हम सभी को पता है की एक अच्छे कलाकार की पहचान होती है की वो हर किरदार में समा सा जाता है अब वो किरदार एक छोटे बच्चे का हो या एक बड़े इंसान का आज हम बात करने वाले है बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की जिन्होंने अपनी उम्र से कम उम्र के स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया और सभी की तारीफे भी बटोरी तो चलिए जानते है कौन कौन सी अभिनेत्रियां है इस लिस्ट में शामिल..
बॉलीवुड फिल्मो में काफी खूबसूरती निभाई गई है ये ट्रांसजेंडर भूमिकाएं
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
आलिया भट्ट आज के समय की बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक है जिन्हीने बहुत ही कम समय में इतना काम करा और अपना नाम बनाया है। आलिया भट्ट ने अपनी पहली ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ में एक स्टूडेंट का किरदार निभाया था। हालांकि ज़्यादातर लोग उनके इस फैशनेबल स्टूडेंट के किरदार को हकीकत से जोड़ कर नहीं देख पाए। मगर फिर भी आलिया का इस किरदार में काफी अच्छी लगी थीं।
करवाचौथ स्पेशल : बॉलीवुड फिल्मों के कुछ बहेतरीन करवाचौथ सीन, जो आज भी है सभी को याद
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
इस साल की शुरुआत में आई फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण ने एक ऐसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी जब फ्लैशबैक में चलती है और दीपिका को एक स्कूल गर्ल के रूप में दिखाया जाता है। फिल्म देखने से पहले शायद आपके लिए यकीन करना मुश्किल हो कि 34 साल की एक एक्ट्रेस इतनी खूबसूरती से स्कूल गर्ल का किरदार निभा सकती है।
बॉलीवुड की इन फिल्मो ने बताया हर बार हो हैप्पी एंडिंग ऐसा जरुरी नहीं
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
मैरी कॉम एक भारतीय हिन्दी बॉलीवुड फ़िल्म है। जिसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था। यह एक जीवनी फ़िल्म है जो मुक्केबाज मैरी कॉम पर आधारित है जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने काम किया। प्रियंका चोपड़ा ने स्पोर्ट्स बायोपिक ‘मेरी कॉम’ के शुरुआती भाग में एक स्कूल गर्ल का किरदार निभाया था। इनको पर्दे पर एक स्कूल स्टूडेंट के अवतार में देखने से पहले शायद किसी के लिए ये यकीन कर पाना मुश्किल रहा होगा कि 30 साल से ज़्यादा उम्र की एक्ट्रेस इतनी खूबसूरती से एक स्कूल गर्ल का किरदार निभा सकती हैं।
एक नज़र : कई बार विवादों में उलझ चुकी है दीपिका पादुकोण
सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
आज सोनम कपूर बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है। सोनम कई फिल्मो में काम कर चुकी है और कई अलग अलग किरदार निभा चुकी है। इसी के साथ सोनम कपूर ने आनंद एल. राय की फिल्म रांझणा में एक स्कूल स्टूडेंट का किरदार निभाया था। फिल्म की शुरुआत में सोनम एक स्टूडेंट के रूप में दिखाई गई थी वो अपने किरदार में इतना ढल चुकी थी की वह वाकई किसी टीनेज लड़की जैसी लग रहीं थीं।
बॉलीवुड से जरा हटके : OTT प्लेटफॉर्म पर छाया साउथ इंडियन मूवीज का खुमार
यामी गौतम (Yami Gautam)
“सनम रे” एक हिन्दी भाषा की बॉलीबुड फिल्म है।इस फिल्म में पुलकित सम्राट यामी गौतम और उर्वशी रोतेला मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्माण दिसम्बर 2014 से शिमला में शुरू हुआ। इस फिल्म को अन्य कई स्थानों पर जैसे मुंबई, कल्पा, लद्दाख आदि जगहों पर भी बनाया गया है।यामी ने फिल्म सनम रे के कुछ हिस्सों में एक स्कूल गर्ल का किरदार निभाया था। चेकर्ड रेड यूनिफॉर्म और रिबन से बंधी चोटियों में यामी काफी क्यूट और यंग लग रहीं थी।
जाने कौन सी है अविश्वसनीय मेकअप ट्रांस्फ़ॉर्मेशन्स बॉलीवुड फिल्में
कल्कि (Kalki Koechlin)
अनुराग कश्यप की की एक्स वाइफ और बॉलीवुड अभिनेत्री थोड़े समय से सिनेमा से गायब है पर वह वेब सीरीज में जरूर दिखाई दी है सोनम की तरह कल्कि भी एक स्कूल गर्ल का किरदार निभा चुकी है। कल्कि ने अनुराग कश्यप की बहुचर्चित और मशहूर उपन्यास देवदास के मॉडर्न वर्ज़न ‘देव डी’ में एक स्कूल गर्ल का किरदार निभाया था। फिल्म में दिखाया गया है कि कल्कि किस तरह एक टीनेज स्कूल गर्ल से वेश्यावृत्ति के जाल में फंसती हैं और उन्होंने इस किरदार को बखूबी पर्दे पर जीवंत किया था।
कौन सी है वो 8 फिल्मे जिसमे नकली लोकेशन दिखाकर दर्शकों को बनाया बेवकूफ
स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal)
स्नेहा उल्लाल अपनी पहेली ही फिल्म करने के बाद बॉलीवुड से गायब है। स्नेहा उल्लाल ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में सलमान खान के ऑपोज़िट फिल्म ‘लकी-नो टाइम फॉर लव’ से की थी। इस फिल्म में स्नेहा ने एक टीनेज स्कूल गर्ल का किरदार निभाया था और फिल्म में ज़्यादातर समय वो अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में ही नज़र आईं हैं।