सीमलेस पैंटी
कई महिलाओ को शायद अंडरवेयर के इस कॉन्सेप्ट के बारे में पता ही ना हो और यही वजह है कि ढेर सारी महिलाएं विज़िबल पैंटी लाइन्स जैसे फैशन डिज़ास्टर का शिकार होती हैं। यही वजह है कि हर किसी के पास सीमलेस पैंटी होना बहुत ज़रूरी है, खासतौर पर अगर आप फिटेड स्कर्ट्स, स्किनी पैंट्स और बॉडीकॉन ड्रेसेज़ पहनना पसंद करती हैं। इस तरह की पैंटी के किनारों पर कोई सिलाई नहीं होती है और बिल्कुल सॉफ्ट एजेज़ होते हैं ।
दिखना चाहती है अपने में ऑफिस सबसे अलग तो करे इन 5 ट्रेंड को फॉलो
न्यूड टी-शर्ट ब्रा
इस तरह की ब्रा तो हर किसी के पास होनी ही चाहिए क्योकि ये आपके डेलीवेयर वॉर्डरोब के साथ परफेक्ट रहेंगी। व्हाइट और दूसरे हल्के रंगों के आउटफिट्स के लिए ये परफेक्ट है। हमेशा ध्यान रखें कि व्हाइट कपड़ों के नीचे कभी भी व्हाइट या दूसरे रंगों की ब्रा ना पहनें बल्कि न्यूड ब्रा पहनें। टी-शर्ट ब्रा दरअसल हल्की पैडेड होती है और आपको अच्छा कवरेज भी देती है जिस वजह से रोज़ाना पहनने के लिए ये बिल्कुल परफेक्ट हैं।
कैमिसोल
पुराने समय में जिस तरह हल्के कपड़ों के नीचे शमीज़ पहनी जाती थी, उसी की जगह अब कैमिसोल ने ले ही। मगर कैमिसोल आमतौर पर आपकी कमर तक होते हैं जिसकी वजह से ये शीयर टॉप्स और शर्ट्स के नीचे पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसके अलावा इन्हें पहनने से कपड़ों के ऊपर से काफी सीमलेस लुक आता है।
करना चाहती है अपने लुक के साथ कुछ नया तो ट्राई ये तरीके
कॉटन पैंटी
बहुत से ऐसे फैशन आइटम्स हैं जो आपकी जानकारी के बिना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा रहे हैं और सिंथेटिक अंडरवेयर उनमें से एक है। मगर लगातार सिंथेटिक अंडरवेयर पहनना कई तरह के इंफेक्शन्स की वजह बन सकता है। इसलिए डेलीवेयर के लिए हर किसी के पास आरामदायक, कॉटन पैंटीज़ ज़रूर होनी चाहिए। ये ना सिर्फ एक लंबे दिन के दौरान आपको कंफर्टेबल रखती हैं बल्कि आपको इंफेक्शन और इरिटेशन से बचाती है।
कैसे करे गर्मियों में अपने वार्डरोब को अपडेट
स्पोर्ट्स ब्रा
अगर आप किसी भी तरह की फिटनेस एक्टिविटी या वर्काउट करती हैं तो आपके पास एक स्पोर्ट ब्रा होनी बहुत ज़रूरी है। आप भले पार्क में जॉगिंग या ब्रिस्क वॉक करें या फिर योगा, ऐसी किसी भी एक्टिविटी के लिए आपके पास स्पोर्ट्स ब्रा होनी ही चाहिए। इन्हें किसी तरह की इंटर्नल इंजरी से भी बचाती है।