किसी के लिए भी शादी का फैसला एक बड़ा और अहम फैसला होता है आप अपने पार्टनर के साथ अपनी पूरी लाइफ बिताने वाले है ऐसे में जरुरी है की आप अपने पार्टनर से कुछ जरुरी बातें पूछ ले ताकि आगे जाकर आपके रिश्ते में किसी भी तरह की परेशानी न हो तो आज हम आपको बताने वाले है वो कौन सी बातें है जो आप अपने पार्टनर से पूछे अगर आप चाहते है की आपका रिश्ता एक मजबूत रिश्ता बने ।
शादी से पहले लिव इन में रहे चुके है ये सितारे
उनकी आदतों के बारे में पूछें
खास तौर पर अरेंज मैरिज में ये बहुत जरूरी होता है कि आप अपने पार्टनर की आदतों के बारे में अच्छे से जान लें। हालांकि इस तरह की शादियों में एक-दूसरे को जानने का बहुत कम समय मिलता है। ऐसे में आगे जाकर आपको एक-दूसरे की कोई आदतें परेशान ना करें इसलिए बेहतर है कि आप पहले ही अपने पार्टनर की आदतों के बारे में पूछें कि उन्हें क्या पसंद है और क्या नापसंद।
मेरे नौकरी करने से खुश हैं
आजकल के बदलते दौर में हर लड़की नौकरी कर खुद के पैरों पर खड़ा रहना चाहती है। लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सोचते हैं कि उनके घर की बहु- बेटियां या फिर पत्नी नौकरी न करे। इसलिए आप जिस किसी से भी शादी करने की सोचें, तो उससे अपने इस सवाल को भी पूछ लें। ताकि बाद में आपको सबके खिलाफ जाकर नौकरी न करना पड़े।
फाइनेंशियल कंडीशन
शादी से पहले पार्टनर की फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में जानकारी रखना बेहद जरूरी होता है। ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो और ये बात भी न निकल कर आए की शादी से पहले पूछा नहीं या बताया नहीं गया ।
दबाव न हो
ये बहुत जरुरी है की आप अपने से पहले ही ये बात पूछ ले की या वो अपनी मर्जी से शादी कर रहे है या दबाव में क्योकि पार्टनर का मानसिक रूप से तैयार होना बहुत ही जरूरी हैं। पता कर ले कही आपका पार्टनर माता पिता या किसी अन्य के दबाव में आ कर तो ये शादी नहीं कर रहा हैं।
लॉक-डाउन के चलते पार्टनर से हो रही हैं लड़ाई, आजमाएं ये 5 तरीके
फैमिली प्लानिंग
शादी से पहले ही जान लें कि आपका साथी फैमिली प्लानिंग के बारे में क्या सोचता हैं। बच्चे कब और कितने करने हैं ये सब पता करना बहुत ही जरूरी हैं, इन बातों की पहले से जानकारी होगी तो आप खुद को मानसिक रूप से तैयार कर सकेंगे।
शादी के बाद अपने पैरेंट्स के साथ रहेंगे या फिर अलग
हालाकि सब मामलों में ऐसा नहीं है, लेकिन आजकर हर कोई अपनी प्राइवेट जिंदगी जीना जाता है, जिसमें किसी की दखल अंदाजी न हो। इसलिए आप अपने पार्टनर से इस सवाल का सही जवाब मांगकर अपनी तस्सली कर लें। ताकि बाद में आपको पछतावा न हो।