लम्बे बालों का सपना हर लड़की का होता है कि उसके लम्बे, घने और काले बालहों। लेकिन कभी-कभी छोटे बाल भी लड़कियों पर खूब जंचते हैं। आज हम यहाँ बात करने वाले हैं कि छोटे बालों में कैसे स्टाइल करें। अगर आप यह सोच रहे हैं कि सिर्फ लम्बे बालों में ही हेयर स्टाइल अच्छी होती है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है छोटे बालों में भी बहुत ही अच्छी हेयर स्टाइल हो सकती है। आज हम जानेंगे छोटे बालों कि कुछ हेयर स्टाइल के बारे में जिन्हें आप खुद भी बहुत आसानी से कर सकते हैं।
इसे स्वयं करें : जाने क्यों है हेयर मास्क अच्छा? कैसे बनाएं इसे अपने घर पर
खुले बालों में लगायें बिट्स:
बिट्स से बालों को खुबसूरत स्टाइल दिया जाता है। तो छोटे बालों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा उपाय है कि आप अपने बालों में एक तरफ से माँग निकाल कर उन्हें सेट कर लें और तीन या चार बिट्स लें और बालों का एक हिस्सा लें उसे बिट्स की सहायता से थोडा पीछे की तरफ सेट करें। यह एक बहुत सुन्दर और आसानी से छोटे बालों में किया जाने वाला हेयर स्टाइल है।
सागर चोटी:
अब आप सोच रहे होंगे कि सागर चोटी तो लम्बे बालों में ही हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं है। तो चलिए देखते हैं छोटे बालों को सागर चोटी से कैसे सजाएँ। हम ये चोटी करेंगे सामने के बालों से। तो इसके लिए आप पॉइंट वाला एक कंघा ले लीजिये और उस कंधे से साइड से बालों में माँग निकाल कर सेट कर लीजिये। अब एक एक बालों के लाइन लेकर इसे सागर चोटी की तरह एक दूसरे से ट्विस्ट कीजिये और लास्ट में इसमें बिट्स लगा लीजिये या एक हेयर क्लिक की सहायता से इसे पीछे की साइड ले जाकर क्लिप कर दीजिये।
इस मानसून जरूर ट्राई करे ये 5 सुपरकूल हेयरस्टाइल्स
जूडा:
जी हाँ अगर आपके बाल शोल्डर तक हैं तो आप इसमें जूडा भी बना सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले अपने सिर को जमीन की तरफ झुकाएँ और सारे बालों को एक साथ सिर के बीच में इकट्ठा कर लें। अब इसे राउंड घुमाते हुए इसे जूडे जैसा बना लें। और इसे हेयर क्लिप और जूडा पिन की सहायता से अच्छे से फिक्स कर लें। बाल थोड़े से जूडे निकलेंगे क्योंकि छोटे बालों में ऐसा होता है लेकिन वो भी स्टाइलिश दिखेंगे। अब सामने से आप थोड़े से बाल निकल लीजिये। यह जूडा बहुत ही सुन्दर दिखाई देता है।
हाफ अप वॉब स्टाइल:
यह हेयर स्टाइल ब्रैड और कम्बो का मेल है। इसमें दोनों साइड बालों को लेकर आपस में ट्विस्ट किया जाता है और बीच में ले जाकर बालों का जूडा बना दिया जाता है। और पीछे के बालों को खुला ही छोड़ दिया जाता है ये हेयर स्टाइल आधे बालों में बनाई जाती है। यह देखने में ही खुबसूरत लगती है और कम समय में आसानी से बनाई जा सकती है।
बारिश के मौसम में कैसे रखे अपने बालो का खास ध्यान , अपनाएं ये 5 रूल्स
कर्ल और बोम्ब हेयर स्टाइल:
इसमें बालों को कर्ल करके बालों का जूडा बनाया जाता है। यह जूडा देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है और सामने से बालों को निकाला जाता है वैसे तो छोटे बालों में अपने आप ही ये कर्ल किये हुए बाल थोड़े निकल जाते हैं जो बहुत ही सुन्दर नज़र आते हैं। इस तरह से ये हेयर स्टाइल घर में आप कर सकते हैं।
छोटे बालो के लिए ये है बेस्ट हेयरस्टाइल
तो ये थी छोटे बालों के लिए कुछ फटाफट की जाने वाली हेयर स्टाइल। इन्हें आप आसानी से कर सकते हैं और कम समय में और देखने में ये बहुत ही सुन्दर लगती हैं। इन हेयर स्टाइल को करके जरुर देखिएगा।