महीनो से भी ज्यादा दिनों से भारत के किसान शांति और बिना किसी को आहत किये अपना प्रदर्शन कर रहे थे और केंद्र सरकार से विनती कर रहे थे की जो बिल उन्होंने पारित किया है उसको वापस लिया जाए क्योकि किसानो का मानना है की ये बिल उनके हित में नहीं है।
जेल से बाहर आने के बाद अपने खास दोस्त राजीव के साथ दिखी रिया चक्रवर्ती
पर कल गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए किसानो दुवारा हिंसक प्रदर्शन के बाद से ही ट्विटर पर मनो बाढ़ सी आ गयी है कोई किसानो के इस तरीके को सही बता रहा है तो कोई इसकी आलोचना भी कर रहा है। इसके साथ ही केंद्र सरकार पर भी कई सवाल उठ रहे है।
You need to explain this @diljitdosanjh @priyankachopra
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
Whole world is laughing at us today, yahi chahiye tha na tum logon ko!!!! Congratulations ? pic.twitter.com/ApHo5uMInO
इस सबसे अलग हर समय सुर्खियों में बनी रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से ट्विटर पर एक्टिव हो गयी है और कल हुए इस हिंसक प्रदर्शन की निंदा करते हुए उन्होंने सिंगर और एक्टर दिलजीत को आड़े हाथ लेते हुए उनपर निशाना साधा है और कहा है की किसानों का प्रदर्शन दिलजीत के चेहरे पर थप्पड़ है इसके साथ ही कंगना कभी अपने ट्वीट का सहारा ले रही है तो कभी वीडियो पोस्ट करके अपना गुस्सा जाहिर कर रही है।
2020 स्पेशल : सोशल मीडिया पर छाए रहे ये अजीबो गरीब विवाद
Sick and tired of riots and blood bath almost every month , Delhi, Bangalore and now again Delhi #दिल्ली_पुलिस_लठ_बजाओ #RedFort pic.twitter.com/pWhXtOrqkx
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
रिया चक्रवर्ती के सपॉर्ट में सामने आई बॉलिवुड की ये ऐक्ट्रेसेस
वही दूसरी तरफ सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना किसानो के इस प्रदर्शन के बाद भी अपने रुख पर कायम है। वे इस हिंसक प्रदर्शन के बाद भी किसानों का समर्थन कर रही हैं और सभी से अपील भी कर रही हैं कि किसानो का साथ देते रहे ये सब हिमांशी ने ट्वीट करके नहीं बल्कि अपने बॉयफ्रेंड असीम के साथ गाड़ी में बैठते वक्त मीडिया से कहा।
इस पूरे मामले पर कवी और एक समय पर आम आदमी पार्टी के खास कुमार विश्वास की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा
आंदोलनों की सफलता इन चार बातों पर निर्भर होती हैं-
(1)आंदोलन का उद्देश्य आख़री आदमी तक सही-सही समझा पाना
(2)आंदोलन के कुछ सर्वसम्मति से बने मानक चेहरे होना
(3)आंदोलन की गति सत्ता विरोध से किसी भी हाल में देश-विरोधी न होने देना
(4)राष्ट्रीय सम्पत्ति,राष्ट्रीय मनोबल पर चोट न करना
एक नजर बॉलीवुड के कुछ डबल मीनिंग गानों पर , जिन पर नहीं गया होगा किसी का ध्यान
आंदोलनों की सफलता इन चार बातों पर निर्भर होती हैं-
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 26, 2021
(१)आंदोलन का उद्देश्य आख़री आदमी तक सही-सही समझा पाना
(२)आंदोलन के कुछ सर्वसम्मति से बने मानक चेहरे होने
(३)आंदोलन की गति सता विरोध से किसी भी हाल में देश-विरोधी न होने देना
(४)राष्ट्रीय सम्पत्ति,राष्ट्रीय मनोबल पर चोट न करना???
कंगना की तरह विवादों में रहने वाली स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा , “लाल किले पर तिरंगे के अलावा कुछ भी फहराना सही नहीं है। कोई धर्म नहीं है। जो लोग इस कृत्य का बचाव करेंगे, जब कोई दूसरे रंग का झंडा यहां फहराएगा तो वे क्या कह पाएंगे!”
बॉलीवुड मसाला : आखिरकार शादी के बंधन में बंधे वरुण धवन और नताशा दलाल
? agree. https://t.co/GPVJXCg8jZ
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 26, 2021
दूसरी ओर, तापसे पन्नू ने भी किसान रैली के दौरान हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और लिखा, जो हुआ अच्छा नहीं हुआ ये सब मुझे हमारे देश में मामलों की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताते हैं “
वही सिंगर विशाल डडलानी ने ट्वीट किया ” किसानों ने इतने महीनों तक शांतिपूर्वक विरोध किया, आज अचानक हिंसक हो गए? क्यों?
Does it make sense to you? Farmers who protested peacefully for so many months, even in the face of police violence, suddenly turned violent today? Why?
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) January 26, 2021
Just doesn’t compute.
Plus, we’ve seen those in power do this before. Typical play: Send violent stooges, discredit movement.
ये 9 बॉलीवुड दीवाज़ जो रेड कारपेट पर फैशन डिज़ास्टर का शिकार हुईं
रणवीर शौरी ने कहा ” अगर आप आंसू गैस नहीं चाहते हैं, और शांति से जाना चाहते है तो पुलिस के बताए मार्गों पर जाएं। धन्यवाद।
I would rather sit comfortably in my AC room then go around rioting and vandalising the capital on Republic Day over laws legislated by an elected govt. And if you don’t want tear gas, stick to the routes the police has designated for protests. Thanks. https://t.co/Ty57fcwKKx
— Kalpesh Patel (@RanvirShorey) January 26, 2021
अभिनेत्री पायल ने लिखा वे किसान कौन हैं? वे अराजकता पैदा करने के लिए चुनी गई तारीखों को देखें, क्योंकि वे जानते हैं कि पूरी दुनिया हमें देख रही है, इसलिए उनका पूरा मकसद भारत को नीचा दिखाना और देश को बदनाम करना है।
Who are they farmers? Look at the dates they choose to create chaos , as they know the whole world is watching us ,so their whole motive is to downgrade India and to defame the country ..!!#दिल्ली_पुलिस_लठ_बजाओ https://t.co/fidfFAFRfY
— Payal Ghosh ॐ (@iampayalghosh) January 26, 2021