आज के समय में फैशन का स्तर बहुत ही ऊपर हो चुका है तो अगर आप भी बनना चाहती हैं और भी स्टाइलिश तो आप नीचे दिए गए फैशन टिप्स को फॉलो करें। वैसे स्टाइलिश कपड़ों का शौक किसको नहीं होता। महिलाओं में यह शौक बहुत अधिक पाया जाता है। आज हम आपको यहाँ कुछ फैशन टिप्स बताएँगे जिन्हें आप अपना सकते हैं।
ये 9 बॉलीवुड दीवाज़ जो रेड कारपेट पर फैशन डिज़ास्टर का शिकार हुईं
- डेनिम जीन्स और शर्ट
- ब्लैक जीन्स और लेगिंग
- सफ़ेद कुर्ता और शर्ट
- डेनिम जैकेट
- ब्लेजर
- बूट्स
- हिल
- फ्लैट
- शूज
- वॉच
बॉलीवुड डीवा की तरह आप भी सर्दियों में ऐसे कर सकते है अपने लहंगे को स्टाइल
डेनिम जीन्स और शर्ट:
डेनिम जीन्स और डेनिम शर्ट बहुत ही अच्छा विकल्प है जो कभी आउट फैशन नहीं होता। इसलिए आपकी अलमारी में डेनिम जीन्स और शर्ट पहनें। या आप डेनिम जीन्स के साथ कोई और शर्ट भी पहन सकते हैं। इनका फैशन हमेशा ही चलता है।
ब्लैक जीन्स और लेगिंग:
ब्लैक जीन्स और ब्लैक लेगिंग हर ड्रेस के साथ जंचती हैं। ये भी आपकी अलमारी में होना चाहिए। ब्लैक कलर के कपडे कहीं भी पहने जा सकते हैं और हर प्रकार के छोटे से लेकर बड़े फंक्शन में ये रॉयल लुक देते हैं। इसलिए आप ब्लैक जीन्स और लेगिंग को अपने पास हमेशा रखें।
बॉलीवुड डीवा की तरह आप भी सर्दियों में ऐसे कर सकते है अपने लहंगे को स्टाइल
सफ़ेद कुर्ता या कुर्ती और शर्ट:
सफ़ेद रंग वैसे भी शान्ति का प्रतीक माना जाता है। और सफ़ेद रंग का कुर्ता या कुर्ती और शर्ट ये भी आपके पास होना ही चाहिए। ऑफिस से लेकर हर पार्टी में आप इन्हें पहन सकती हैं। 10 स्टाइलिश फैशन टिप्स में यह शामिल है और इसका ट्रेंड कभी नहीं जाता।
डेनिम जैकेट:
डेनिम जैकेट को हर मौसम में पहना जा सकता है और इसे ट्रेडिशनल से लेकर प्रोफेशनल हर तरह से पहन सकते हैं। तो कम से कम एक से दो डेनिम जैकेट अपने पास जरुर रखें। इससे आपको अगर तुरंत कहीं जाना पड़ेगा तो आपको सोचना नहीं पड़ेगा आप झटपट इसे पहन सकती हैं। टॉप 10 स्टाइलिश फैशन टिप्स में यह अहम् है।
जानें 2020 के कौन से फैशन ट्रेंड रहेंगे हमेशा यादगार
ब्लेजर:
ब्लेजर बहुत प्रोफेशनल लुक देता है इसलिए आपकी अलमारी में इसे भी जरुर रखें। इसके लिए आप ब्लैक, वाइट, पिंक कोई भी कलर चुन सकते हैं। और इसे आप किसी भी जगह पहन सकते हैं याद रखें कि ब्लेजर का कपडा ऐसा हो कि आप उसे किसी भी मौसम में पहनने में सहज महसूस करें।
एक नजर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और उनके एक्सपेंसिव बैग्स पर
बूट्स:
अब अगर फैशन की बात आई ही है तो हम फुट वेअर के बारे में भी बात कर लेते हैं क्योंकि कपड़ों के साथ यह भी बहुत अहम् है। वैसे तो बूट्स लॉन्ग ड्रेस या फिर जीन्स या शार्ट ड्रेस सभी पर अच्छे लगते हैं लेकिन जब आपका ड्रेस वेस्टर्न लुक का हो। ट्रेडिशनल ड्रेस जैसे हैवी वर्क वाला सूट या सारी पर बूट्स अच्छे नहीं लगते।
2020 की स्टाइलिश आइकॉन जिन्होंने बदल दिया फैशन ट्रेंड
हिल:
वैसे तो हिल सभी ड्रेस पर उम्दा लगती हैं लेकिन ड्रेस अगर ट्रेडिशनल हों तो उस पर हिल काफी फबती है। तो अगर आप अपने पास हिल का कलेक्शन रखेंगे तो आपको फैशन को अपनाने में काफी आसानी होगी। हिल का फैशन कभी आउट नहीं होता बस बदलता रहता है।
फ्लैट फुटवियर:
फ्लैट फुटवियर भी आपके पास होना बहुत जरुरी है। अग्गर आपके पास फ्लैट फुटवियर हैं तो इन्हें आप किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं चाहे वो ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न। फ्लैट फुटवियर का फैशन हमेशा रहता है इसलिए अपने पास कम से कम 2 फ्लैट फुटवियर जरुर रखें। अगर टॉप 10 स्टाइलिश फैशन टिप्स की बात करें तो यह इसमें जरुर शामिल होता है।
शूज:
शूज में आप कैसुअल, रनिंग शूज, हिल शूज, स्पोर्ट्स शूज किसी भी प्रकार के शूज को आप आसानी वेस्टर्न ड्रेस पर पहनें ये बहुत उम्दा लगते हैं अब तो कुर्ती के साथ और साड़ी जैसे ट्रेडिशनल ड्रेस पर भी शूज पहने जाने लगे हैं और काफी स्टाइलिश लगते हैं।
वॉच:
यह एक ऐसा स्टाइलिश विकल्प है जो आपकी पर्सनालिटी को बहुत ही उम्दा बना देता है और इससे स्टाइल के साथ स्टैण्डर्ड भी दिखाई देता है। तो आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी वॉच को पहन सकती है। लेकिन लाल पीले रंग की वॉच को नज़रअंदाज करें क्योंकि हर ड्रेस के साथ ये उम्दा नहीं लगती।
गौहर खान ने पहना अपने प्री-वेडिंग शूट के लिए सबसे खूबसूरत लहंगा
इस प्रकार से टॉप 10 स्टाइलिश फैशन टिप्स के अन्दर ये सभी बताई गई टिप्स हैं जो बहुत ही अच्छा लुक आपको दे सकती हैं और आपको और भी ज्यादा आकर्षित बना सकती हैं।