आंखों की वॉटर लाइन पर करें फोकस
आंखों को आकर्षित दिखाने के लिए आजकल सभी व्हाइट लाइनर से आंखों को ड्रामेटिक लुक देना पसंद करती हैं। इस तरह आप भी इसे यूज कर अपनी आंखों को बड़ा व सुंदर दिखाई सकती हैं। अगर आप नेचुरल लुक चाहती है तो इसके लिए बेज कलर के आईलाइनर चुनें।
जाने कौन सी लिपस्टिक करेगी आपके स्किन टोन पर सूट
विंग्ड आई लुक
आजकल विंग आई लुक बेहद ट्रेंड में हैं। इसे लगाने के लिए लाइनर से अपनी पलकों के ऊपर कवर करते हुए लैशेज के बाहर तक लगाएं। आप अपने हिसाब से लाइन को ब्रॉड या थिन लगा सकती है। अगर आपकी आंखें बहुत छोटी हैं तो ब्रॉड लाइन लगाना चाहिए। इससे आपकी आँखे बड़ी और सुंदर लगेगी।
कंसीलर का करें यूज
आप अपनी आंखों को बड़ा और आकर्षित दिखाने के लिए कंसीलर को यूज कर सकती हैं। आंखों के दोनों किनारों पर कंसीलर से हाइलाइट करें और आंखों पर काजल और लाइनर जरूर लगाएं। इससे आंखों की शेप उभर कर आती है।
बिजनेस वुमेन बनकर अपना ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा कर रही हैं कटरीना कैफ
फॉल्स आईलैशेज
आजकल बहुत सी महिलाएं नकली पलकों के लगाती हैं। मगर इसे यूज करने के लिए आपको अपनी आंखों की शेप जरूर पता होनी चाहिए। क्योंकि लैशेज आंखों की शेप के हिसाब से मिलती है। इसलिए अपनी आंखों की शेप के मुताबिक सही खरीदने। अगर ये सही तरीके से न लगे तो आपकी असली पलकें खराब हो सकती हैं।
आईलैश को कर्ल करें
खूबसूरत और बड़ी आंखों के लिए अपने आईलैश को कर्ल करें। कर्लर के इस्तेमाल से आप अपनी आंखों में बहुत बड़ा फर्क देखेंगे क्योंकि इससे आपके आईलैश बड़े और घने दिखने लगते हैं। आईलैश कर्लर को जड़ों तक लें जाएं और फिर उसे प्रेस करें।
ये आदतें पहुंचती है आपकी स्किन को नुकसान
आईब्रो को सही आकार
आंखें आपकी आईब्रो की वजह से भी खूबसूरत दिखती हैं। तो अपनी आईब्रो के आकार को सही रखें और अतिरिक्त बालों को हटाएं। बोल्ड, और मोटी आईब्रो आपकी आंखों को आकर्षित बनाने में मदद करती है।
नेचुरल रंग के आईशैडो
नेचुरल और लाइट आईशैडो का इस्तेमाल करें। हल्के रंग का आईशैडो आपकी आईलिड को उभारता है। ऐसा करने के लिए कुछ प्रोडक्ट्स को ब्रश पर लें और हल्का सा उसे साफ कर लें। फिर उसे आईलिड के सेंटर पर लगाएं। इससे आपकी आंखें बड़ी दिखने लगेंगी।
बिना मेकअप वर्किंग वूमन पा सकती हैं नेचुरल ग्लो, ऑफिस में दिखेंगी हमेशा सुंदर