आज हम बात करने वाले है बॉलीवुड की उन हसीनाओ के बारे में जिन्होंने अपने आप को अलग और पहले से कई ज्यादा सुंदर दिखाने के लिए स्किन-लाइटनिंग ट्रीटमेंट का सहारा लिया पर जब भी इन हसीनाओ से स्किन-लाइटनिंग ट्रीटमेंट के बारे में पूछा गया तो इन्होने हमेशा न ही कहा है तो चलिए जानते है कौन कौन हमारी इस लिस्ट में शामिल पर उससे पहले जान लेते है स्किन-लाइटनिंग ट्रीटमेंट होता क्या है…
एक नजर इन 7 स्टाइलिश TV एक्ट्रेसेज़ पर जिनकी है दुनिया दीवानी
क्या होता है स्किन-लाइटनिंग ट्रीटमेंट
इस ट्रीटमेंट के ज़रिये शरीर की त्वचा के कलर को फेयर किया जाता है. इस ट्रीटमेंट में हाइड्रोक्वीनाइन का इस्तेमाल किया जाता है जो कि एक ब्लीचिंग एजेंट है. इस ट्रीटमेंट से शरीर में मौजूद मेलेनिन को कम किया जाता है जिसे स्किन में डार्कनेस के लिए जिम्मेदार माना जाता है. जब इसकी मात्रा कम होती है तब स्किन निखरने और गोरी दिखने लगती है। इसे करवाने के लिए मल्टीप्ल सिटिंग्स की ज़रुरत पड़ती है. मल्टीप्ल सिटिंग्स में इसे बॉडी के अलग-अलग हिस्सों पर अप्लाई किया जाता है।
काजोल
90’s के दशक में, काजोल बॉलीवुड की जानी मानी स्टार में से एक है आज भी उनके कई सारे फैंस है उनकी कुछ उम्दा फिल्मे जैसे
बाजीगर, गुप्त और डीडीएलजे हर किसी ने देखी और उनकी एक्टिंग के दीवाने होते गए अगर आप काजोल की पहले और अब की तस्वीरें देखे तो आपको इस ट्रीटमेंट का पता चल जाएगा। पर काजोल स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट की बातो को साफ इंकार करती है काजोल कहती है की मैंने अपने करियर के दस सालों में धूप के नीचे काम किया है जिस वजह से मेरी स्किन टैन हो गई थी। अब मैं सूरज की धूप में काम नहीं करती है इसलिए अब मेरी त्वचा पर कोई टैनिंग नहीं है। ये कोई स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी का कमाल नहीं है ।
कर्ली बाल निखारते है आपकी खूबसूरती इसीलिए ये हसीनाएं भी करती हैं इन्हें फ्लॉन्ट
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण जिनके भारत के साथ साथ विदेशो में भी उनकी एक्टिंग के काफी फैंस है दीपिका ने कभी भी स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट की बात पर मंजूरी नहीं दी है पर आप उनकी पहले और अब की फोटोज देखे तो फर्क आपको भी नजर आएगा की हाल ही में दीपिका पादुकोण स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट ले चुकी हैं।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी एक दौर में कितनी सांवली थीं और अब उनका रंग कितना साफ है, इसका अंदाजा उनकी पुरानी फिल्मों से होगा।
भारत की टॉप 10 फीमेल फैशन आइकॉन
प्रियंका चोपड़ा
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाली प्रियंका चोपड़ा उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी फीड पर कुछ मेकअप फ्री सेल्फी पोस्ट करने से नहीं डरतीं। लेकिन अगर आप उसके मिस वर्ल्ड पिक्स को देखें, तो उसकी स्किन टोन काफी अलग है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यह काफी हल्का हुआ है। प्रियंका चोपड़ा ने अपने कई इंटरव्यू् में ये बात स्वीकार की है कि उन्हें अमेरिका में कई बार रंगभेग का सामना करना पड़ा है। लेकिन एक समय के बाद उन्होंने इस चीज़ से खुद को उभार लिया।
बिपाशा बसु
बॉलीवुड की हॉट ब्यूटी बिपाशा बसु को कौन नहीं जनता पर क्या आपको पता है बिपाशा बसु ने भी स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट का सहारा लिया है। उन्होंने कभी भी इस बात को खुलकर नहीं बोला है पर उनकी तस्वीरों से सब जाहिर होता है।
90’s का बॉलीवुड : कैसा था 90’s की फिल्मो में आईलाइनर का अंदाज
रेखा
अपने समय की सफल अभिनेत्री रेखा जो आज भी बॉलीवुड पर राज करती है और बॉलीवुड की सदाबहार खूबसूरत अदाकारा में से एक है। रेखा के लिए भी ऐसा कहा जाता है कि इन्होंने भी स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट का सहारा लिया है।