आज के समय में हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है और इसके लिए लोग अपनी बहुत देखभाल करते हैं। आज हम यहाँ स्किन के बारे में बात करने वाले हैं स्किन वैसे तो कई प्रकार की होती है जैसे ऑयली और ड्राई स्किन। ये स्किन अधिकतर लोगों की होती है। आज ऑयली स्किन के बारे में हम बात करेंगे कि ऑयली स्किन का कैसे ध्यान रखा जाये क्योकि ऑयली स्किन वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे:
क्या आप भी जानते है सरसो के तेल के 7 बेहतरीन फायदे
- पिम्पल होना,
- मुंहासे,
- फोड़े-फुंसी होना,
- धूल मिट्टी का चिपकना इत्यादि।
ऑयली स्किन के साथ में ये समस्याएँ आम हैं और इस ही वजह से त्वचा की देखभाल बहुत अधिक करना होती है। ऑयली स्किन की देखभाल के लिए आप नीचे दी गई DIY टिप्स को अपना सकते हैं।
ऑयली स्किन के लिए कुछ DIY टिप्स:
बेसन और गुलाबजल:
1 से 2 चम्मच बेसन लीजिये उसमें जरुरत के अनुसार गुलाबजल मिलाएं। जिससे थोडा हल्का गीला सा पेस्ट बन जाये। अब गुनगुने पानी से चेहरा धो लीजिये। और चेहरा सूखने दीजिये। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाइये और इसे सूखने दीजिये। फिर ठन्डे पानी से धो लीजिये। इसे आप रोजाना करिए अगर आप इसे रोज नहीं कर सकते तो सप्ताह में 3 दिन इस उपाय को जरुर करें।
नेचुरल चीजों से कैसे करे DIY ब्लीच
संतरे के छिलके का पाउडर:
संतरे को खाना तो सेहत के लिए बहुत अच्छा होता ही है साथ ही साथ संतरे के छिलकों को सुखाकर उन्हें बारीक़ पीस लिया जाये और रोजाना गुलाबजल मिलकर उसे चेहरे पर लगाया जये तो इससे ऑयली स्किन पर होने वाली परेशानियाँ खत्म होती हैं। इसे रोजाना भी लगा सकते हैं। ऑयली स्किन के लिए कुछ DIY टिप्स में से यह भी एक आसान टिप्स है।
चन्दन पाउडर का पेस्ट:
चन्दन पाउडर सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है अगर आप रोजाना या सप्ताह में 3 दिन चन्दन पाउडर को गुलाबजल में मिलाकर लगाते हैं तो इससे चेहरे पर चमक आती है ऑयली स्किन पर होने वाली परेशानियाँ दूर होती हैं और त्वचा मुलायम होती है।
मसूर की दाल का पाउडर और बेसन:
मसूर की दाल को हल्का दरदरा पीस लें और एक चम्मच बेसन और एक चम्मच मसूर की पिसी हुई दाल लें और उसमें पानी या गुलाबजल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगायें और सूखने दें। जब यह सूख जाये तो ठन्डे पानी से अच्छे से चेहरा धो लें। इससे आपका चेहरा चमक उठेगा।
चावल का आटा:
चावल के आटे में कई ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा में चमक लाते हैं, त्वचा को मुलायम करते हैं और ऑयल को त्वचा से बाहर निकालते हैं। इसे आप उपटन की तरह भी लगा सकते हों और इसे आप रोजाना उपयोग कर सकते चाहें तो इसमें थोडा सा बेसन मिला लें। ऑयली स्किन के लिए यह एक बेहतरीन उपाय है।
ऑयली स्किन के लिए कुछ DIY टिप्स में ये सभी हैं इनको आप अपनाकर जरुर देखें इनसे मिलने वाले परिणाम आपको चकित जरुर करेंगे। कम से कम 2-3 महीने इन उपाय को निरंतर करें तभी इनका अच्छा परिणाम दिखाई देगा।
इसे स्वयं करें: घर पर कैसे बनाएं DIY नाइट क्रीम