मेसी बन
इस हेयर स्टाइल के लिए सबसे पहले आपको बालों को कलर करे । आगे के बालों को बैक कॉम्बिंग करके छोटी- छोटी लटों को लेकर पीछे की ओर लेफ्ट से राइट और राइट से लेफ्ट की ओर पिनअप करते जाएं। हल्के हाथों से मेसी बन बनाना होगा। इस मेसी बन को मोगरा के फूलों से सजाने से यह खूबसूरत ब्राइडल मेसी बन तैयार हो जाएगा।
अरेंज्ड मैरिज से जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प बातें
ब्रेड के फ्लोरल एक्सेसरी
ये ब्राइडल हेयरस्टाइल काफी खूबसूरत है लेकिन यह तभी खूबसूरत लगता है जब बालों को कलर किया जाता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले बालों को कर्ल कर ले । फिर आगे के बालों को उठाकर दोनों तरफ से फ्रेंच ब्रेड बनाकर पीछे की तरफ लाएं और दोनों ओर की ब्रेड को मिलाकर एक ब्रेड पीछे बनाएं। ऊपर से फ्लोरल एक्सेसरी लगा दें।
हमेशा छाया रहता है इस तरह की जूलरी का ट्रेंड
खजूरी चोटी
इस हेयर स्टाइल की खूबसूरती के लिए सबसे पहले बालों को कलर किया जाता है। इसके बाद आगे के बालों को बैक कॉम्बिंग करके पीछे पफ बनाया गया है और पीछे के बालों की हेयर एक्सेसरी के साथ खजूरी चोटी बना ले । इस खजूरी चोटी को दोनों ओर से खींचकर ढीला कर ले है जिससे यह मोटी दिखाई देती है। इसके बाद ऊपर के पफ से बचे बालों की चोटी बनाकर जूड़े की तरह खजूरी चोटी के चारों ओर लपेट ले ।
शादी में दिखना है सबसे अलग तो पहने ये जूलरी
गुलाबों को मिलाकर बना ले जूड़ा
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आगे के बालों की बैक कॉम्बिंग की जाती है और धीरे-धीरे सारे बालों को बैक कॉम्ब करके हेयर फिक्सर का स्प्रे कर लिया जाता है। फिर आगे के बालों को मिलाकर पफ बना ले और पीछे के बालों से स्टफिंग की सहायता से जूड़ा बना ले इसके बाद अपनी ड्रेस के कलर के खूबसूरत गुलाबों को मिलाकर इस जूड़े को सजा ले ।
शादी में होती है ये चीज सबसे खास
जूड़ा और उसके नीचे एक चोटी
ये हेयरस्टाइल खासतौर पर साउथ इंडिया में बनाया जाता है। इसमें सेंटर पार्टिंग की जाती है इसके बाद बालों से ऊपर एक जूड़ा और उसके नीचे एक चोटी बनाई जाती है। इसके बाद फूलों के गजरे और हेयर एक्सेसरीज़ से इस तरीके से सजाया जाता है कि जूड़ा दिखाई ही नहीं देता। आप भी इसको अपना सकती है ।
क्रिम्प हेयरस्टाइल्स
इसमें सबसे पहले क्रिंपिंग मशीन से सारे बालों को क्रिम्प कर ले जिससे बालों में बहुत सारा वॉल्यूम आ जाता है। बैक कॉम्बिंग करके बालों को क्राउन एरिया तक जाते हुए आधे बालों को उठाकर लेफ्ट के बालों को राइट और राइट के बालों को लेफ्ट में किया जाता है। दोनों साइड से एक-एक लट को उठाकर प्रेसिंग मशीन से प्रेस की जाती है एंड में स्टोन्स की एक्सेसरीज़ से बालों को सजा ले ।
वेडिंग सीजन ने लगाए ट्रेंडी लंहगो पर चार चांद
फ्लोरल हेयरडू सिंपल जूड़ा
इस ब्राइडल फ्लोरल हेयरडू में सिंपल जूड़ा बनाना है लेकिन इसको खूबसूरत व्हाइट रोज और मार्केट में मिलने वाले छोटे फूलों से सजाना है। यह स्टाइल दिन की शादी के लिए बेस्ट है और खासतौर पर तब, जब ब्राइडल वियर में व्हाइट कलर हो।