हम में से ऐसा शायद ही कोई होगा जिसने आज तक एक भी भारतीय टेलीविज़न शो न देखा हो कुछ ने तो अपने पसंदीदा शो को आखिर तक फॉलो करा है या अभी भी कर रहे है तो कुछ ने टीवी शो को बस एक नजर देखा है। आज हम बात करने वाले है कुछ ऐसे टीवी शो की जिनको आप लोगो ने काफी प्यार दिया साथ के साथ यहां शो भारतीय टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो है , कुछ ऐसे शो है जो अभी भी ऑन एयर है तो कुछ बंद हो चुके है तो चलिए जानते है कौन कौन से शो है हमारी इस लिस्ट में शामिल..
कुछ ऐसी वेब सीरीज जो आप देख सकते है YouTube पर वो भी फ्री ऑफ कॉस्ट
सीआईडी ( CID सोनी चैनल )
सीआईडी सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला हिन्दी भाषा का एक धारावाहिक था जो जनवरी से अक्टूबर तक चला साथ ही इस शो को भारत का सबसे लंबा चलने वाला धारावाहिक होने का श्रेय प्राप्त है। अपराध व जासूसी शैली पर आधारित इस धारावाहिक में शिवाजी साटम, दयानन्द शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव मुख्य किरदार निभाया हैं। इसके सर्जक, निर्देशक और लेखक बृजेन्द्र पाल सिंह हैं। ‘सीआईडी’ में एसीपी प्रद्युमन हमेशा अपने ‘ख़तरनाक खूनी’ वाले मामले को अपनी टीम के साथ सुलझाते दिखे इस शो को लोगो ने काफी पसंद भी किया।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी ( ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ स्टार प्लस )
क्योंकि सास भी कभी बहू थी स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला हिन्दी धारावाहिक था। इसे भारतीय दूरदर्शन दुनिया के सबसे लंबे धारावाहिकों में एक समझा जाता है। वर्ष 2000 से 2008 के बीच यह एशिया का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला धारावाहिक था। इसे अफ़्ग़ानिस्तान में दरी और श्री लंका में सिन्हाला भाषा में डब कर के देखा गया। इसका निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स ने करा और इस शो को भी दर्शको ने काफी पसंद करा।

इंडियन वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत चुकी है ये हसीनाएं
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( ‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma’ सब टीवी )
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक भारतीय हिन्दी टीवी शो है। जिसका पहला एपिसोड सब टीवी पर 28 जुलाई 2008 से सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे हुआ तब से मानो इस शो ने कभी पीछे मुड़कर देखा ही नहीं और आज 2020 ने भी ये शो ऑन एयर है कुछ समय पहले ही इस शो ने अपने 12 साल पुरे करे है। इसका निर्माण नीला असित मोदी और असित कुमार मोदी ने किया है। यह सब टीवी में सबसे अधिक देखा जाने वाला कार्यक्रम है। यह कहानी तारक मेहता के “दुनिया ने ऊन्धा चश्मा” पर आधारित है, जो एक गुजराती साप्ताहिक अखबार चित्रलेखा के लिए लिखते थे।

कसौटी ज़िन्दगी की ( ‘Kasautii Zindagii Kay’ स्टार प्लस )
स्टार प्लस पर आने वाला शो कसौटी ज़िन्दगी की को लोगो ने काफी प्यार दिया जिसके बाद ये शो एक बार फिर पार्ट 2 के रूप में शुरू हुआ ये एक रोमांटिक ड्रामा टीवी धारावाहिक है, जिसका निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर ने अपनी टीवी निर्माण कंपनी बालाजी टेलीफ़िल्म्स के द्वारा किया है। बात करे इसके पहले वाले सीजन की तो वह अक्टूबर 2001 से फ़रबरी 2008 तक चला।

भारत के साथ साथ विदेशो में भी है इन 8 भारतीय हसीनाओ की ख़ूबसूरती के दीवाने
ये रिश्ता क्या कहलाता है ( ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ स्टार प्लस )
ये रिश्ता क्या कहलाता है एक इंडियन हिंदी शो है, जो स्टार प्लस पर आता है। यह स्टार प्लस पर 12 जनवरी, 2009 को प्रीमियर हुआ और ये शो आज भी ऑन एयर है। यह धारावाहिक एक परंपरागत विवाह में प्यार को दर्शाता है। इसका निर्माण राजन शाही व डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस ने किया है। एपिसोड पूरे कर लिए थे। एपिसोड के हिसाब से यह भारत में प्रसारित होने वाला सबसे लम्बा शो हैं। शो उदयपुर स्थित राजस्थानी परिवार के दैनिक जीवन पर केंद्रित है।

कहानी घर घर की (‘Kahaani Ghar Ghar Kii’ स्टार प्लस )
कहानी घर घर की भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, जिसका प्रसारण स्टार प्लस में 16 अक्टूबर 2000 से 9 अक्टूबर 2008 तक हुआ। इस शो का भी निर्माण एकता कपूर ने किया है। इसके निर्देशन का कार्य अरविंद बब्बल, अनिल कुमार, आशीष श्रीवास्तव आदि ने किया था । ये एक ऐसा शो है जो हर घर में चला और जिसको उम्र में छोटे से छोटा और बड़े से बड़े इंसान ने देखा इस शो को भी काफी प्यार मिला।

टीवी जगत : अपने स्किन कलर से ज्यादा अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती है ये अभिनेत्रियां
उतरन ( ‘Uttaran’ कलर्स )
उतरन कलर्स पर आने वाला भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, जिसका प्रसारण 1 दिसम्बर 2008 से 16 जनवरी 2015 तक हुआ। इसका निर्माण कल्याण गुहा और रूपाली गुहा ने किया है। इसका निर्देशन केतन दुबे ने किया है। इसमें मुख्य किरदार में रश्मि देशाई, टीना दत्त, श्रीजिता दे और मृणल जैन थे । इस शो को भी दर्शको ने काफी प्यार दिया। यह कहानी दो दोस्तों की है जो भिन्न भिन्न पृष्ठभूमि के होते हैं। तपस्या एक बहुत अमीर जोगी ठाकुर की बेटी होती है और इच्छा एक नौकरानी की बेटी होती है। दोनों को ही वीर नामक एक लड़के से प्यार हो जाता है। वह दोनों ही एक दूसरे के दुश्मन हो जाते है पूरी इनके के आस पास घूमती नजर आती है।

सोशल सेलेब्स : एक वीडियो ने रातो रात बदल दी इन 7 लोगो की ज़िंदगी