वैसे तो बारिश के मौसम को सभी काफी पसंद करते है पर जैसे ही मानसून आता है हमारी त्वचा और बाल में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं शुरू हो जाती है। इस मौसम में त्वचा से अधिक पसीना आता है और बालों का तो बुरा हाल हो जाता है हमारे बाल रूखे और बेजान तो होते ही है साथ ही टूटने लगते है जिस वजह से सभी परेशान होते है पर क्या आपको पता है यदि मानसून में आप हेयर केयर से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखेंगी, तो आपके बाल बिल्कुल भी नहीं टूटेंगे। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बाते बताने वाले है की इस मानसून आप अपने बालों के साथ क्या करें और क्या नहीं तो चलिए शुरू करते है..
कर्ली बाल निखारते है आपकी खूबसूरती इसीलिए ये हसीनाएं भी करती हैं इन्हें फ्लॉन्ट
स्कैल्प हमेशा साफ रहे
कोशिश करें कि आपका स्कैल्प हमेशा साफ रहे। गंदे स्कैल्प की वजह से बालों की समस्या हमेशा बनी रहती है। ऐसे में स्कैल्प पर मुंहासे और रूसी की समस्या होने लगती है। बालों को सप्ताह में दो बार धोएं और धोने के लिए हमेशा माइल्ड शैंपू का प्रयोग करें।
माइक्रो-फाइबर तौलिए का इस्तेमाल
मानसून के दौरान बढ़ती उमस से बाल फ्रिज़ी हो जाते हैं। बालों को धोने के बाद माइक्रो-फाइबर तौलिए का इस्तेमाल करें। इससे बाल कम टूटते हैं। अगर आपके बाल ज़्यादा उलझते हैं, तो इन्हें सीरम की मदद से सुलझाया जा सकता है।
जाने वो 5 कारण जिसकी वजह से झड़ते है आपके बाल
हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम करें
बरसात के मौसम में स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इतेमाल कम करना चाहिए क्यों की मौनसून के दौरान इन का इतेमाल आपके बालों को और नुकसान पंहुचा सकता है क्यों की इन में बहुत सारे केमिकल होते है जिससे आपके बाल रूखे और बेजान हो जाएंगे।
बालों को धोने के बाद इन्हें सुखाना
बारिश के मौसम में हमेशा नमी रहती है। ऐसे में बाल चिपचिपे हो जाते हैं। बालों को धोने के बाद इन्हें सुखाना भी उतना ही जरूरी है। इसके लिए एक नरम तौलिए का उपयोग करें। बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें। ऐसी किसी भी चीज का इस्तेमाल न करें, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। यदि आपको अपने बालों को बांधने में विशेष रूप से मुश्किल हो रही है, तो एक हल्के सीरम का उपयोग करें।
पाना है डैंड्रफ से छुटकारा तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स
केमिकल फ्री शैम्पू का प्रयोग करें
मानसून में बाल बेजान और कमजोर हो जाते हैं। मानसून सीजन में बालों में किसी भी किस्म का हेयर जेल और कंडीशनर लगाने से बचना चाहिए। इस समय बालों में केमिकल फ्री शैम्पू या मेहंदी लगाना बहुत अच्छा रहता है। इससे सिर की त्वचा से अतिरिक्त तेल निकल जाता है जिस की वजह से त्वचा साफ हो जाती है।
छोटे बालो के लिए ये है बेस्ट हेयरस्टाइल