जिस तरह आप अपनी ग्रूमिंग करते हैं उसी तरह आपके पालतु कुत्ते को भी ग्रूमिंग की आवश्यकता होती है । जिस तरह सभी ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स आपकी स्किन या हेल्थ के लिए अच्छे नहीं होते उसी तरह आपके कुत्ते के लिए भी कुछ ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स हानिकारक हो सकते हैं । आज हम आपको बताएंगे कि अपने पालतू कुत्ते की ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स में कौन सी चीजों को आपको शामिल नहीं करना चाहिए ।
काफी अहम होते है स्त्री-पुरूष की दोस्ती के मायने
1 सल्फेट युक्त शैंपू
अगर आप अपने पालतु डॉग के लिए झाग वाला शैंपू लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रहे कि अधिक झाग देने वाले शैंपू या बाथ प्रोडक्ट्स में उच्च मात्रा में सल्फेट होता है । सल्फेट एक रसायन है जो फेस वॉश, शैंपू या ज़मीन साफ़ करने वाले क्लींजर में झाग बनाने के लिए डाला जाता है ।
यह ज़रूरी नहीं है कि साबुन या बाथ प्रोडक्ट्स से जितना ज़्यादा झाग बनेगा तो वह उतना ही अच्छा होगा । सल्फेट स्किन के लिए बहुत ही हानिकारक होता है । डॉग की त्वचा बहुत ही अधिक संवेदनशील होती है और सल्फेट की वजह से उसकी त्वचा में एलर्जी तथा रूखापन आ सकता है ।
2 आर्टिफिशियल खुशबू
आर्टिफिशियल खुशबू कई सिंथेटिक केमिकल्स से बनती है, नहाने के लिए प्रयोग में होने वाले साबुन और शैंपू में खुशबू होती ही है लेकिन यह सिंथेटिक केमिकल्स कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकती है । इसलिए अपने पालतु डॉग पर ऐसे प्रोडक्ट का प्रयोग करें जिनमें नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल किया गया हो ।
3 पैराबींस
पैराबीन एक प्रिजर्वेटिव है जिसको कॉस्मेटिक, पर्सनल हाइजीन और यहां तक कि खाद्य पदार्थों में प्रयोग किया जाता है । पैराबीन रसायन खाद्य पदार्थ खराब करने वाले बैक्टीरिया, फफूंदी तथा यीस्ट जैसे जीवो के विकास को रोकने के लिए बहुत ही अधिक असरदार होता है ।
लेकिन पैराबींस के स्वास्थ्य पर बहुत हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं और कैंसर जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है । इसलिए अपने पालतु डॉग के लिए वह प्रोडक्ट्स ना लें जिनमें पैराबींस हों ।
4 आर्टिफिशियल कलर
अगर आप अपने पालतु डॉग पर आर्टिफिशियल कलर का प्रयोग करते हैं तो आप यह जान लीजिए कि आर्टिफिशयल रंग त्वचा संबंधी समस्याएं उत्पन्न करते हैं ।
आर्टिफिशियल कलर में सिंथेटिक केमिकल्स बहुत ही अधिक मात्रा में होते हैं और इनमें तार और लेड होता है जिसकी वजह से कैंसर होने की संभावना हो जाती है । इसलिए आपको अपने पालतु कुत्ते से प्यार है तो उस पर इस तरह के आर्टिफिशियल कलर्स का इस्तेमाल ना करें ।