DIY सेंटर टेबल बनाना बहुत ही आसान है। घर पर आसानी से कई तरह से फटाफट सेण्टर टेबल बनाकर तैयार की जा सकती है यह घर में रखे हुए फालतू सामान से भी बनाना संभव है। आज कल DIY फर्नीचर का महत्व बढ़ता जा रहा है और यह फर्नीचर बनाना बहुत ही आसान है। देखने में बेहद खुबसूरत लगने वाला DIY फर्नीचर बहुत ही कम समय में बनाया जा सकता है। घर की सजावट के लिए भी DIY फर्नीचर और DIY डेकोरेशन किया जाता है। तो आज हम यहाँ DIY सेंटर टेबल की बात करने जा रहे हैं।
इन तरीको से बनाए अपने घर को और भी सुंदर
टायर से बनाये सेंटर टेबल:
टायर से सेण्टर टेबल बनाने के लिए आपको चाहिए है तीन से चार छोटे टायर जितनी आप ऊँचाई रखना चाहते हैं उसके अनुसार, ड्रिल मशीन, ग्लू गन, रस्सी, कलर और सेंटर टेबल के ऊपर रखने के लिए काँच या लकड़ी। अब देखते हैं कि आखिर टायर से सेंटर टेबल बनाई कैसे जाए।
- सबसे पहले टायर लीजिये उन्हें एक के ऊपर एक रखकर कर आपस में जोड़ दीजिये और इन्हें ऐसे जोडें कि वो मजबूत हो जाएँ।
- इसके बाद ग्लू की सहायता से इन टायर के चारों और रस्सी चिपका दीजिये। रस्सी ऐसे चिपकाएँ कि हर तरफ से टायर कवर हो जाये।
- अब आप इस पर जो कलर करना चाहते हैं उस कलर से रस्सी को रंग दीजिये।
- जब यह अच्छे से सेट हो जाये तब इस पर काँच या लकड़ी को ड्रिल मशीन की सहायता से फिक्स कर दीजिये।
देखिये कितनी आसानी से आपकी सेंटर टेबल कुछ ही घंटों में बनकर तैयार हो गई। ये देखने में खुबसूरत और आकर्षित तो होती ही है साथ ही यह मजबूत भी बहुत होती है।
इसे स्वयं करें : घर पर कैसे बनाएं DIY टेबल
पुराने तेल के बॉक्स से बनाएँ सेंटर टेबल:
यह भी एक बहुत आसान और अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको चाहिए टीन के तेल के चार बॉक्स, ड्रिल मशीन, कुछ कील जिससे इन टीन के बॉक्स को आपस में जोड़ा जा सके, रस्सी, टीन पर चिपकने वाली ग्लू, कलर और लकड़ी या काँच।
- सबसे पहले तेल के बॉक्स को दो-दो का जोड़ा बनाकर रख लीजिये।
- अब इन्हें एक तरफ से काट लीजिये जिससे कि ड्रिल करके इन्हें आसनी से जोड़ा जा सके। और ड्रिल एवं कील की मदद से इन्हें आपस में जोड़ दीजिये।
- इसके बाद ग्लू की सहायता से रस्सी को इन बॉक्स को चारों तरफ और जिस तरफ काँच रखना है वहाँ से कवर कर दीजिये।
- जब यह सूख जाये तो इसपर कलर कर दीजिये।
इसे स्वयं करें : घर पर कैसे बनाएं DIY लैंप
- इसके बाद इसके ऊपर लकड़ी या काँच लगाइए और उसे ड्रिल की सहायता से सेट कर दीजिये।
ये लीजिये कुछ ही घंटों में आपकी सेण्टर टेबल बनकर तैयार हो गई। इस टेबल को देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह टीन के बॉक्स की टेबल है।
न्यूज़ पेपर से बनाये सेंटर टेबल:
न्यूज़ पेपर तो अधिकतर सभी के घरों में आते ही होंगे। अगर नहीं आते हैं तो रद्दी में यह आसानी से आपको मिल जायेंगे। आपको ये न्यूज़ पेपर कम से कम 10 किलो लेना है, इसके साथ ही आपको चाहिए ग्लू गन के साथ ग्लू स्टिक, रस्सी, कलर और टेबल के ऊपर रखने के लिए काँच या लकड़ी।
- सबसे पहले आप न्यूज़ पेपर को राउंड करके इसकी स्टिक्स बनाइये।
घर की सजावट के लिए बेस्ट हैं ये 9 सोफा सेट
- अब इन स्टिक्स को आपस में जोड़ते जाइये। इनको ऐसे जोडें कि ये एक चोकोर बॉक्स की तरह दिखाई दें।
- अब जब यह एक बॉक्स की तरह बन जाए तो इसे आपको तीन तरफ से रस्सी से कवर करना है।
- रस्सी से कवर करने के बाद आप इसे कलर कर दीजिये।
- अब इस पर आप लकड़ी या काँच जो भी रखना चाहते हैं रखकर उसे सेट कर दीजिये।
ये टेबल देखने में बहुत ही आकर्षित लगती है। ऐसा लगता है कि यह मजबूत नहीं होगी लेकिन इस टेबल में मजबूती भी बहुत होती है।
आपके घर को और भी सुंदर बनाती है ये बेस्ट 5 चीजे
तो इस प्रकार से आप अपने घर के लिए DIY फर्नीचर तैयार कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान तरीका है और घर में रखे फालतू सामान को उपयोग करने का और इससे आप यह फर्नीचर तैयार कर सकते हैं। इस सेण्टर टेबल को देखकर कोई नहीं बता सकता कि यह टेबल किससे बनी हुई है।