आज के समय में जरुरी नहीं है कि लोग शादी ही करें बिना शादी के भी कई लोग रिलेशनशिप में होते हैं और कई बार शादी हो गई हो या रिलेशनशिप तो भी हो लोग अपने पार्टनर से परेशान हो जाते हैं उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं। वैसे अगर देखा जाये तो अगर कोई रिलेशनशिप अच्छा चल रहा है और पार्टनर में आपस में तालमेल अच्छा है तो वे पूरी जिंदगी आसानी से साथ में बिता सकते हैं। लेकिन अगर आपका पार्टनर टॉक्सिक है तो रिलेशनशिप भी टॉक्सिक ही बन जाता है। आज हम बात करने वाले हैं कैसे ले एक टॉक्सिक पार्टनर से छुटकारा के बारे में।
कैसे ले एक टॉक्सिक पार्टनर से छुटकारा:
- सीधे-सीधे अपने पार्टनर से बात करें
- अपने पार्टनर से दूर हो जायें
- अपने पार्टनर को समझाएँ
वेलेंटाइन स्पेशल : एक नजर वेलेंटाइन वीक की लिस्ट पर भी
सीधे-सीधे अपने पार्टनर से बात करें:
सीधे-सीधे अपने पार्टनर से बात करने का मतलब है कि उससे सीधे कह दें कि आप इस रिलेशनशिप में नहीं रह सकते और जितने जल्दी आपका पार्टनर इस बात को मान ले उतना अच्छा है। ऐसे में टॉक्सिक पार्टनर कई बार गलत कदम उठाने की सोचता है और आपको बांधने की कोशिश करता है तो इसके लिए आप अपने पार्टनर के घर में और आपके घर में इस बारे में बात कर सकते हैं जिससे आगे जाकर इस मामले में आपको कोई नुकसान न हो।
टीवी के इन सितारों ने की दिल टूटने के बाद अरेंज मैरिज
अपने पार्टनर से दूर हो जायें:
वैसे ये इतना आसान नहीं होता कि आप अपने पार्टनर से दूर हो जायें और तब तो बिल्कुल नहीं जब आपका पार्टनर टॉक्सिक हो। इस मामले में आप धीरे-धीरे अपने पार्टनर से दूरी बनाना शुरू करें उसे नज़रअंदाज करना शुरू करें। धीरे-धीरे आपके पार्टनर में खुद ही इतनी समझदारी आ जाएगी की वही वक़्त के साथ आपसे दूर हो जायेगा और आप इस जबरदस्ती के रिश्ते से बाहर निकल पाएंगे।
ब्रेकअप टिप्स : ब्रेकअप के बाद जरूर करें ये 5 काम ?
अपने पार्टनर को समझाएँ:
ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है लेकिन इसके लिए आपको रोज-रोज अपने पार्टनर को यही बात समझना होगी कि आपका साथ में कोई भविष्य नहीं है। जब आप बार-बार उसको समझायेंगे तो एक दिन उसको यह बात समझ आ जाएगी और वह आपसे दूर हो जायेगा/जाएगी। तो इस प्रकार आप एक टॉक्सिक पार्टनर से आसानीपूर्वक छुटकारा पा सकते हैं और आसानी से अपनी जिंदगी जी सकते हैं। कभी-कभी ऐसे रिश्तों की वजह से जीवन में बहुत तनाव आ जाता है और आपका पार्टनर बहुत तनाव पैदा कर देता है तो आपको समझदारी से उस परिस्थिति को भी सम्हालना होता है।