15 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बहुत सारे आरोपों का सामना करना पड़ रहा है , सुशांत के परिवार का मानना है की इस केस की मुख्य आरोपी ही रिया है साथ ही सुशांत के पिता ने अभिनेत्री के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। वहीं सुशांत के फैंस भी रिया को इसका दोषी मान रहे है और #justiceforSushant का नारा लगा रहे है। वहीं रिया इस केस में अभी तक चुप है उनके भाई और उनके ही कुछ स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया है। रिया पर ये भी आरोप है की रिया ही सुशांत को ड्रग देती थी। इनसबसे अलग अब रिया को बॉलीवुड से बहुत समर्थन मिला कई अभिनेत्रियां उनके साथ खड़ी है और बोल रही है :” रिया के साथ जो भी हो रहा है वो सब गलत है “अब क्या गलत है और क्या सही वो तो वक्त ही बता सकता है तब तक चलिए नजर डालते है उन सेलेब्स पर जिन्होंने रिया के लिए समर्थन किया है।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कहा दुनिया को अलविदा
शिबानी दांडेक
रिया चक्रवर्ती और शिबानी दांडेकर काफी समय से दोस्त हैं। शिबानी ने रिया के समर्थन में सामने आईं। उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा “उसका अपराध क्या था? वह एक लड़के से प्यार करती थी। सुशांत के बुरे दिनों दिनों में रिया ने उसकी देखभाल की , उसके लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया और जब उसने खुद की जान ले ली तो उसे सूली पर चढ़ा दिया गया। मुझे खेद है कि इतने सारे लोगों ने आपको निराश किया, आप पर संदेह नहीं था, जब आप उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी। . मैं हमेशा आपके साथ हूं। #JusticeforRhea
2021 में इन सितारों के घर बज सकती है शादी की शहनाई
मांचू लक्ष्मी
अभिनेत्री मांचू लक्ष्मी रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल पर गुस्से से भर पड़ीं और उन्होंने एक पोस्ट में लिखा , “मैं बहुत सारे लोगों को इसलिए चुप देखती हूं क्योंकि मीडिया ने एक लड़की को राक्षस बना दिया है। मुझे सच्चाई का पता नहीं है और मैं सच्चाई जानना चाहती हूं और मुझे उम्मीद है कि सच्चाई ईमानदार तरीके से सामने आएगी। मुझे न्यायपालिका प्रणाली और सुशांत को न्याय दिलाने में शामिल सभी एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। लेकिन तब तक जब तक हम तथ्यों को जाने बिना व्यक्ति और उसके पूरे परिवार की बुराई और क्रूर और लिंचिंग करने से खुद को रोक नहीं सकते ? मैं केवल उस दर्द की कल्पना कर सकती हूं जिसे रिया का पूरा परिवार गुजर रहा है।
एक नजर इन 6 अभिनेत्रियों की तरह दिखने वाली हसीनाओ पर, जिन्होंने कर दिया है सभी को कन्फ्यूज़
@sardesairajdeep @Tweet2Rhea @itsSSR . Wake up my industry friends… stop this lynching. #letthetruthprevail pic.twitter.com/5SCEX8Un8H
— Lakshmi Manchu (@LakshmiManchu) August 30, 2020
टिस्का चोपड़ा
बॉलीवुड अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा ” मै रिया की फैन नहीं हूं न ही मै उनको जानती हूं पर जो भी उनके साथ हो रहा है वो गलत है। अगर रिया आरोपी नहीं निकली तो क्या होगा मीडिया को इस चीज का भी ध्यान रखना चाहिए वो जो कर रहे है उसके लिए उनको खुद पर शर्मिंदगी होनी चाहिए।
सोशल सेलेब्स : एक वीडियो ने रातो रात बदल दी इन 7 लोगो की ज़िंदगी
I am not a fan of @Tweet2Rhea, infact I didn’t know about her before the #SSRDeathCase .. but what we are doing is medieval & just so wrong.. IF by some chance she is innocent, just think IF .. then we will burn in the hell of our own conscience, IF we have one ..
— Tisca Chopra (@tiscatime) September 7, 2020
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू ने भी लक्ष्मी मान्चू के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मैं सुशांत को पर्सनली नहीं जानती थी और न ही मैं रिया को जानती हूं, लेकिन मैं यह जानती हूं कि एक इंसान होने के नाते बिना सबूत के किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है। उन्होंने रिया को सपॉर्ट करते हुए यह भी लिखा, ‘सारी औरतें जो खुद से ज्यादा सफल आदमी के साथ है वो सब पैसों की लालची नहीं है और बाकी के लिए सच्चाई और जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है उनको अपना काम करने दिया जाए।
कर्ली बाल निखारते है आपकी खूबसूरती इसीलिए ये हसीनाएं भी करती हैं इन्हें फ्लॉन्ट
In the name of Justice these people have lynched a human being off her right to live even before proven guilty. I sincerely pray Karma finds the address of each n every human being part of this lowest low of mankind we are witness to. https://t.co/Qkkhnfup53
— taapsee pannu (@taapsee) September 6, 2020
स्वरा भास्कर
किसी न किसी वजह से विवादों में घिरी रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मीडिया के लिए अपनी नाराजगी दिखाई उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा ये काफी बुरा और दिल तोड़ने वाला है। हमें शर्म आनी चाहिए। दूसरों के दुख को देखकर खुश होने पर अभी को शर्म आनी चाहिए “।
This is heartbreaking! Shame on us!!!! Shame on our voyeurism and sadistic pleasure in the tragedy and pain of others! #RheaChakrobarty https://t.co/3nWCBsfSYb
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 5, 2020
विद्या बालन
विद्या बालन ने लक्ष्मी मान्चू की बातों को सपॉर्ट करते हुए लिखा, ‘भगवान आपकी रक्षा करे लक्ष्मी मान्चू, आपने यह मुद्दा उठाया। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे प्यारे और यंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत अब मीडिया सर्कस बन चुकी है। एक महिला होने के नाते रिया चक्रवर्ती के लिए हो रहीं घटिया बातों पर मेरा दिल टूट जाता है। कानून को अपना काम करने दें।’
ब्यूटी सीक्रेट : सोशल मीडिया पर छाया मलाइका अरोड़ा का होममेड बॉडी स्क्रब सीक्रेट
@LakshmiManchu pic.twitter.com/GnjPpsyoaq
— vidya balan (@vidya_balan) September 1, 2020
गौहर खान
मीडिया से घिरीं रिया को देखकर गौहर खान काफी गुस्सा हुई उन्होंने लिखा ‘इनकी इतनी हिम्मत कैसे हुई ? ये कैमरामैन कौन हैं? जाहिल, बिल्कुल जाहिल। अब लड़की की मान सम्मान , इज़्ज़त करना ही भूल गए है मीडिया वाले।
कंप्यूटर और कैलकुलेटर्स की स्पीड को मात देने वाली शकुंतला देवी
How dare they ???? Who are these cameramen ??? Jaahil absolutely jaahil ! Ab ladki ki maan , izzat , sammaan ka kuch nahi ???? https://t.co/fpnxqd7IM7
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 6, 2020