भारत में लिव-इन रिलेशन की बात आती है तो इस मामले में लोगों का ओपिनियन अलग-अलग है। कोई अपने साथी को और ज्यादा जानने के लिए लिव-इन में रहना पंसद करते हैं तो किसी को शादी तक का इंतजार करना पंसद हैं। शादी के बंधन में बंधे बिना पति-पत्नी की तरह रहने वाले यानी लिव-इन रिलेशन में रहना आज की यूथ के लिए काफी पॉजिटिव है, पर लिव-इन रिलेशन में रहने से पहले कई ऐसी बाते है जो आपको जनना जरुरी हैं।
किसी के मन में छिपी फीलिंग्स जाननी हो तो अपनाएं ये तरीके
आपका साथी आपको धोखा तो नही दे रहा ?
अगर आपका साथी आपको धोखा दे रहा है तो उसमे कुछ इस तरह के बदलाव देखने को मिल सकते है जैसे
जवाब देने का अंदाज
पिछले कुछ दिनों से अगर आपका साथी किसी बात का जवाब ढंग से नहीं दे रहे या यूं कहे आपकी हर बात पर वह अटपटा सा जवाब दे रहे है। तो समझ जाइए यह धोखे की पहली निशानी है।
दूर जाने की कोशिश
अगर आप अपने साथी के करीब जाने की कोशिश कर रहे है पर आपका साथी कोई रुची नही दिखा रहा आपसे दूर जाने के बहाने बना रहा है तो यह धोखा हो सकता है।
नए लोगो के साथ संबंध
आपका साथी आप में रुची ना लेकर नए दोस्त बना रहा है उनमे रुची दिखा रहा है हंस खेल कर बाते कर रहा है तो समझ लिजिये कुछ तो गड़बड़ है।
देर तक फोन इस्तेमाल करना
अगर आपका साथी आपसे छिपकर देर रात तक फोन पर बातें करता है और पूछने पर बात को कोई बहाना बनाकर टाल देता हो तो यह भी धोखे की एक निशानी है। समझ जाइये सब सही नहीं चल रहा है।
अपनी दोस्ती को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए जाने ये जरुरी बातें
साथ रहकर ध्यान देने वाली बाते
अगर आप अपने साथी के साथ रहते है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा ताकि बाद में आपको किसी तरह की कोई भी परेशानी ना हो ।
अपने पार्टनर पर पूरी तरह से भरोसा होना चाहिए व इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि कोई भी निर्णय लेने से पहले आपको उस निर्णय को जीवन भर निभाना पड़ेगा।
रिश्तो में भरोसा जरुरी है पर सावधानी उससे ज्यादा जरुरी है।
आपको अपने पार्टनर के साथ एग्रीमेंट करना चाहिए ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कते ना हो।
अगर इस रिलेशनशिप के चलते यदि आपको बीच में ही अकेला रहना पड़े तो उसके लिए अपने-आपको पहले से ही मजबूत बना कर रखिए तभी आप सफल लिव इन रिलेशनशिप में रह पायेंगे।