सायरा बानो
अपने समय की तेजस्वी सौंदर्य अभिनेत्रियों में से एक सायरा बानो ने बॉलीवुड के सुपरस्टार दिलीप कुमार से शादी करने के बाद अभिनय भी छोड़ दिया। सायरा ने यहां तक कहा, “मैं अपना सारा जीवन अपने परिवार को समर्पित करना चाहती हूँ । सायरा बानो ने साल 1961 में 17 साल की उम्र में शम्मी कपूर के ऑपोज़िट, फिल्म ‘जंगली’ से अपने करियर की शुरुआत की थी ।
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) November 26, 2020
source : dillipkuar / twitter
2021 में इन सितारों के घर बज सकती है शादी की शहनाई
भाग्यश्री
अगर क्यूट एक्ट्रेस की बात हो रही हो और भाग्यश्री का नाम न लिया जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता भाग्यश्री ने अपनी पहली हिट फिल्म मैने प्यार किया से बॉलीवुड में कदम रखा हालांकि पहली फिल्म के बाद उन्हे कुछ खास सफलता नहीं मिली। पर उन्होंने एक्टिंग नहीं छोड़ी और कई साउथ और भोजपुरी फिल्मो में काम किया शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कहा।
source : bhagyashree / instagram
एक नजर इन 6 अभिनेत्रियों की तरह दिखने वाली हसीनाओ पर, जिन्होंने कर दिया है सभी को कन्फ्यूज़
बबीता कपूर
लगभग 19 फिल्मों में अभिनय करने वाली हिट अभिनेत्री बबीता ने रणधीर कपूर से शादी करने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया क्योंकि उनके कपूर परिवार को इंडस्ट्री में काम करने वाली बहू पसंद नहीं थी। आज उनकी दोनों बेटियां बॉलीवुड का बड़ा नाम है हलाकि बीता खुद भी बीते ज़माने की एक सुपरस्टार रह चुकी हैं।
source : kareenakapoor / instagram
भारत के साथ साथ विदेशो में भी है इन 8 भारतीय हसीनाओ की ख़ूबसूरती के दीवाने
सोनाली बेंद्रे
सोनाली अपने समय की जानी मानी अभिनेत्रियों में गिनी जाती थी साथ ही उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है और बॉलीवुड के तीनों खान के साथ भी काम किया। सोनालीने 2002 में गोल्डी बहल के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा बोल दिया और अपने घर परिवार पर ध्यान दिया । साल 1994 में फिल्म आग से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके लिए उन्हे फिल्मफेयर का फ्रेश फेस अवॉर्ड भी मिला था। हलाकि शादी के बाद थोड़े समय के लिए सोनाली बड़े और छोटे पर्दे पर दिखी पर पहले की तरह उन्होंने इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा।
source : sonalibendre / instagram
ये है बॉलीवुड की 7 गुमनाम अभिनेत्रियां
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल आज एक अभिनेत्री से ज्यादा अच्छी और एक सफल लेखिका के साथ साथ एक इंटीरियर डिजाइनर भी है जिन्होंने साल 2001 में अभिनेता अक्षय कुमार से शादी कर ली और उसी साल इनकी आखिरी फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ भी आयी थी। शादी के बाद इन्होंने अपने एक्टिंग करियर को पूरी तरह से अलविदा कह दिया। ट्विंकल ने साल 1995 में फिल्म बरसात से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
source : twinklekhanna / instagram
एक नजर उन सेलेब्स पर जिन्होंने कोरोना-काल में लिए सात फेरे
आसिन
आसिन ने साल 2008 में आमिर खान के ऑपोज़िट अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। 2016 में आसिन ने जब माइक्रोमैक्स की सीईओ से गुपचुप शादी की तो इनके फैंस के लिए ये काफी शॉकिंग था क्योंकि इस वक्त आसिन का करियर काफी सही चल रहा था। साथ ही असिन को कई साउथ की फिल्मो में दमदार एक्टिंग में देखा गया है। आसिन ने अपने 7 साल के करियर में कुल 7 बॉलीवुड फिल्में की और शादी के बाद उन्होंने फिल्मो से दुरी बना ली।
source : asinthottumkal / instagram
बॉलीवुड मसाला : एक नजर बॉलीवुड की कुछ इन्स्पिरिंग सेलिब्रिटी सिंगल मॉम्स पर
जेनिलिया डिसूज़ा
जेनिलिया डिसूज़ा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं। जेनिलिया ने साल 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की और यहीं से रितेश देशमुख के साथ उनकी लव स्टोरी की भी शुरुआत हुई। जेनेलिया ने 2012 में रितेश से शादी की और इसके बाद 3-4 फिल्म में बस कैमियो रोल्स ही किए। इनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म रितेश देशमुख के साथ ही ‘तेरे नाल लव हो गया’ थी।
source : geneliadeshmukh / instagram