कोरोना वायरस के कहर से कोई भी देश बच नहीं पाया है वहीं इस वायरस से फिल्म जगत भी भारी नुकसान भी हुआ है वही अब हॉलिवुड में दो नए मामले सामने आए हैं ऐक्ट्रेस डेबी मजार और संगीतकार डेविड ब्रायन भी Covid-19 पॉजिटिव पाए गए हैं । दोनों ने ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है इससे पहले हॉलिवुड के टॉम हैंक्स, एड्रिस एल्बा , ओल्गा कुरलेंको , क्रिस्टोफर हिवु , राहेल मैथ्यू , शार्लेट लॉरेंस और इंदिरा वर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी।
कोरोनो वायरस से ग्रसित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की हो रही है जम कर निंदा
क्या कहना है डेनियल का
इससे पहले डेनियल ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है और लोगों से खुद को आइसोलेट करने की सलाह दी है । साथ ही उनका कहना है की किसी भी तरह की कोई गलती ना करे अपना पूरा सहयोग दे घबराने की जरुरत नही है
source : davidbryan / instagram
उन्होंने लिखा है, ‘मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं COVID-19 के लिए पॉजिटिव निकला हूं। यह बीमारी कोरोना वायरस से हुई है । डेनियल इस वक्त अपने नेटिव टाउन हवाई में हैं, इससे पहले शूटिंग के सिलसिले में न्यू यॉर्क गए थे। उन्होंने विडियो में कहा है कि ऐसा लगता है कि वह ठीक हो जाएंगे
हॉलीवुड एक्ट्रेस डेबी मजार कोरोना पॉजिटिव
हॉलीवुड एक्ट्रेस डेबी मजार कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं मजार ने रविवार को दुनिया को ये बताया कि वो कोरोना से संक्रमित हैं डेबी ने खुद सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिख लोगों को अपने स्वास्थय के बारे में जानकारी दी है साथ ही
source : debimazar / instagram
उन्होने कहा की डेबी मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं लेकिन मैं ठीक हूं एक महीने पहले मेरे पूरे परिवार को फीवर और सिर दर्द हुआ था गला भी खराब चल रहा था लेकिन फिर सब ठीक हो गया फिर वही लक्ष्ण आने लगे उन्होंने अपने दोस्त के जरिए अपना कोरोना टेस्ट करवाया और वो संक्रमित पाई गईं उनका कहना है मैं अपनी जिंदगी के सबसे खराब दौर से गुजर रही हूं एक दिन मुझे तकलीफ होती है तो दूसरे दिन ठीक लगने लगता है
हॉलीवुड से बॉलीवुड तक सभी पर चढ़ा बेबी बंप’ के साथ फोटोशूट कराने का ट्रैंड
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोनो पॉजिटिव
जानी मानी बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोनो वायरस से बच नही पाई और अब वो भी कोरोनो वायरस से ग्रसित हो चुकी हैं। यह खबर शुक्रवार को चारो तरफ फैल गई कुछ समय पहले ही कनिका कपूर लंदन से सीधा लखनऊ उतरी थी मगर एयरपोर्ट पर उन्होंने अपना चेकअप नहीं कराया ।
कनिका को लखनऊ के केजीएमयू के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की इस लापरवाही भरे रवैये के लिए अब सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ गुस्सा भी निकाल रहे हैं। लोगो का कहेना है की जब सरकार इस महामारी से बचने के उपाय बता रही है और सावधानी बरतने की सलाह दे रही है