दुनिया भर में कई खेल हैं जो महिलाओं द्वारा खेले जाते हैं और पूरी दुनिया में प्रख्यात हैं। आज हम बात करने वाले हैं टॉप 10 ग्रेटेस्ट फीमेल टेनिस खिलाड़ी की जिनको पूरी दुनिया जानती हैं। इन फीमेल टेनिस खिलाडी के लोग खेल के दीवाने तो हैं ही साथ ही साथ इनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं। वहीं इन खिलाडियों ने स्वयं को खेल में हमेशा साबित किया है और दुनियाभर में नाम रोशन किया हैं। तो चलिए जानते इन टेनिस खिलाडियों के बारे में।
स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: कौन हैं ऐसी 6 वीरांगनाएं जिनका है देश की आज़ादी में महत्वपूर्ण योगदान
मारिया शारापोवा:
मारिया शारापोवा का नाम शायद ही किसी ने न सुना हो। यह रूस की टेनिस स्टार के नाम से विश्व विख्यात हैं। यह मॉडलिंग भी कर चुकी हैं और देखने में बेहद खुबसूरत हैं। यह बेहद उम्दा टेनिस खेलती हैं और इनका नाम टॉप 10 ग्रेटेस्ट फीमेल टेनिस खिलाड़ी की सूचि में शामिल है।
एना कोर्निकोवा:
8 बेस्ट बुक्स जो देती है महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
एना कोर्निकोवा भी पूर्व रुसी टेनिस खिलाडी हैं। इनके चर्चे भी भी इनके खेल और खूबसूरती के कारण चरम पर रहे हैं। इन्हें गूगल पर बहुत ज्यादा सर्च किया जाता है, इनके लाखों करोड़ों फैन्स हैं। ये काफी उम्दा टेनिस खिलाडी रही हैं।
अना इवानोविच:
कंप्यूटर और कैलकुलेटर्स की स्पीड को मात देने वाली शकुंतला देवी
अना इवानोविच सर्बिया की पूर्व टेनिस रही हैं और टेनिस की बहुत ही उम्दा खिलाडियों में इनका नाम लिया जाता है। या यूँ कह लीजिये टॉप 10 ग्रेटेस्ट फीमेल टेनिस खिलाड़ी में इनका नाम भी शामिल है। टेनिस रैंकिंग की अगर बात की जाये तो ये प्रथम स्थान पर रह चुकी हैं।
यूजीन बुचर्ड:
भारत की टॉप 10 फीमेल मेकअप आर्टिस्ट ,जाने कौन कौन है इस लिस्ट में शामिल
बुचर्ड ने 2012 विंबलडन जूनियर खिताब जीता एवं इसकी के साथ सिंगल ग्रैंड स्लैम खिताब को अपने नाम करने वाली कनाडा की पहली ख़िलाड़ी भी बनी। ये कनाडा की एक प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हैं जो टेनिस में अपना नाम रोशन कर रही हैं।
सानिया मिर्जा:
टॉप 9 फीमेल इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट
सानिया मिर्जा के नाम से तो सभी परिचित होंगे। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने अपने खेल का जादू विश्वभर में फैलाया। इनका नाम टॉप 10 ग्रेटेस्ट फीमेल टेनिस खिलाड़ी में लिया जाता है। ये भारत की शान हैं और भारत के लिए इन्होंने टेनिस खेल को कई बार प्रदर्शित किया है।
एशले हार्क्लेरोड:
एक नजर टॉप 10 इंटरनेशनल फीमेल फैशन आइकॉन पर
एशले हार्क्लेरोड एक जानी मानी अमेरिकन टेनिस खिलाडी हैं। ये एक ऐसी खिलाडी हैं जिन्होंने प्रसिद्द मैगजीन प्लेबॉय में न्यूड पोज दिया। इनके बेहद उम्दा खेल के लिए इन्हें काफी तारीफ मिली और लोग इनका खेल देखना भी पसंद करते हैं। 2012 में इन्होंने टेनिस से विदा ली अब ये कमेंटेटर की तरह टेनिस से जुडी हुई हैं।
डॉमिनिका सिबुल्कोवा:
एक नजर टॉप 8 इंटरनेशनल हॉटेस्ट सेलेब्रिटी पर
डोमिनिका सिबुलकोवा टेनिस का एक उभरता हुआ सितारा हैं। इनकी तेज़ और आक्रामक शैली ही इनकी पहचान है। इन्होंने 8 WTA कैरियर सिंगल खिताब अपने नाम किये हैं। ये बहुत ही अच्छी टेनिस खिलाडी हैं जिनके खेल के सभी प्रशंसक हैं।
मारिया किरिलैंको:
एक नजर टॉप 8 इंटरनेशनल फीमेल हाईएस्ट पेड सेलेब्स
मारिया किरिलैंको रूस की एक प्रसिद्द टेनिस खिलाड़ी हैं। इनका जन्म मास्को में हुआ था। इनकी टेनिस में रैंकिंग 10 नंबर तक रही है। कई फैशन पत्रिकाओं में ये नज़र आई हैं। टेनिस के स्थ इन्होंने अपनी जगह फैशन जगत में भी बनाई है।
केरोलाईन वोज़्निएकी:
ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ बखूबी निभा चुकी अपनी फिल्मो में स्टूडेंट का रोल
केरोलाईन वोज़्निएकी का नाम वर्ल्ड की टॉप टेनिस खिलाडियों में गिना जाता है। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में इनका स्थान पहला था। 27 WTA सिंगल खिताब इन्होंने अपने नाम किये हैं। वही ये बेहद खुबसूरत भी हैं। इनके खेल के काफी प्रशंसक हैं।
डेनिएला हंतुचोवा:
सोशल मीडिया पर छाया रहता है इन टॉप 8 फैशन ब्लॉगर का जलवा
डेनिएला हंतुचोवा को रिटायर्ड टेनिस खिलाडी कहा जा सकता है। लेकिन इन्होंने भी टेनिस में अपना नाम रोशन किया है। ये बेहद उम्दा टेनिस खेलने वाली टेनिस खिलाडी रही हैं टेनिस में स्लोवाकिया की ये सबसे सफल खिलाडी रही हैं।
तो ये सभी हैं टॉप 10 ग्रेटेस्ट फीमेल टेनिस खिलाड़ी। जिन्होंने विश्व भर में अपना नाम टेनिस की दुनिया में रोशन किया है।