अमेरिकी पॉप सिंगर लिज्जो जो आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला मौका था अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड शो का जिसमे पॉप सिंगर लिज्जो भी पहुंची थी।
धमाकेदार स्टेज परफॉर्मेंस
source : lizzo / instagram
सबसे पहले लिज्जो ने स्टेज परफॉर्मेंस देकर अवॉर्ड शो में चार चांद लगा दिए यहां उन्होने अपने सारे गानो का मैशअप गाया और सबका दिल जीत लिया इसी के साथ सभी उनकी परफॉर्मेंस पर थिरकते नजर आए।
दीपिका पादुकोण की इस लाल कलर की जैकेट की कीमत जान आप भी हो जाएगें हैरान
दुनिया को सबसे छोटा पर्स
रेड कार्पेट पर लिज्जो ऑरेंज लेयर्ड मिनी ड्रेस में पहुची। उन्होंने वैलेंटिनो माइक्रो- व्हाइट कलर का पर्स कैरी किया हुआ था जो की दुनिया को सबसे छोटा पर्स है।
छोटे से पर्स को लेकर भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी उन्होंने व्हाइट पर्स अपने लंबे नाखूनों पर लटकाया था जो सभी का ध्यान खींच रहा था इसके अलावा उन्होंने रेट्रो लुक की तरह पोनीटेल बनाई थी
इन कारणो से भी रही चर्चा में
बोल्ड लुक
लिज्जो अपने बोल्ड़ लुक को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती है इस बार भी रेड कार्पेट पर चलती लिज्ज़ो ने अपने वजन और यूनीक स्टाइल से खुब चर्चा में रही और हर बार की तरह इस बार भी वहां अपनी बॉडी फ्लांट करती दिखी ।
खाना चुराने का आरोप
थोड़े समय पहले उन्होंने ट्विटर पर दावा किया था कि एक डिलिवरी गर्ल पर उनका खाना चुराने का आरोप लगाया था इसी के साथ पर थोड़े टाइम बाद ही लिज्जो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सार्वजनिक रूप से डिलिवरी गर्ल से माफी मांगी थी ।
कपड़ो पर विवाद
31 वर्षीय लिज्जो ने मिनेसोटा टिम्बरवेल्स के साथ लॉस एंजेल्स लेकर्स मैचअप में भाग लिया था पर वहां भी उन्होंने अपने कपड़ो के कारण विवादों को जन्म दिया। वहां मैचअप में काली टी-शर्ट पहन कर आई उनकी टी-शर्ट सामने से तो काफी अच्छी लग रही थी पर उनकी काली टी-शर्ट पीछे से कट-आउट थी जो पीछे से पूरी ओपन थी ।
इसके बाद लिज्जो ने लाइव आकर अपने बेबाक अंदाज में बोल कर सबका मुंह बंद कर दिया की ये मेरी मर्जी है मेरे कपड़ो पर बोलने का हक किसी को नही है ।
ग्रैमी अवॉर्ड्स में लिज्जो 8 कैटेगरीज में शामिल
62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की सभी कैटेगरीज में नॉमिनेशन की लिस्ट जारी हो गई है। संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स के रूप में मशहूर ग्रैमी इस बार अपने तयशुदा समय फरवरी की जगह जनवरी के आखिरी रविवार को होने जा रहे हैं। जिसमे अमेरिकी पॉप सिंगर लिज्जो सबसे ज्यादा 8 कैटेगरीज में नॉमिनेट हूई है ।