अगर आपके छोटे बाल है और आपको समझ नहीं आता की उनसे कौन से हेयरस्टाइल बनाए जाए जो अच्छे भी लगे पर अभी तक आप परेशान है क्योकि आपको अभी तक आपके इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है की कौन से हेयरस्टाइल आपके छोटे बालो के लिए बेस्ट रहेंगे पर अब आपकी ये परेशानी गायब होने वाली है क्योकि आज हम आपको बताने वाले है छोटे बालो पर आप कौन से हेयरस्टाइल बना सकती है साथ ही इनको बना कर आप शादी पार्टी में भी शामिल हो सकती है।
जाने प्रियंका चोपड़ा के खूबसूरत बालो का राज , सोशल मीडिया पर करा ब्यूटी सीक्रेट शेयर
बॉब हेयरस्टाइल
बॉब आमतौर पर नियमित रूप से लड़कियों में उपयोग किया जाता है। यह छोटे बालों के साथ एक सरल हेयरस्टाइल है। हेयरस्टाइल बहुत ही आसान तरीके से बनाया जा सकता है साथ ही गर्मियों के लिए ये बेस्ट है । इसीलिए छोटे बालों के साथ एक बॉब की कोशिश करनी चाहिए।
प्याज का रस है आपके बालो के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद जानिए कैसे
लो ट्विस्ट बन
हेयरस्टाइल बेहद आसानी से बन जाता है। इसके लिए आप लो बन बनाकर उसे हेयर स्प्रे की मदद से सेट करें और बॉब पिन की मदद से उसे फिक्स करें। अपने बन को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आप बन में हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल जरूर करें। यह बन आप किसी शादी पार्टी में बना सकती है जो आपको अलग लुक देता है ।
कर्ली साइड पोनीटेल
कर्ली साइड पोनीटेल कूल दिखने के लिए एक अच्छा विकल्प है। आप कर्ली मशीन की मदद से अपनी बालों को नीचे से कर्ली कर लें और उसके बाद बालों में जेल लगा लें। इससे आपके बाल लम्बे समय तक कर्ली रहेंगे। अब आप साइउ पोनीटेल बना लें, यह हेयर स्टाइल आप जींस-टॉप या किसी ड्रेस के साथ भी बना सकते हैं।
मेसी चिग्नन
मेसी चिग्नन ऐसा हेयरस्टाइल है जो बनाने में आसान तो है ही साथ ही शॉर्ट हेयर वाली लड़कियों के लिए एक बेहतरीन हेयरस्टाइल है। इसके लिए पहले आप हेयर स्प्रे को बालों पर अप्लाई करें। इसके बाद फ्रंट सेक्शन से बालों को थोड़ा-थोड़ा बैक काम्ब करें। इसके बाद सारे बालों को लेकर लो पोनीटेल बनाएं। अब आप बालों को घुमाते हुआ बन बनाएं और पिन की मदद से उसे फिक्स करें। अब अपनी उंगलियों की मदद से इसे एक मेसी लुक दें।
फोल्डेड अपडू
इसके लिए आप सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और पोनीटेल में बांध लें। अब आप अपने बालों को छोटे सेक्शन को रोल करें और एक बन के आकार में करते हुए बॉबीपिन से सेट करें। सारे बाल इसी तरह कर्ल करके सेट करने के बाद कुद लटें निकाल लें और बन में गुलाब के फूलों या किसी स्टाइलिश हेयरपिन का इस्तेमाल करें।