बालों को महिलाओं की खूबसूरती का एक हिस्सा माना जाता है अगर महिलाओं के बाल लम्बे, काले या घने न हों तो उनकी खूबसूरती थोड़ी कम आंकी जाती है। इसके साथ ही बालों में चमक होना बहुत जरुरी है नहीं तो बाल बेजान से दिखाई देते हैं। आज हम यहाँ देखेंगे कि कैसे आप अपने बालों को घर पर ही सुन्दर और चमकदार बना सकते हैं। इसके लिए आपको करना होंगे ये उपाय जो बहुत ही आसान और असरकारी हैं।
DIY : अपने छोटे बालों को कैसे करें स्टाइल
नींबू का रस और जैतून का तेल:
एक कटोरी लीजिये उसमें 2 चम्मच जैतून का तेल लीजिये और उसे थोडा गुनगुना गरम करिए। जब यह तेल ठंडा हो जाये तो इसमें 1 मध्यम आकार का नींबू निचोड़ दीजिये। अब आप इसे अपने बालों में अच्छे से लगा लीजिये इसे बालों की जड़ों में अच्छे से लगायें। इसके 1 घंटे बाद आप शैम्पू से बाल धो लीजिये। नींबू से बालों में चमक आएगी और जैतून के तेल से बालों को मजबूती मिलेगी। इस तरह से आप इस उपाय को सप्ताह में तीन दिन करिए। आपके बालों में चमक तो आएगी ही साथ ही साथ बाल लम्बे, काले और घने हो जायेंगे।
दही:
दही बालों और स्किन दोनों के लिए ही बहुत उम्दा माना जाता है। आप एक कटोरी दही लीजिये और उसमें एक चम्मच अरंडी का तेल मिला लीजिये इसके बाद इसे अच्छे से पूरे बालों में लगा लीजिये। 20 मिनिट से लेकर 30 मिनिट तक इसे बालों में लगा रहने दीजिये। इसके बाद बालों को धो लीजिये। इसे सप्ताह में दो बार करें। इससे आपके बाल बहुत ही सुन्दर हो जायेंगे।
इसे स्वयं करें : जाने क्यों है हेयर मास्क अच्छा? कैसे बनाएं इसे अपने घर पर
अंडा:
अंडा बालों के लिए बहुत उम्दा होता है। अपने बालों की लम्बाई के अनुसार एक या दो अंडे लीजिये और इनका पीला भाग निकाल कर अलग कर दीजिये। अब आप इस अंडे को अपने बालों में लगाइए। और जब यह सूख जाए तो अपने बालों को शैम्पू से धो लीजिये। इससे आपके बालों में चमक आ जाएगी और बाल मुलायम हो जायेंगे। इसे आप सप्ताह में एक बार जरूर करें। यह एक बहुत ही आसान सा उपाय है जिससे आपके बाल बहुत सुन्दर हो जायेंगे।
इस मानसून जरूर ट्राई करे ये 5 सुपरकूल हेयरस्टाइल्स
आंवला, शिकाकाई और रीठा:
200 ग्राम आंवला, 200 ग्राम शिकाकाई और 100 ग्राम रीठा लीजिये और इसे अच्छे से पीस लीजिये। ध्यान रहे ये सभी चीज़ें सूखी हुई हों और इनके बीज निकाल कर अलग कर लें। इसका बारीक़ पाउडर बना लीजिये। अब जब भी आप बाल धोएँ उसके 1 घंटे पहले आप 2 से चार चम्मच इस पाउडर को पानी में भीगाकर रख दें और इसी पानी से बाल धोएँ। आप देखेंगे कि आपके बाल मुलायक, घने और चमकदार हो गए हैं। यह बालों के लिए रामबाण आयुर्वेदिक इलाज भी है। यह शैम्पू की तरह कार्य करता है।
बारिश के मौसम में कैसे रखे अपने बालो का खास ध्यान , अपनाएं ये 5 रूल्स
अमरवेल का पानी:
अमरवेल का पानी और तेल दोनों ही बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। आप ताज़ी अमरवेल लें और उसे 500 ग्राम पानी में भीगा कर रख दें। कम से कम एक घंटे बाद आप इसे गैस पर धीमी आँच में उबलने दें जब यह पानी आधा रह जाये तो इससे ठंडा कर लें। और बालों को धोने के बाद इस पानी से बालों को अच्छे से धोएँ। इससे बालों को बहुत फायदा होता है चमकदार बालों के साथ ही साथ इससे लम्बे बाल भी होंगे।
कर्ली बाल निखारते है आपकी खूबसूरती इसीलिए ये हसीनाएं भी करती हैं इन्हें फ्लॉन्ट
इस तरह से आप घर में ही अपने बालों को चमकदार बना सकते हैं और ये सभी आसान से उपाय हैं जिन्हें आसानी से अपनाया जा सकता है।