टिक-टॉक’ एक सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन है जिसके चर्चे किसी एक देश में ही नही बल्कि सारे देशो में जोरो शोरो से है । ‘बाइट डान्स’ कंपनी जिसने चीन में सितंबर, 2016 में ‘टिक-टॉक’ लॉन्च किया था । साल 2018 में ‘टिक-टॉक’ की लोकप्रियता बहुत तेज़ी से बढ़ी और अक्टूबर 2018 में ये अमरीका में सबसे ज़्यादा डाउनलोड कि जाने वाली ऐप बन गई, इसी के साथ टिक-टॉक भारत में भी सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाली ऐप है । टिक-टॉक’ के जरिए स्मार्टफ़ोन यूज़र छोटे-छोटे वीडियो (15 सेकेंड तक के) बनाकर शेयर करते हैं ।
बड़ी गलती के बाद कलर्स चैनल बना हंसी का पात्र
ज़िंदगी को दे एक नया रंग
टिक-टॉक के साथ आपकी ज़िंदगी और मज़ेदार हो जाती है. आप ज़िंदगी का हर पल जीते हैं और हर वक़्त कुछ नया तलाशते हैं , कुछ नया करने की सोचते है । अपनी वीडियो को स्पेशल इफ़ेक्ट फ़िल्टर, ब्यूटी इफ़ेक्ट, मज़ेदार इमोजी स्टिकर और म्यूज़िक के साथ एक नया रंग दे सकते हैं।
@krishhhhnnalast slomo for 2019..? #Slomo♬ MUQABLA – YASH NARVEKAR,PARAMPARA THAKUR
भारत में टिक-टॉक की लोकप्रियता
भारत में इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाज़ा इससे ही लगाया जा सकता है कि टिक-टॉक डाउनलोड का आंकड़ा 100 मिलियन के ज़्यादा हो गया हैं । साथ ही हर महीने लगभग 20 मिलियन से भी ज्यादा भारतीय इसका इस्तेमाल करते हैं । और 8 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने गूगल प्ले स्टोर पर इसपर रिव्यू लिखा है ।
@riyaz.14When deepikapadukone gives you a rose?❤️ #deepikapadukone #riyaz #laalishq #duetwithriyaz♬ original sound – Riyaz
दिलचस्प बात ये है कि ‘टिक-टॉक’ का इस्तेमाल हर उम्र के लोग कर रहे है फिर वो क्या छोटे और क्या बड़े सभी पर इसका जादु सिर चढ़कर बोल रहा है ।
खुशहाल जीवन में चार चांद लगाती है लव मैरिज
पैसे कमाने का रास्ता
टिक-टॉक पर लोगों को हायर भी किया जाता है जिन्हें कॉमेडी करनी आती हो, गाना गाने या डांस करने जैसी स्किल हों, इन्हें रोज़ाना कुछ वीडियो डालने होते हैं और इसके बदले उन्हें कुछ पैसे मिलते हैं साथ ही अगर कोई किसी शैंपू की बॉटल दिखाता है या किसी ब्रैंड का प्रमोशन करने पर दोनों की कमाई होती है इसी के साथ अगर यूज़र की कमाई की बात करें तो ये व्यूज़, लाइक, कमेंट और शेयर को देखते हुए तय की जाती है ।
पॉपुलर होने का आसान तरीका
टिक-टॉक पर पॉपुलर क्रिएटर वाले अकाउंट पर पॉपुलर क्रिएटर’ लिखा दिखाई देता हैं अकाउंट देखने से ये भी पता चलता है कि यूजर को कितने ‘दिल मिले हैं , यानी अब तक कितने लोगों ने उसके वीडियो पसंद किए हैं ।
@sameeksha_sudSabhal kar lena plz.. vishalpandey_21 I really care for you yaar.. ❤️? #teentigada #samkesitare♬ original sound – Parul
टिक-टॉक की कुछ और बाते
अपना टिक-टॉक अकाउंट डिलीट करने के लिए करनी पड़ती है टिक-टॉक से रिक्वेस्ट ।
मेसेज करके किसी को भी गुमराह करने का आसान तरीका ।
इसे 13 साल से ज़्यादा उम्र के लोग ही इस्तेमाल कर सकते हैं ।
कई टिक-टॉक अकाउंट अडल्ट कॉन्टेंट से भरे पड़े हैं और चूंकि इनमें कोई फ़िल्टर नहीं है, हर टिक-टॉक यूज़र इन्हें देख सकता है, यहां तक कि बच्चे भी ।
इसमें सिर्फ़ दो प्राइवेसी सेटिंग की जा सकती है- ‘पब्लिक’ और ‘ओनली मी ।