प्लास्टिक की बोतल से कई प्रकार की चीज़ें बनाई जा सकती हैं और इससे DIY प्लान्टर भी बनाये जा सकते हैं। और सबसे बड़ी बात प्लास्टिक की नई बोतल खरीदने की आवश्यक नहीं है पुरानी बोतल का इसमें इस्तेमाल किया जा सकता है। आज देखते हैं कैसे प्लास्टिक की बोतलों की मदद से DIY प्लान्टर बना सकते हैं। ये बनाना काफी आसान होता है।
घर पर कैसे बनाएं सूखे होली के रंग
1. प्लास्टिक की बोतल लीजिये और उन बोतल को आधा काट लीजिये और इसके बाद इसमें मिट्टी डाल दीजिये और फिर इसमें प्लांट लगा दीजिये और इन्हें हैंग कर दीजिये। ये देखने में बहुत सुन्दर लगते हैं इन्हें आप बालकनी में हैंग करें।
2. प्लास्टिक की बोतल को लम्बाई में बीच से काट लीजिये और ऐसा काटें की इसमें मिट्टी आराम से डाली जा सके और दोनों तरफ से इसमें ऐसे छेद कर दें जिससे कि इसे लटकाया जा सके। अब इसमें आप प्लांट लगाइए। और हैंग कर दीजिये। इन बोतल पर आप कलर भी कर सकते हैं।
इस महामारी से बचने के लिए घर पर ही कैसे बनाएं DIY सैनिटाइज़र
3. प्लास्टिक की बोतल को काट कर उसमें छोटे-छोटे छेद कर दीजिये और उसमें मिट्टी भर दीजिये और जब छेद से मिट्टी बाहर आये तो उसको अलग अलग रंग से रंग दीजिये आप देखेंगे कि ये बहुत ही सुन्दर लग रहा है और पूरी बोतल को सफ़ेद रंग से रंग दीजिये।
4. बोतल को बीच में से काट ले और ऊपर वाले हिस्से में लाइट लगा दें, और नीचे वाले हिस्से में मिट्टी भर दें। और उसमें कोई भी पौधा लगा दें। और ऊपर इस उसको बंद कर दो और लाइट को ऑन कर दो आप देखेंगे कि ये प्लान्टर बहुत ही खुबसूरत दिख रहा है।
फेंगशुई टिप्स: घर में इन चीजों को रखने से जाग सकता है आपका भाग्य
5. प्लास्टिक बोतल को अलग अलग रंग से रंग लें और उसमें पानी भर दें और उसमें मनीप्लांट जैसे बेल को लगा दें और उसे कमरे या बालकनी में रख दें। यह आपके घर की शोभा बढ़ाएगा।
इस तरह से आप अपने घर में इस्तेमाल की गई प्लास्टिक बोतलों की मदद से DIY प्लान्टर बना सकते हैं ये देखने में बहुत अच्छे लगते हैं और ये घर की शोभा बढ़ाते हैं।