कॉफ़ी में कैफीन अधिक मात्रा में पाया जाता है। जो त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है आज के समय में कॉफ़ी स्क्रब को बहुत ज्यादा सराहा जा रहा है। घर पर भी आप कॉफ़ी स्क्रब बना सकते हैं जो आपकी त्वचा के लिए बहुत ही उम्दा होगा। कॉफ़ी स्क्रब में एंटीओक्सिडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जिससे डेड स्किन और त्वचा को निखारने में मदद मिलती है। कॉफ़ी स्क्रब के कई सारे फायदे हैं। यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर पर कैसे बनाएं कॉफ़ी स्क्रब।
अब घर पर ही बनाये कॉफ़ी स्क्रब:
ग्राउंड कॉफ़ी, ब्राउन शुगर एवं ओलिव आयल:
कॉफ़ी स्क्रब बनाने के लिए ग्राउंड कॉफ़ी, ब्राउन शुगर एवं ओलिव आयल को आपस में मिला लीजिये। यह मिश्रण स्क्रब जैसा हो जायेगा इसके बाद सर्कुलर मोशन में त्वचा पर इसकी मसाज करें। ध्यान रहे कि मसाज बिल्कुल हलके हांथों से ही करें। थोड़ी देर बाद इसे धो लें आप देखेंगे कि आपकी त्वचा निखरी हुई है और त्वचा एक दम साफ़ हो गई है।
इसे स्वयं करें : घर पर कैसे बनाएं हेयर सीरम
कॉफ़ी और पानी:
एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर में थोडा सा पानी मिलाएं जिससे यह एक अच्छा पेस्ट बन जाये। उसके बाद इस मिश्रण को त्वचा पर स्क्रब की तरह लगायें। थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि आपकी त्वचा से डेड स्किन निकल गई है और आपकी त्वचा चमकदार और साफ़ हो गई है। यह कॉफ़ी स्क्रब बहुत आसान उपाय है जिसे आप सप्ताह में दो बार उपयोग कर सकते हैं।
कैस्टर ऑयल है आपकी स्किन के लिए फायदेमंद
कॉफ़ी और हनी:
कॉफ़ी और हनी को आपस में मिला लीजिये और इसका एक मिश्रण बना लीजिये फिर इसे अपने चेहरे पर लगायें और त्वचा पर लगायें और हलके हाथों से मसाज करें। हनी मतलब शहद को त्वचा के लिए बहुत ही उम्दा माना जाता है इससे आपकी त्वचा में खिचाव आता है झुर्रियाँ खत्म होती हैं और कॉफ़ी त्वचा में निखार लाती है। आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में 2 से 3 बार करें।
कॉफ़ी और गुलाबजल:
कॉफ़ी और गुलाबजल से बना स्क्रब ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत ही ऊम्दा होता है। एक चम्मच कॉफ़ी में जरुरत के अनुसार गुलाबजल को मिला लीजिये। इसका एक मिश्रण तैयार करें जो त्वचा पर आसानी से फ़ैल जाये। इसके बाद इस स्क्रब को त्वचा पर लगायें। इससे आपकी त्वचा चमकदार तो बनेगी ही साथ ही त्वचा में निखार आएगा।
ये आदतें पहुंचती है आपकी स्किन को नुकसान
कॉफ़ी और ओलिव आयल:
कॉफ़ी और ओलिव आयल दोनों ही त्वचा के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं। अगर कॉफ़ी और ओलिव आयल को मिलकर इनका स्क्रब किया जाये तो इससे बहुत ही जल्दी आपकी त्वचा की रंगत खिलेगी और डेड स्किन निकल जाएगी। इस स्क्रब को आप सप्ताह में दो से तीन बार कर सकते हैं।
करना चाहते है जिद्दी झाइयों को हमेशा के लिए अलविदा तो ये घरेलू उपाय कर सकते है आपकी मदद
ये सभी कॉफ़ी से बने हुए स्क्रब हैं हैं जिन्हें आप घर में आसानी पूर्वक बना सकते हैं। इनसे त्वचा में निखार तो आता ही है साथ ही साथ त्वचा चमकदार भी होती है और डेड स्किन भी निकल जाती है। आसानी से घर में बनाये जाने वाले ये कॉफ़ी स्क्रब बहुत ही सस्ते होते हैं। आप शरीर के हर हिस्से जैसे अंडरआर्म, गर्दन पर ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।