लव मैरिज हमारे देश के युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है। क्या ऐसा इसलिए है कि आज की युवा पीढ़ी इसमें ज्यादा सुकून और संतुष्टि महसूस करती है। शादी एक पवित्र रिश्ता होता है जो दो लोगो को ही नही बल्कि दो परिवारो को भी आपस में जोड़ता हैं । लव मैरिज में लड़का-लड़की एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं और एक-दूसरे को पसंद करते हैं। लड़की को नए और अजनबी परिवार के साथ रहने और समझने में दिक्कतें आने लगती हैं। इस शादी की खास बात यह होती है कि लड़का लड़की की आपसी समझ मिलती है। दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं किसी भी लड़की को क्या ही चहिए की उसका साथी उनको समझे।
लिव-इन में रहने से पहले अपने साथी को जानना है काफी जरुरी
लव मैरिज की खसियत
अनबन के बाद खुद हो जाती है सुलाह
लव मैरिज में पार्टनर्स के बीच पहले से ही बहुत प्यार होता है, इसलिए अगर कभी किसी बात पर अनबन हो भी जाती है तो वो खुद से सुलाह कर लेते हैं, क्योंकि उन्हें इस बात की अच्छे से जानकारी होती है कि उनके पार्टनर को किस बात पर गुस्सा आता है और उस गुस्से को कैसे शांत किया जा सकता है।
खुबियों के साथ खामियां
लव मैरिज में पार्टनर्स की खुबियों के साथ खामियां भी पता होती है की आपके साथी में कौन सी अच्छी बाते है और कौन सी बुरी जो की दोनो के लिए अच्छी बात है।
पुराने रिश्ते की जानकारी
आपको अपने पार्टनर के किसी पुराने रिश्ते के बारे में भी पूरी जानकारी होती है। इस वजह से लव मैरिज को अच्छा माना जाता है क्योंकि आपके साथी को पुराने रिश्ते के बारे में पता होता हैं।
शादी का फैसला दोनो का होता है
जो लोग अपने रिश्ते के लिए काफी सीरियस होते हैं और ज़िन्दगी भर साथ रहना चाहते हैं, वही लोग लव मैरिज करने की सोचते है और लव मैरिज करते हैं। इन लोगों को शादी का फैसला लेने के लिए किसी तीसरे इंसान की जरूरत नहीं होती ये फैसला दोनो का ही होता है।
किसी के मन में छिपी फीलिंग्स जाननी हो तो अपनाएं ये तरीके
बच्चे करने में जल्दबाजी नही
आप और आपके साथी में इतनी समझ होती है की आप दोनों पहले से यह जानते होते हैं कि आपको बच्चे कब चाहिये और आपके लिए अपका करियर कितना महत्वपूर्ण है जिस वजह से किसी तरह का जोर नही होता ।
हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा आपका साथी
आप अपने साथी को शादी के पहले से जानती थी, इसलिये आपको उसके साथ आगे कोई परेशानी नहीं होगी। चाहे जितनी भी लड़ाइयां हों, आपका प्यार सदा बना रहेगा। चाहे कुछ हो लेकिन आपका पति हर समय आपके लिए खड़ा रहेगा।