भाऊ अंबानी स्कूल से पढ़ाई की, लॉस एंजलिस से ग्रेजुएशन, और करण जौहर की फिल्म से डेब्यू ”
” वही एक मीम में अनन्या कहती हैं की उन्होंने स्ट्रगल किया है नीचे चंकी पांडे कहते है शी इज़ जोकिंग ”
“कुछ लोगो ने कहा शायद अनन्या को पता नही की स्ट्रगल क्या होता हैं ”