गौहर खान एक ऐसी भारतीय टीवी एक्ट्रेस है जिनको लोग काफी अधिक पसंद करते हैं। यहां जानकारी के लिए बता दें कि गौहर खान जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। गौहर खान के सभी चाहने वालों को उन्हें शादी के ड्रेस में देखने की बहुत बेताबी है। यहां आपको बता दें कि गौहर खान ने बीते दिनों एक बेहद खूबसूरत प्री-वेडिंग ड्रेस पहना था जिसे सभी लोगों ने काफी अधिक पसंद किया था और सोशल मीडिया पर भी गौहर खान का वह प्री-वेडिंग ड्रेस वायरल हुआ। अगर आपको अभी तक यह मालूम नहीं है कि गौहर खान ने किस तरह का प्री-वेडिंग ड्रेस पहना था तो आज के हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि गौहर खान ने अपने प्री-वेडिंगशूट के लिए सबसे खूबसूरत लहंगा पहना।
जानें 2020 के कौन से फैशन ट्रेंड रहेंगे हमेशा यादगार
गौहर खान का प्री वेडिंग ड्रेस
विंटर के लिए बेस्ट बूट्स, जो आपकी ड्रेस पर लगेंगे बहुत स्टाइलिश
यहां जानकारी के लिए बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार ने अभी कुछ दिन पहले अपनी तस्वीरों को अपने फैन्स के साथ शेयर किया था जिसमें गौहर खान ने अपने प्री-वेडिंग फोटो शूट के लिए एक बहुत ही ज्यादा सुंदर मल्टी कलर के लहंगे का चयन किया है। यहां आपको बता दें कि गौहर खान के इस खूबसूरत प्री वेडिंग ड्रेस को डिजाइनर मृणालिनी राव ने बनाया है।
लहंगे की खासियत
इसे स्वयं करें: पुराने कपड़ो को कैसे करे नया और स्टाइलिश
बता दें कि इस लहंगे की सबसे बड़ी खासियत इसका रॉ सिल्क फैब्रिक और सिल्वर एंब्रॉयडरी है। इसके अलावा गौहर ने अपने इस लहंगे को घेरदार बनवाया है और ब्लाउज के लिए उन्होंने मल्टी कलर लहंगे के साथ बहुत अच्छा लग रहा है। यहां बता दें कि गौहर ने अपने ब्लाउज के ऊपर बनी हुई कोटी पहनी है। लहंगे के साथ चुनरी पहनी जाती है लेकिन बता दें कि गौहर ने अपने इस प्री-वेडिंग लहंगे के साथ चुनरी नहीं ओढ़ी है जिसकी वजह से उनका लुक काफी यूनीक और स्टाइलिश लगा।
प्री-वेडिंगड्रेस के साथ पहनी ये ज्वेलरी
इंडियन फैशन : भारत के 6 पारंपरिक ड्रेपिंग साड़ी स्टाइल
जानकारी दे दें कि गौहर खान ने अपने प्री-वेडिंग ड्रेस के साथ एक बहुत ही खूबसूरत नेक पीस अपने गले में पहना था जो उनके ऊपर काफी सज रहा था। इसके अलावा उन्होंने अपने हाथों में कोहर ब्रांड की चूड़ियां भी पहनी हुई थी। यहां बता दें कि गौहर खान अपने प्री-वेडिंग लहंगे और एलिगेंट ज्वेलरी के साथ बेहद आकर्षक और खूबसूरत लग रही थी। इसके साथ-साथ यह जानकारी भी दे दें कि गौहर ने मैटबेस मेकअप किया था और अपने होठों पर उन्होंने रेडकलर की लिपस्टिक लगाई थी जिससे उनकी खूबसूरती दोगुनी हो गई थी।