आज कल दूसरे धर्म में शादी करना या दूसरे धर्म को अपनाना कोई बड़ी या नई बात नहीं रहे गयी है इसी के साथ कुछ लोगो ने इस चीज को खुशी से अपनाया है तो कुछ लोग इस चीज से नाराज भी है। मगर लोगों के लिए ये मानना इतना मुश्किल क्यों है कि दो धर्मों के लोग एक-दूसरे के साथ प्यार से मिल-जुलकर और एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए रह सकते हैं। हम बात करने वाले है बॉलीवुड की उन हसीनाओ के बारे में जिन्होंने अपने धर्म में शादी न करके दूसरे धर्म में न बस शादी करी बल्कि आज वो सभी खुशहाल जीवन जी रहे है और साथ ही इन हसीनाओ ने ये भी बता दिया की प्यार से बड़ा शायद ही कोई धर्म होता है तो चलिए जानते है कौन कौन है वो हसीनाएं..
कुछ बेस्ट DIY गिफ्ट जो दे सकते है आप अपने पार्टनर को
रितेश देशमुख – जेनिलिया डिसूज़ा (Riteish Deshmukh – Genelia D’Souza)
जेनिलिया बॉलीवुड में क्यूट और सुंदर हसीनाओ में गिनी जाती है साथ ही आपको बता दे की जितनी क्यूट वो है उससे कई ज्यादा क्यूट उनकी और रितेश की जोड़ी लगती है। रितेश-जेनिलिया की लव स्टोरी की शुरुआत दोनों की पहली फिल्म के सेट से हुई थी। 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों एक्टर्स ने साल 2012 में रितेश के पांरपरिक मराठी रीति-रिवाज़ों से शादी की और उसके बाद जेनिलिया के रीती रिवाज से चर्च में क्रिश्चिन तरीके से शादी की। आज दोनों साथ है और माता पिता बन चुके है।
Source: instagram.com/geneliadeshmukh
2021 में इन सितारों के घर बज सकती है शादी की शहनाई
करीना कपूर – सैफ अली खान (Kareena Kapoor – Saif Ali Khan)
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपूर परिवार की बेटी करीना कपूर ने बॉलीवुड के ही दूसरे बेहद चर्चित पाटोदी परिवार के बेटे सैफ अली खान से साल 2012 में शादी की । इन दोनों को फिल्म ‘टशन’ के सेट पर प्यार हुआ। पहले तो इन दो सदस्यों ने जब शादी करने का फैसला किया तो लोगों ने इसका काफी विरोध किया पर आपने तो सुना ही होगा प्यार कभी झुकता नहीं और यही हुआ आखिर में सभी को मानना ही पड़ा और आज दोनों ही अपने बेटे तैमूर के साथ खुशी से रहते है।
Source: instagram.com/kareenakapoorkhan
इन 7 बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने शादी के बाद एक्टिंग को कहा अलविदा
सोहा अली खान – कुणाल खेमू (Soha Ali Khan – Kunal Khemu)
अपने भाई सैफ की ही तरह एक्ट्रेस सोहा अली खान को भी अपना प्यार दूसरे धर्म में मिला। सोहा और कुणाल की मुलाकात भी इनके फिल्म के सेट पर हुई थी और यहीं से इनके बीच की नज़दीकियां बढ़ने लगीं। लगभग 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में साल 2015 में शादी कर ली और आज दोनों की एक छोटी सी बेटी भी है।
Source: instagram.com/sakpataudi
शादी से पहले लिव इन में रहे चुके है ये सितारे
मनोज बाजपेयी- शबाना रज़ा (Manoj Bajpai – Shabana Raza)
बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड लेकिन अंडररेटेड एक्टर्स में से एक मनोज बाजपयी को ना सिर्फ बॉलीवुड में नाम और शोहरत मिली बल्कि उन्हें अपना सच्चा प्यार और पत्नी भी यहीं मिली। मनोज ने साल 2006 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा से शादी की। नेहा का असली नाम शबाना रज़ा है और मनोज से इनकी मुलाकात सत्या के प्रिमियर पर हुई थी, जिसके बाद इन दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी।
Source: instagram.com/bajpaimanoj
अरेंज्ड मैरिज से जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प बातें
सुनील दत्त – नरगिस (Sunil Dutt – Nargis)
पहले के समय की बेहद सुंदर अभिनेत्री नरगिस को भला कौन भूल सकता है और न ही भूल सकता है उनकी और सुनील दत्त की लव स्टोरी जो एक बॉलीवुड मसाला फिल्म से कम नहीं थी। सुनील दत्त और नरगिस ने फिल्म मदर इंडिया में साथ काम किया था जिसमें सुनील ने उनके बेटे का किरदार निभाया था। इस फिल्म के सेट पर एक बार आग लग गई थी जिससे सुनील ने नरगिस को बचाया था जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और आखिर में नरगिस ने शादी के बाद हिंदू धर्म अपना लिया था और उनका नाम निर्मला हो गया था ।
प्रियंका चोपड़ा – निक जोनस (Priyanka Chopra – Nick Jonas)
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का आखिरकार दिल आया एक विदेशी बाबू निक जोनस पर। इन दोनों को कई बार रेड कार्पेट इवेंट्स पर साथ देखा गया मगर किसी को भी इनके रिश्ते की भनक नहीं लगी जब तक खुद प्रियंका ने इसका खुलासा नहीं किया। निक और प्रियंका में ना सिर्फ संस्कृति और परंपराओं का फर्क है बल्कि उम्र का भी काफी बड़ा फर्क है पर इस चीज से दोनों को ही कोई फर्क नहीं पड़ता जहा प्रियंका ने पुरे हिन्दू रीती रिवाज से निक से शादी करी वही बाद में दोनों ने क्रिश्चिन रिवाज से भी शादी करी।
Source: instagram.com/priyankachopra
आपके रिश्ते को और मजबूत बनाती है ये 5 बाते
नसीरुद्दीन शाह – रत्ना पाठक ( Naseeruddin Shah – Ratna Pathak )
बॉलीवुड अभिनेत्री रत्ना पाठक ने सीनियर और कलात्मक अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से शादी की। रत्ना की मां दीना पाठक भी मशहूर एक्ट्रेस थीं और उन्होंने कई फिल्मों में करेक्टर रोल निभाये हैं। रत्ना की बहन सुप्रिया पाठक भी एक्ट्रेस हैं और अभिनेता शाहिद कपूर की स्टेप मां हैं। आज दोनों खुशी की जिंदगी जी रहे है और साथ है।
Source: instagram.com/naseeruddinshah