सभी कहते है की हमारा रंग रूप कुदरत की दें है पर क्या हो जब वहीं लोग रंग के आधार पर भेदभाव करने लगे आज इसी भेदभाव को जड़ से खत्म करने के लिए आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी लगे हुए है और #ब्लैक लाइव मैटर मूवमेंट को सपोर्ट कर रहे हैं।
टीवी जगत की ये हसीनाएं रहे चुकी है एयरहोस्टेस
कहा से हुई शुरुआत
अभी थोड़े समय पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन की शुरुआत हुई क्योकि एक गोरे पुलिसकर्मी द्वारा एक काले आदमी की हत्या कर दी गयी लोगो का कहना है की उस काले आदमी का क्या जुर्म था की वो बस काला था जिसके परिणामस्वरूप अमेरिका भर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
Rest in Power, Beautiful. @BlkLivesMatter honors those we have lost to police violence. #BlackLivesMatter #JusticeforGeorgeFloyd pic.twitter.com/AtqA0YtEOK
— Black Lives Matter (@Blklivesmatter) May 29, 2020
कई लोग कर रहे है समर्थन तो कई विरोध
पिछले दिनों अभय देओल #ब्लैक लाइव मैटर मूवमेंट का हिस्सा बने और उन्होंने बॉलीवुड सितारों से फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन बंद करने का आग्रह किया। जिसके बाद कई लोग अभय की बात का समर्थन कर रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं जो इसके विरोध में कह रहे हैं कि अगर लोग इस तरह के प्रोडक्ट पसंद नहीं करते तो इसे खरीदना बंद कर चुके होते। सोशल मीडिया पर इस आंदोलन में प्रियंका चोपड़ा, दिशा पटानी और सोनम कपूर जैसी हस्तियों की आलोचना हो चुकी है क्योकि बॉलीवुड सितारे आज #ब्लैक लाइव मैटर मूवमेंट का हिस्सा बन रहे है और मीडिया के माध्यम से इस मूवमेंट काे सपोर्ट कर रही हैं वो भी कभी ऐसे प्रोडक्ट को बढ़ावा दे चुकी है ।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कहा दुनिया को अलविदा
इन कंपनीज पर बैन लगना चाहिए
कॉम्प्लेक्शन के आधार होने वाले भेदभाव को बढ़ावा देने वाले इन प्रोडक्ट पर प्रतिबंध लगाने के मामले में पद्मा लक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर लिखा है फेयर एंड लवली जैसी कंपनीज पर बैन लगना चाहिए। वे कहती हैं मैं बचपन से उन गोरी लड़कियों के लिए ये सुनकर थक चुकी हूं जिन्हें देखते ही कहा जाता है देखो कितनी “फेयर’ एंड “लवली’ है। फातिमा भुट्टो ने अपनी ट्विटर अकाउंट के माध्यम से फेयर एंड लवली पर प्रतिबंध लगने की बात का समर्थन किया है। वे यूनिलीवर से इस क्रीम को बनाने और बेचने की भी विनती कर रही हैं।
क्या कहना है पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान का
पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान (Mahira Khan) ने कहा कि वह कुछ में से एक हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘जब से मैं रिफ्यूजी थी, तब से लेकर अब तक, कभी भी स्किन लाइटनिंग उत्पाद का समर्थन नहीं किया ।
Been refusing ever since I was a VJ till now. Never endorsed a skin lightening product. https://t.co/uGB1vPyaGX
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) June 5, 2020
अभिनेत्री कुब्रा सैत ने कहा थैंक्यू @abhaydede
‘जवानी जानेमन’ फिल्म के अभिनेत्री कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने अभय को जवाब दिया और लिखा, ‘इस पोस्ट के लिए थैंक्यू @abhaydede. मैं मेरे लिए बोल सकती हूं, जब ब्रांड ओले ने मुझसे उनके अभियान का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया, तो मैं उत्साहित थी पर बाद में मैने उन उत्पादों के साथ काम किए जाने से इनकार कर दिया, जिनमें त्वचा की चमक, चमक से संबंधित कुछ भी था. यहां तक कि डिजिटल कवर भी हमने एक तस्वीर नहीं रखी ।
इन एक्ट्रेसेज़ ने शेयर की सोशल मीडिया पर ‘नो मेकअप’ सेल्फी
वायरल हुई आयुष की पोस्ट
दिल्ली के 21 वर्षीय आयुष कालरा ने इंस्टाग्राम पर एक इलेस्ट्रेशन के माध्यम से फेयरनेस प्रोडक्ट के बारे में जो लिखा, वो इन दिनों वायरल है। इसमें एक सांवली महिला ने अपने हाथ में फेयरनेस क्रीम ले रखी है। इस इलेस्ट्रेशन पर लिखा है “फेयर? मेरी जूती’
फेयरेनेस क्रीम को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन पर रोक
फेयरेनेस क्रीम को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन करने को ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) (संशोधन) विधेयक, 2020 के नए मसौदे के तहत अपराध घोषित किया गया है। इस तरह के मामलों में 10 लाख रुपये तक का जुर्माना और दो साल तक की जेल की सजा का प्रस्ताव भी है।
शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं
विज्ञापन करने से इंकार कर चुके हैं ये सितारे
फेयरनेस क्रीम पर बैन लगाने काे लेकर अपनी सहमति दर्ज कराने वाले कई बॉलीवुड सितारे फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने से इंकार कर चुके हैं। इनमें कंगना रनौत सहित रणबीर कपूर, स्वरा भास्कर, रणदीप हुड्डा और तापसी पन्नू का नाम शामिल है। स्वरा भास्कर का मानना है कि क्रीम के जरिये फेयरनेस लाने वाली बातें हमारे दिमाग में नकारात्मकता लाती है। इसलिए वे ऐसे ऐड नहीं करेंगी।
#KanganaRanaut slams #Bollywood’s hypocrisy on endorsing fairness creams and supporting #BlackLivesMatter#bollywoodbubblehttps://t.co/kbdmJe3M3A
— Bollywood Bubble (@bollybubble) June 6, 2020