बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा को कौन नहीं जानता होगा लोग उनकी एक्टिंग के तो दीवाने है ही उससे कई ज्यादा कायल वो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती के है उनके बालो की तारीफ हर कोई करता है क्या आपको पता है प्रियंका चोपड़ा अपनी खूबसूरती को बढ़ाने और अपने बालो को और ज्यादा मजबूत और सुंदर बनाने के लिए अपनी मां मधु चोपड़ा के बताए हुआ घरेलू तरीके को अपनाती है जिस वजह से उनके बाल और उनकी स्किन दोनों की खूबसूरती की मिसाल है हाल ही में देसी गर्ल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया ।
घरो में रखे एलोवेरा के है कई फायदे
इस वीडियो में उन्होंने फैंस को सुंदर बालों के लिए हेयर मास्क बनाना सिखाया है। साथ ही उन्होंने इस DIY हेयर मास्क को लगाने के तरीका भी शेयर किया । देसी गर्ल के कहना है की DIY हेयर मास्कसे बालों में न सिर्फ चमक बढ़ती है बल्कि डैंड्रफ और सिर की खुजली भी दूर होती है। आइये आपको भी बताते है इस हेयर मास्क को बनाने और लगाने का तरीका ।
source : priyankachopra / instagram
वीडियो में देसी गर्ल ने बताया की बनाने के लिए दो चम्मच फुल क्रीम दही, एक टीस्पून शहद और एक अंडे को मिला ले और पेस्ट बना ले पेस्ट बनाने के बाद उसे बालों पर लगा ले । इसके बाद आधे घंटे तक बालों में लगाने के बाद इसे गर्म पानी से धो ले । इसी के साथ उन्होंने ये भी भी बतांया है कि इसे लगाने के बाद बालों से दही की महक इतनी आसानी से नहीं जाती है। इसलिए शैंपू को कम से कम दो बार जरूर लगाएं। बालों को इस तरीके से धोने से सिर को ठंडक भी मिलती है और ये बालों को हाइड्रेट भी करता है।
चमकदार बालों के लिए नुस्खा
बालों को चमकदार बनाने के लिए एक चम्मच शहद के साथ अपने रोजाना के इस्तेमाल होने वाले कंडिशनर की एक कप मात्रा मिलाएं और गीले बालों पर इसे अप्लाई करें। आधे घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। बाद में पानी से धो लें। इससे आपके बालों में शानदार चमक आएगी।
एलोवेरा जूस को आप बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी उपयोग में ला सकते हैं। इसके उपयोग से बाल घने, काले और मजबूत बनते हैं। साथ ही सिर में डेंड्रफ और किसी तरह के अन्य स्किन इंफेक्शन की समस्या नहीं होती है।
ब्लैक टी भी आपके बालों को चमकदार बनाने में मदद कर सकती है। एक गिलास पानी और 2 चम्मच काली चाय की पत्ती लें. नमक का एक चम्मच डालें. इसे पकाएं तब तक जबतक कि यह आधा न हो जाए. इसे ठंडा होने दें. इस मिश्रण को सफेद बालों पर लगाएं ।