हरियाली किसको पसंद नहीं होती लेकिन अगर बड़े शहरों या छोटे घरों की बात करें तो हर कोई चाहता है कि उन्हें हरियाली देखने को मिले, लेकिन ऐसा होना मुमकिन नहीं होता और इस वजह से लोग अपने घर में छोटा सा गार्डन बना लेते हैं इसके लिए वे छत या फिर बालकनी का प्रयोग इसके लिए करते हैं। आज हम यहाँ देखेंगे कैसे बनाये DIY हैंगिंग कोकमामा स्ट्रिंग गार्डन।
DIY हैंगिंग कोकमामा स्ट्रिंग गार्डन:
आपके घर को और सुंदर बनाने में मदद करती है ये DIY घड़ियां
सामान:
सुतली या डोरी या जूट, सूती धागा, हार्डी पौधे, पानी, कैंची, शीट, पीट मिट्टी, पॉटिंग मिट्टी, बोन्साई मिट्टी, स्फाग्नम मॉस इत्यादि।
DIY : अपने कमरे को एक राजकुमारी की तरह कैसे सजाएं
विधि:
- घर में जो पुराने पौधे हैं उनको हटा दें और जो पौधा लगाना है उसको पानी में भिगो दें, जिससे कि वे मिट्टी में अच्छे से रोपित किया जा सके। हार्डी पौधे को अपने गार्डन के लिए चुनें। और इसे पर्याप्त धूप मिले और पानी मिले ऐसी ही जगह हैंग करें।
- अब पानी से पौधे को निकालें और जड़ों को स्फाग्नम मॉस से जड़ों को लपेट दें। जो अतिरिक्त पानी है उसको निकाल दें। अब आप इसे सूती धागे की मदद से जड़ों के चारों तरफ लपेटें।
- पीट, बोन्साई और पॉटिंग इन तीनों मिट्टी को एक साथ मिला लें। लेकिन मात्रा का ध्यान रखें पीट मिट्टी 1 कप, पॉटिंग मिट्टी 4 कप और बोन्साई मिट्टी 1 कप और पानी भी एक कप लें। अब मिट्टी जब आपस में अच्छे से मिल जाएगी तो एक अच्छा मिश्रण तैयार हो जायेगा।
- जड़ों को मजबूती देने के लिए उसके चारों तरफ जो मिट्टी का मिश्रण है उसका प्रयोग करें। और जड़ों को अच्छे से ढक दें जरुरत के अनुसार और पानी मिला सकते हैं।
- अब मिट्टी के चारों तरफ कई लपेट कर उसे सुतली से बांध दें। ऐसा बांधें कि यह आसानी से बालकनी या जहाँ आप हैंग करना कहते हैं हो जाये।
- अब इसे गार्डन में हैंग कर दीजिये और जहाँ भी आप हैंग करना कहते हैं घर के उस हिस्से में इसे हैंग कर दीजिये। लेकिन एक बात का ध्यान रखें, इसे हवा, पानी और धूप पर्याप्त रूप में मिल सकती है।
DIY : अपने लिविंग रूम को कैसे सजाएं
लीजिये कितनी आसानी से आपका DIY हैंगिंग कोकमामा स्ट्रिंग गार्डन तैयार हो गया। DIY हैंगिंग कोकमामा स्ट्रिंग गार्डन में आप जितने पौधे लगाना चाहते हैं लगा सकते हैं। जगह के अनुसार आप पौधे लगा सकते हैं अगर आप चाहें तो इसमें लाइट भी लगा दें रात के समय यह बहुत ही खुबसूरत दिखाई देगा।