कोरोना के चलते बाहर जाना मुश्किल है ऐसे में अगर आप अपने बालो की केयर को लेकर परेशान है की उनको सुंदर और मजबुत कैसे बनाया जाए तो ज्यादा परेशान ना हो क्योकि आज हम आपको बताने वाले है की आप घर पर रहकर प्याज से कैसे अपने बालो की चमक बरकरार रखती है साथ ही उन्हे सिल्की और घने बना सकती है।
कम उम्र में सफेद बाल कर रहे है आपको परेशान पर ये 5 तरीके कर सकते है आपकी मदद
इंफेक्शन से बचाव
इंफेक्शन प्याज के रस में ऐंटी बैक्टिटीरियल पाया जाता है जो कि बालों से डैंड्रफ को कम करता हैं। बालों का झड़ने का एक बड़ा कारण रुसी भी होती हैं। रुसी खत्म होने के बाद बाल सिल्की हो जाते हैं।
सल्फर के फायदे
सल्फर प्याज के रस में सल्फर पाया जाता हैं। सल्फर बालों को लंबा और घना करने में मदद करता हैं। प्याज के रस का नियमित इस्तेमाल करने से बाल घने और लंबे हो जाएंगे।
एलोपेसिया जैसी समस्या से बचाव
प्याज का रस आपके स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर बालों को बढ़ने में मदद करता है यह स्कैल्प और बालों से संबंधित परेशानियों को दूर करता है और एलोपेसिया जैसी समस्या से बचाव करता है ।
लॉकडाउन के चलते खूबसूरत बालों के लिए घर पर ही अपनाएं ये 5 बेसिक टिप्स एंड ट्रिक्स
केराटिन को करता है मजबूत
केराटिन बालों का प्रोटीन है अगर यह मजबूत होगा तो बाल खुद ही मजबूत होंगे। प्याज केराटिन की ग्रोथ को बढ़ाता है और उन्हें पोषण देता है। जिससे आपके बाल खुद ही मजबूत हो जाते है।
मुलायम बनाने में मदद
प्याज का रस बालों को बढ़ाता है और मजबूती देता है साथ ही मुलायम बनाने में मदद करता है।