बोरियत महसूस न होने दे
अगर किसी अनजान लड़की से बात करने जा रहे हैं तो हमेशा हाय या हेलो बोलकर ही बात को आगे बढा़एं। इसके बाद उससे बात करना शुरु करें। ऐसी बातें न करें जिससे उसे बोरियत महसूस होने लगे। काम के बारे में बात करें। बातो से बात निकाले इससे लड़की भी आपकी बातो में रूचि लेगी ये सारी बातें ऐसी हैं जिन्हें हर लड़की कर सकती है।
इन बातो को बताने में क्या आपके पति भी करते है थोड़ा संकोच
सही लहजे से बात करे
अगर आप वाकई में लड़की को इम्प्रेश करना चाहते हैं तो सही लहजे और चेहरे पर सकारात्मक भाव से लड़की से बात करें। घबरा कर या दबंग टाइप बात न करे लड़की की इज़्ज़त करे ।
कपड़ों का सही चुनाव
कहा जाता है कि हम जिस तरह के कपड़े पहनते हैं वह भी हमारे व्यक्तित्व के बारे में लोगों को बताता है। इसलिए जब भी लड़की के सामने जाएं तो अच्छे कपड़े तरीके से पहन कर जाएं। अच्छे रंग के कपड़ों का चुनाव करें। इस बात का ध्यान रखें कि आप पर कौन से कपडे अच्छे लगते है कपड़ों के मामले में कभी-कभी अपने दोस्तों की भी सलाह ले लें ।
भारत में इन 6 रोमांटिक जगहों पर आप बिता सकते है अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम
हावभाव पर भी ध्यान दें
अगर लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो अपने लुक पर विशेष ध्यान रखें। अगर आप क्लिन सेव्ड रहना पसंद नहीं करते तो दाढ़ी कायदे की रखें ताकि साफ-सुथरे और चेहरे से कॉन्फिडेंट दिखें। इसके अलावा अपने चलने और उठने-बैठने और बात करने के हावभाव पर भी ध्यान दें।
तारीफ करें पर झूठी नहीं
ये सबसे आसान तरीका है। किसी लड़की की तारीफ करना भी आपकी बातचीत को आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है, लेकिन याद रखें कभी भी झूठी तारीफ न करें। इससे आपका इंप्रेशन बिगड़ सकता है। और ज्यादा तारीफ भी न करे साथ ही लेकिन कभी भूल कर भी कुछ ऐसा न कह दें जिससे उसे अच्छा महसूस हो।
खुशहाल जीवन ही है अच्छे स्वास्थ्य की निशानी
सबसे पहले दोस्ती करने की कोशिश करें
जब कभी भी आप लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो आप कोई भी बात उससे एकदम से ना बोलें पहले उससे दोस्ती करने की कोशिश करें एक दूसरे को जानने की कोशिश करे क्योंकि अगर आप किसी से दोस्त बन जाते हैं तो उस व्यक्ति को आप ज्यादा अच्छे से समझ सकते हैं बाटे शेयर कर सकते है ।