इंडिया की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी की किरण बेदी का जन्म 9 जून, 1949 को अमृतसर पंजाब में हुआ । इसी के साथ किरण बेदी ने एक किशोरी के रूप में, 1966 में राष्ट्रीय जूनियर टेनिस चैंपियन बनीं। 1965 और 1978 के बीच, उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में कई खिताब भी जीते। जुलाई,1972 में वह भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हो गईं और ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। इसके बाद दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में अपना करियर शुरू किया, और 1979 में राष्ट्रपति का पुलिस पदक जीता। IPS में शामिल होने के बाद, बेदी ने दिल्ली, गोवा, चंडीगढ़ और मिजोरम में सेवा की।
जाने कौन है इंडिया की 5 मशहूर फीमेल सोलो ट्रैवल ब्लॉगर्स
source : kiranbedioffcial / instagram
महत्वपूर्ण सुधार
यह बात किसी से छुपी नहीं है की किरण बेदी के मानवीय एवं निडर दृष्टिकोण ने पुलिस कार्यप्रणाली एवं जेल सुधारों के लिए अनेक आधुनिक आयाम जुटाने में महत्वपूर्ण योगदान किया है। तिहाड़ जेल में तैनाती के समय उन्होंने जेल प्रशासन में काफी महत्वपूर्ण सुधार किए , नशामुक्ति अभियान चलाया इसके परिणाम स्वरूप उन्हें रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
नवज्योति इंडिया फाउंडेशन और इंडिया विजन फाउंडेशन
उन्होंने दो गैर-सरकारी संगठन नवज्योति इंडिया फाउंडेशन और इंडिया विजन फाउंडेशन बनाया है । उनको कई राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसमें जर्मन फाउंडे्शन का जोसफ ब्यूज पुरस्कार, नार्वे का एशिया रीजन एवार्ड, अमेरीकी मॉरीसन-टॉम निटकॉक पुरस्कार और इटली का ‘वूमन ऑफ द इयर 2002’ पुरस्कार शामिल हैं। जहा उन्होंने दिल्ली में हो रहे महिलाओ पर अत्याचारों को कम किया । उत्तरी दिल्ली के DGP की तरह, उन्होंने ड्रग्स और दुर्व्यवहार के खिलाफ अपना अभियान जारी किया जो बाद में नवज्योति दिल्ली पुलिस फाउंडेशन (2007) में मिला।
जाने कौन है 7 बेस्ट इंडियन फीमेल फैशन डिज़ाइनर
source : kiranbedioffcial / instagram
किरण बेदी के पति बृज बेदी का निधन 2016 में हो गया। उन्हें किडनी और सांस की बीमारी थी बृज बेदी एक समाज सुधारक और बिजनेस की दुनिया का जाना-माना नाम था बृज बेदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा की उन्होंने कभी भी इस बात पर एतराज नहीं जताया कि उनकी पहचान आम लोगों के बीच में किरण बेदी के पति के रूप में है।
किरण बेदी ने छोड़ा जनलोकपाल का साथ
अन्ना हजारे के इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के दौरान वह उसकी सक्रिय सदस्य थी। बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया। 2015 के दिल्ली विधनासभा चुनाव में पार्टी की मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी भी रहीं थी उनके जीवन पर आधारित कई किताबें बाजार में उपलब्ध हैं। वह खुद ‘इट्स ऑलवेज़ पॉसीबल’ और ‘लीडर एंड गवर्नेंस’ नाम से किताब लिख चुकी हैं किरण बेदी के जीवन पर एक फीचर फिल्म यस मैडम सर बन चुकी है।
जाने कौन है भारत की 10 सबसे अमीर महिलाएं
source : kiranbedioffcial / instagram
पुदुचेरी के लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में नियुक्त
किरण बेदी ने दिल्ली की पराजय के बाद राजनीति छोड़ दी और उन्हें पुदुचेरी के लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया । L-G के रूप में उसकी उत्कृष्ट सार्वजनिक सेवा करती है और जनता के लिए अथक रूप से काम करती हैं ।
बेसक किरण बेदी की जिंदगी में कई सारे उतार चढ़ाव आए पर हमारी निडर शेरनी ने कभी हार नहीं मानी और निडरता से देश की सेवा और लोगो की मदद के लिए खड़ी रही हमारी womensbyte की टीम सलाम करती है ऐसी निडर और जस्बे से भरी पहली महिला IPS किरण बेदी को