हमारे बाल कितने भी सुंदर क्यों न हो पर जब उनमे डैंड्रफ होने लगता है तो हम परेशान होने लगते है । हम सब ये चाहते है की डैंड्रफ चला जाए या किसी और को ये डैंड्रफ हमारे बालो में न दिख जाए वरना हम मजाक बन जाएगें लोग हमे अजीब तरह देखने लगते है । पर आप परेशान न हो क्योकि आज हम आपके लिए इस डैंड्रफ परेशानी का होममेड इलाज लाए है जिससे आपको कोई नुक्सान भी नहीं होगा और आपके पैसे भी बच जाएगें तो चलिए जानते है क्या है वो घरेलू टिप्स ।
करना चाहते है बालों को स्ट्रेट तो ट्राई करे ये घरेलू उपाय
दही
बालों में दही के इस्तेमाल से आप डैंड्रफ की समस्या से निजात पा सकते हैं। रूसी की समस्या को कम करने के साथ-साथ दही बालों को पोषित भी करने का काम करता है। बालों में दही को लगाने के लिए आप एक कप दही में, एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इस पैक को बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाएं।
नींबू और शहद
नींबू और शहद को मिक्स करके बालों में लगाने से बालों में रूसी की समस्या खत्म होती है। नींबू में साइट्रिक अम्ल होता है, जो किसी भी तरह के फंगस को पनपने नहीं देता और शहद सिर की त्वचा में नमी बनाए रखता है। इनका मिश्रण आप सप्ताह में 2 से 3 बार बालों में 25 मिनट लगाकर शैंपू कर लें। रूसी की समस्या नहीं होगी। साथ ही आपके बाल शाइनी और स्मूद बनेंगे।
टी ट्री ऑयल
टी-ट्री ऑयल एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। रूसी की समस्या को दूर करने के लिए टी-ट्री ऑयल बहुत ही कारगर माना जाता है। टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल आप शैंपू के साथ कर सकते हैं। जब भी बाल धोएं, तो शैंपू में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिला लें। टी ट्री ऑयल का चार-पांच बार इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है।
छोटे बालो के लिए ये है बेस्ट हेयरस्टाइल
नींबू और मेथी
बालों में अगर रूसी हो गई है तो 3 या 4 नींबू के छिलके उतारकर उन्हें 4 या 5 कप पानी में 15 से 20 मिनट उबाल लें. जब ठंडा हो जाए तो इससे बाल धो लें. मेथी दानों को रात में भिगोकर सुबह उसे पीसकर लेप बनाएं और सिर की त्वचा में लगाएं, कुछ समय बाद धो दें ।
नारियल तेल का प्रयोग करें
अपने बालों को तेल से मालिश करना उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प नहीं है, जिनके बालों पर रूसी है क्योंकि तेल इसे और भी बदतर बना सकता है। मगर नारियल का तेल अलग है। नारियल तेल के साथ अपनी स्कैल्प की मालिश करें, कुछ ही दिनों में आप खुद अंतर महसूस करेंगे। नारियल के तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं जो आपके स्कैल्प को पोषण व मॉइश्चराइज़ करते हैं और एंटी डैंड्रफ का काम करते हैं।