एक प्यार भरे रिश्ते को बनाने में काफी अरसा लग जाता है पर उसे तोड़ने में जरा सी देर नही लगती । कई बार बेफिजूल बातों से रिश्ते में कड़वाहट पैदा हो जाती हैं और इन चीजो पर ध्यान ना देने के कारण ये ही छोटी छोटी चीजे धीरे धीरे ब्रेकअप का कारण बन जाती हैं जो की बाद में जाकर बहुत दुख देती है । आपके साथी से आपके अलग होने की कई सारी वजहे हो सकती है । ब्रेकअप के कई सारे कारण हो सकते है जो हम आपको आज बताने वाले हैं ताकि आप अपने रिश्ते में वही गलती ना करे और अपने रिश्ते को संभाल कर रख सके।
खुशहाल जीवन में चार चांद लगाती है लव मैरिज
साथी पर शक करना
शक एक ऐसी चीज है जो एक खूबसूरत रिश्ते को धीरे-धीरे खत्म कर देती है । जी हां, अगर आपका पार्टनर आपके फोन कॉल्स, मैसेज्स चेक करने लगे। आपसे बार बार सवाल करने लगे तो इससे साफ पता चलता है की उन्को शक की बीमारी हो गई है ।
जिसकी वजह से वो हमेशा खुद को अनसिक्योर फील कराते है और मजबूरन आपकी जासूसी करने लगते है जो की आपके रिश्ते के लिए ठीक नही हैं ।
हर चीज में टोकना
रिलेशनशिप को दो लोग मिलकर बनाते है, लेकिन कुछ कपल्स में कोई एक पार्टनर रिश्ते को डॉमिनेट करने लगता है । पार्टनर हर छोटी-बड़ी बात के लिए टोकने लगता है ।
हमेशा आपके साथ वक्त बिताने के लिए बहाने बनाना , किसी जरूरी काम करने से आपको रोकना। आपके कपड़ों, रहन-सहन पर कमेंट करना या टोकना ।
लिव-इन में रहने से पहले अपने साथी को जानना है काफी जरुरी
पास्ट की बातें करना
माना कि साथी ने पास्ट में कुछ ऐसी गलतियां की हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थीं। लेकिन बार-बार उसकी बात करके अगर आप उन्हें शर्मिंदा महसूस करवा रहे हैं, तो ये आपके रिलेशनशिप के लिए बहुत खतरनाक है।
उस दिन आपके संबंधों के बीच ऐसी दरार आएगी जिसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी। इसलिए अपने पार्टनर की पिछली गलतियों पर बात करने से बचें ।
अपने एक्स की बात
आपके रिलेशनशिप में आप आपने एक्स के बारे में अपने साथी को बता दे तो ये अच्छी बात है । हालांकि अगर आप रोज उन्हें अपने एक्स की क्वॉलिटी गिनवाएंगी, या जिक्र करेंगे तो इससे आपके साथी को इरिटेशन होगी जिस वजह से आप दोनों के बीच झगड़ा बढ़ेगा।
बदलने की कोशिश
अगर आप उनको बदलना ही चाहते हैं तो आपने उनसे प्यार कैसे किया? उनको बदलने की चाहत का मतलब है कि आप उनको अपनी सुविधा या पसंद के हिसाब से ढालना चाहते हैं कोई भी अपनी आदतें किसी के लिए भी बदलना नहीं चाहता तो इस बात का ध्यान रखे की कभी किसी को बदलने की कोशिश ना करे जो जैसा है उसको वैसे ही रहने दे।