सभी यात्रा बैग एक जैसे नहीं होते हैं और किसी भी बैग को खरीदने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है । जब भी आप यात्रा बैग खरीदें तो कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे आप किस तरह की यात्रा पर जा रहे हैं, इंटरनेशनल, नेशनल, कैंपिंग या होटल इत्यादि । उसी हिसाब से आपको अपना सामान लेकर जाना होता है । क्योंकि हर यात्रा पर अलग-अलग चीज की ज़रूरत होती है इसलिए अपनी यात्रा के हिसाब से ही अपना यात्रा बैग खरीदें । आइए जानते हैं कि वह कौन से बेस्ट यात्रा बैग हैं जो आपकी यात्रा को बहुत ही सुविधाजनक बना देंगे ।
यह बेस्ट 5 किताबें जिनको पढ़ने के बाद आप खुद को यात्रा करने से नहीं पाएंगे रोक
1.रोलिंग सूटकेस
रोलिंग सूटकेस पहियों के साथ आता है जिसकी वजह से आसानी से घूम जाता है और इसे सुविधाजनक तरीके से आप कहीं भी ले जा सकते हैं । इस प्रकार का यात्रा बैग एकदम सही है यदि आप लगातार हवाई यात्रा कर रहे हैं और होटलों में रह रहे हैं । इसमें सारी चीजें बहुत आसानी से फिट हो जाती है और पहियों के कारण आप इसे आसानी से रोल करते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं ।
2. बैकपैक्स
यदि आप किसी लंबी पैदल यात्रा, कैंपिंग, ट्रैकिंग आदि के लिए किसी बैग की तलाश कर रहे हैं तो यह बैकपैक आपके लिए बहुत अधिक उपयोगी होगा । ऐसे बैग आमतौर पर हल्के होते हैं और इनमें सामान रखने के लिए कई डिब्बे और क्लिप लगे होते हैं । इस वजह से ट्रैकिंग के दौरान आपको आपके सामान के गिरने की चिंता बिल्कुल भी नहीं होगी ।
3. ट्रैवलपैक्स
ख़राब रास्तों और सीढ़ियों पर चढ़ने के लिए ट्रेवलपैक्स बैग बहुत ही उत्तम होते हैं । इनमें इंटरनल फ्रेम और शोल्डर स्टेप के साथ कई सिक्योरिटी फीचर्स भी होते हैं ।
4. डफल बैग
यह बैग बहुत ही मुलायम होते हैं और इनमें कोई भी भाग कठोर नहीं होता है । हल्के होने के कारण आपको यात्रा करने में भी आसानी होती है ।
इन 7 चीजों को यात्रा करते समय जरूर रखें अपने साथ
5. वील्ड लगेज
यह यात्रा बैग आपके ट्रैवल के लिए बिल्कुल उचित है । काम्पेक्ट साइज की वजह से यह बैग हैंडल करने में भी बहुत आसान होता है । इसके साथ-साथ अगर आपको अपनी चीजों को व्यवस्थित तरीके से रखने की आदत है तो आप अपनी दवाइयों कॉस्मेटिक आदि के लिए ऐसा यात्रा बैग खरीदने जिसमें कई पॉकेट्स हों ।
6. वील्ड बैकपैक
यह वील्ड बैकपैक एडवेंचर यात्रा के लिए सबसे उत्तम है । इसमें वील्स की सहूलियत है और एक्सटेंडेड हैंडल के साथ आपको चलने में बहुत ही आसानी होगी ।
7. वॉटर प्रूफ बैग
यदि आप बरसात के मौसम में यात्रा पर जा रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका सारा सामान सुरक्षित रहे क्योंकि बारिश आने पर आपका फोन घड़ी वगैरह भीगने पर ख़राब हो सकता है । अतः आप वाटरप्रूफ यात्रा बैग लें ।