ट्रैवल करना किसे नहीं पसंद होता हर कोई चाहता है की वह सभी जगह घूमे और उन जगहो के बारे में जाने खास कर महिलाये जो अक्सर चार दिवारी के अंदर सिमट कर रहे जाती है । पर आज कल ऐसा नहीं है महिलाये सभी के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है इसलिए आज हम बात करने वाले है इंडिया की 5 मशहूर फीमेल सोलो ट्रैवल ब्लॉगर्स की जिन्होंने ये साबित कर दिया है की महिलाये अकेले कहि भी जा सकते है और अपनी लाइफ एन्जॉय कर सकती है ।
You can buy related products from below link:
- PETRICE Multifunctional Travel Bag Extra Large Makeup Organiser Cosmetic Case Household Grooming Kit Storage (Navy Blue)
- AmazonBasics Internal Frame (Hardback) Hiking Backpack with Raincover
- Baskety Silicone Collapsible Travel Cup – Silicone Folding Camping Cup with Lids – BPA Free, Portable.
- QUICK SHEL BPA-free Thermos Double Wall Vacuum Insulated Stainless Steel Water Bottle Travel (Black)
अनुराधा गोयल
अब तक 15 देशों की सैर कर चुकी अनुराधा ने कॉरपोरेट की अच्छी जॉब को छोड़कर घूमने के पैशन को पूरा करना बेहतर समझा। 12 साल आईटी फील्ड का एक्सपीरिएंस लेने के बाद अब ट्रैवलिंग के लिए महिलाओं को इंस्पायर करने का काम कर रही हैं। इनकी शानदार जर्नी को आप इनके ब्लॉग और इंस्टाग्राम पर जाकर देख सकते हैं। जो काफी उम्दा है ।
source : anuradhagoyal / instagram
कौन से है वो 8 कोरोना फ्री देश
मृदुला दिवेदी
मृदुला दिवेदी का ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस इन सबसे ज्यादा है क्योंकि वो 18 सालों से ट्रैवल कर रही हैं। जगह-जगह घूमना, वहां की चीज़ों और अपने एक्सपीरिएंस को लोगों तक पहुंचाना उनका पसंदीदा काम है। अब तक 26 देशों का सफर कर चुकी है मृदुला।
source : mridulablog / instagram
भारत में इन 6 रोमांटिक जगहों पर आप बिता सकते है अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम
रुतवी मेहता
रुतवी मेहता ने कई और महिलाओं को भी अकेले घूमने-फिरने की हिम्मत दी। एडवेंचर पसंद रुतवी ने एवरेस्ट बेस कैंप का भी ट्रैक किया है। घूमने के साथ ही वो लद्दाख में 2 साल के बच्चों को पढ़ाने का काम भी कर रही हैं। और अपनी जिंदगी खुशी से जीती है ।
लक्ष्मी राइट
ट्रैवल ब्लॉगर बनने से पहले लक्ष्मी राइटर, फोटोग्राफर और मीडिया जैसे दूसरे फील्ड में भी काम कर चुकी हैं पर उनका सपना बैठकर काम करना नहीं बल्कि दुनिया घूमना है और अब तक वो 25 देशों का सफर तय कर चुकी हैं जिसे आप उनके ब्लॉग पर पढ़ने के साथ ही देख भी सकते हैं।
लॉकडाउन के बाद फिर से खुलने लगे है दुनिया के मशहूर टूरिस्ट प्लेस
शिव्या नाथ
ट्रैवल ब्लॉगर की लिस्ट में शिव्या नाथ का नाम काफी चर्चा में रहता हैं जिन्होंने 23 साल की उम्र में अपने घूमने-फिरने के पैशन पर फोकस किया और आज इसी वजह से दुनियाभर में उनकी पहचान बन चुकी है। शिव्या ने इन सोच को दरकिनार कर सोलो ट्रैवलिंग के लिए महिलाओं को इंस्पायर किया और नतीजा आपके सामने है। कई सारे मैगजीन्स और मीडिया ऑर्गनाइजेशन्स ने भी इनके इस जज्बे को सलाम किया है। इनके ब्लॉग और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्सप्लोर की गई जगहों की तस्वीरें देखने के साथ ही वहां के एडवेंचरस एक्सपीरियंस भी पढ़ सकते हैं।
- RiteBite Max Protein Active Choco Fudge Bars
- AmiciVision Metal LED Torch Flashlight, XML T6 Water Resistance 5Modes Adjustable Focus with 3 AAA Battery (Emergency Light, Black)
- Origami So Soft 2 Ply Face Tissue Box
- VLCC De Tan Sunscreen Gel Creme, SPF 50
- Amazon Brand – Solimo Hand Sanitizer Gel-75% v/v alcohol-with Aloe Vera & Tea Tree Oil