लंबे समय से बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी बड़े पर्दे से गायब हैं पर अब लंबे समय बाद फिल्म शिमला मिर्ची से हेमा मालिनी बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं जो की उनके फैंस के लिए खुशी से कम नही हैं शिमला मिर्ची का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही।
2019 रहा इन भारतीय महिला एथलीटों के नाम
पांच साल बाद फिल्म रिलीज को तैयार
आखिरकार पांच सालो के बाद फिल्म रिलीज को पुरी तरह तैयार हैं इस फिल्म का काम 2014 में शुरु हुआ ट्रेलर को देखकर लगता हैं की फिल्म के ज्यादतर सीन शिमला में शूट हुए हैं , बात करे फिल्म की तो फिल्म में हेमा मालिनी के अलावा राजकुमार राव और रकुलप्रीत सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं ।
source : rameshsippy / instagram
क्या है स्टोरी
फिल्म में राजकुमार राव हकलाने की समस्या से गुजर रहे हैं और वे काफी कोशिशों के बाद भी अपने प्यार को दिल की बात नहीं कह पाते हैं, तब राजकुमार चिट्ठी के सहारे अपनी बात अपने प्यार तक यानि रकुलप्रीत तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं पर एक ग़लतफहमी की वजह से हेमा मालिनी राजकुमार राव को चाहने लगती हैं और फिर कहानी में कई दिलचस्प और मज़ाकिया मोड़ आते हैं। शिमला मिर्ची को रमेश सिप्पी ने निर्देशित किया है, जो 24 साल बाद फ़िल्म निर्देशन में लौटे हैं।
राजकुमार के साथ रोमांस
वैसे तो हेमा मलिनी पर्दे पर तमाम सुपरस्टार्स के साथ रोमांस कर चुकी है, मगर अपने से इतने साल छोटे एक्टर के साथ वो पहली बार रोमांस करती दिखेंगी जिस वजह से फैंस हेमा मालिनी को इस किरदार में देखने के लिए काफी इंतजार कर रहे है। फिल्म जनवरी में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं
source : rajkummarrao / instagram
छपाक का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज
ऐसे बनी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल
काफी कम लोगो को पता हैं की हेमा मालिनी का असली नाम आर चक्रवर्ती हैं बॉलीवुड में आने के बाद उनका नाम हेमा मालिनी रखा गया , आज ड्रीम गर्ल बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अदाकारा में से एक हैं। जितनी अच्छी वो एक अदाकारा है उससे भी ज्यादा अच्छी एक प्रोफेशनल भरत नाट्यम डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं।
source : dreamgirlhemamalini / instagram
इसी के साथ हेमा मालिनी ने सबसे पहली फिल्म सपनो के सौदागर में मुख्य भूमिका निभाई और उसके बाद मानो सुपरहिट फिल्मो की लड़ी सी लग गई एक के बाद एक कई बॉलीवुड फिल्मों में मुख्य रूप से प्रमुख अभिनेत्री के रूप में काम किया शोले में धर्मेन्द्र ने वीरु और हेमामालिनी ने बसंती की भूमिका में दर्शकों का भरपूर मनोंरजन किया। हेमा और धमेन्द्र की यह जोड़ी इतनी अधिक पसंद की गई कि धर्मेन्द्र की रील लाइफ की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी उनके रीयल लाइफ की ड्रीम गर्ल बन गईं। पर इतनी सफलता के पीछे उनका सालो का कठोर परिश्रम भी रहा हैं तथा वह युवाओ की प्रेरणा स्रोत भी हैं।
source : dreamgirlhemamalini / instagram
हेमा अपने फिल्मी करियर में अब तक कई पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी हैं। हेमा को सन 2000 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा हेमा मालिनी फिल्म फेयर के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजी जा चुकी हैं।
राजनीती में ड्रीम गर्ल
पॉलिटिकल करियर की बात करे तो हेमा मालिनी ने 2003 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद बनकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और अब वह उत्तरप्रदेश के मथुरा से लोकसभा सांसद हैं।
source : dreamgirlhemamalini / instagram