आज के समय में महिलाएँ हर जगह अपना स्थान बनाती जा रही हैं। आज यहाँ पर हम टॉप 10 इंटरनेशनल फीमेल फैशन आइकॉन के बारे में बात करने जा रहे हैं। दुनिया में फैशन की दुनिया में कई नाम ऐसे हैं जिनके बारे में शायद आप जानना चाहते होंगे। तो यहाँ भी हम कुछ ऐसे इंटरनेशनल फीमेल फैशन आइकॉन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में अपना नाम कायम किया और करोड़ों लोग इन्हें फॉलो करते हैं।
जाने कौन है टॉप 10 इंटरनेशनल फीमेल फैशन डिजाइनर
कैमिला कैबेल्लो:
कैमिला कैबेल्लो बेहद खुबसूरत हैं एवं जानी मानी अभिनेत्री हैं। इनका गाना “सेनोरीटा” जो बहुत प्रसिद्द हुआ था उसके बारे में तो सभी जानते ही होंगे। इस गाने को बच्चों से लेकर 55 वर्ष से अधिक आयु के लोगों ने बहुत पसंद किया। ये बहुत ही प्रसिद्द हैं एवं टॉप 10 इंटरनेशनल फीमेल फैशन आइकॉन में इनका नाम बहुत ही प्रख्यात है।
source : camilacabello / instagram
लिली कॉलिंस:
लिली कॉलिंस एक बहुत ही प्रसिद्द ब्रिटिश मॉडल एवं एक्ट्रेस हैं। हर तरह के पहनावे में ये बेहद खुबसूरत नज़र आती हैं। इनका ब्रिटिश कलर और इनके डार्क बाल आकर्षण का केंद्र है। इन्होंने बहुत से शो किये हैं जिसमें ये बेहद खुबसूरत नज़र आई और सभी की निगाह इन पर टिकी रह गईं। टॉप 10 इंटरनेशनल फीमेल फैशन आइकॉन की सूचि में ये भी शामिल हैं।
source : lilycollins / instagram
भारत की टॉप 10 फीमेल फैशन आइकॉन
जीजी हदीद:
जीजी हदीद एक अमेरिकी मॉडल हैं। 2013 में आईएमजी मॉडल्स में जीजी हदीद को साइन किया गया था। 2014 से इनका नाम शीर्ष मॉडल की सूचि में आने लागा। ये एक इंटरनेशनल सुपर मॉडल तो हैं ही साथ ही पूरी विश्व का एक आकर्षित चेहरा भी हैं। इनके स्टाइल और पहनावे के सभी कायल हैं। ये जो भी पहनती हैं वह इन पर आकर्षित लगता है। साथ ही इनका बात करने का तरीका भी बहुत लुभावना है।
source : gigihadid / instagram
मेगन मार्कल:
मेगन एक बहुत ही प्रसिद्द महिला हैं एवं इनका फैशन स्टाइल एक क्लास है। जिसे हर कोई फॉलो करना चाहता है। इन्हें लोग फॉलो करते भी हैं। ये हमेशा ही डेलिकेट प्रकार के फैशन को चुनती हैं। इनका पहनावा, इनका स्टाइल बहुत ही आकर्षित है। इनका नाम टॉप 10 इंटरनेशनल फीमेल फैशन आइकॉन की सूचि में है।
source : sussexroyal / instagram
फैशन इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुकी है ये टॉप 10 फ़ेमस इंडियन फीमेल फैशन ब्लोग्गर्स
मैडिसन पेटिस:
मैडिसन पेटिस वो नाम है जिन्हें सब बहुत अच्छे से जानते हैं हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। इन्हें फैशन स्टाइल आइकॉन कहना गलत नहीं होगा। इनकी परफेक्ट स्टाइल उन्हें सबसे अनोखा बनाती हैं। ये खुबसूरत होने के साथ ही साथ समझदार भी हैं। इनकी अलमारी में आपको सभी प्रकार के फैशन ऑउटफिट मिल जायेंगे।
source : madisonpettis / instagram
सेलिना गोमेज़:
सेलिना गोमेज़ एक अमेरिकी अभिनेत्री होने के साथ ही साथ गायिका भी हैं। ये बहुत ही मासूम दिखती हैं। इनके ऊपर हर फैशन स्टाइल अच्छी लगती है। ये बहुत से ऐसे अलग-अलग स्टाइल को अपनाती हैं जो बाद में इनके फैशन के नाम से ही दुनिया भर में जाने जाते हैं। इनकी स्टाइलिंग टिप्स बहुत ही बढ़िया होती हैं और इनको फॉलो करने वालों की संख्या बहुत अधिक है।
source : selenagomez / instagram
जाने कौन सी है वो 10 सबसे सुंदर फीमेल हॉलीवुड सिंगर
रिहाना:
रिहाना को सब सुपरस्टार की तरह जानते हैं। रिहाना को “बेड गर्ल” के लिए बखूबी जानते हैं। ये एक ब्यूटी बिज़नेस वीमेन भी हैं। इनका मेकअप और इनका हेयर स्टाइल सभी को बहुत लुभाता है। इन्हें विश्व में सभी जानते हैं और इनके व्यव्हार को सभी बहुत पसंद करते हैं। इनका नाम भी टॉप 10 इंटरनेशनल फीमेल फैशन आइकॉन के जगत में प्रसिद्ध है।
source : badgalriri / instagram
एरियाना ग्रांडे:
एरियाना ग्रांडे एक सुपरस्टार हैं और मीडिया हमेशा इनके इर्द गिर्द सफ़र करता नज़र आता है। इनकी फैशन को लेकर समझ इन्हें अलग ही तरीके से प्रस्तुत करती है। इसलिए लोग इन्हें बहुत अधिक फॉलो करते हैं। ये अमेरिकी गायक, सांग राइटर एवं अभिनेत्री भी हैं। इनकी आवाज में अलग ही प्रकार की कशिश है जो लोगों को इन्हें सुनने के लिए उत्साहित करती है।
source : arianagrande / instagram
कॉर्टनी कार्दशियन:
कॉर्टनी कार्दशियन को इनके अलग फैशन स्टाइल के लिए जाना जाता है। और भी कई सुर्ख़ियों में ये बनी रहती हैं। बेहद ही खुबसूरत दिखने वाली कॉर्टनी ने खुद को बहुत ही अच्छे तरह से मैनेज करके रखा हुआ है। जो तारीफ के काबिल है और लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं। इनका नाम भी टॉप 10 इंटरनेशनल फीमेल फैशन आइकॉन की दुनिया में प्रसिद्द है।
source : kourtneykardash / instagram
भारत की टॉप 10 फीमेल फैशन ब्लॉगर: जानिए कौन है ये हस्तियाँ
पेरिस जैक्सन:
पेरिस जैक्सन बहुत ही प्रसिद्द अभिनेत्री, अमेरिकी मॉडल, मीडिया व्यक्तित्व हैं। इन्हें आज पूरे विश्व में सभी जानते हैं। ये माइकल जैक्सन और डेबी रोवे की बेटी हैं। इन्हें लोग वैसे तो इनके टेटू की वजह से जानते हैं इन्होंने अपने शरीर पर बहुत से टेटू बनवा रखे हैं। इसके अलवा इनका फैशन स्टाइल तो है है सबसे हटके।
source : parisjackson / instagram
सोशल मीडिया पर मिलियन फॉलोअर के दिलो पर राज करती है यें हॉलीवुड सेलेब्रिटीज
तो ये सभी टॉप 10 इंटरनेशनल फीमेल फैशन आइकॉन हैं जिन्हें पूरी दुनिया जानती है और लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं। इन सभी का फैशन सेंस बहुत ही उम्दा है। इन सभी ने फैशन का एक नया रूप सबके सामने लाया है। देखने में ये सभी बेहद खुबसूरत हैं।